फतेहपुर : जिले में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. अपनी शादी की खुशी में दूल्हे ने जमकर शराब पी ली. दूल्हा नशे में इतना धुत हुआ कि जब बारात दुल्हन के दरवाजे पर पहुंची तो नाचते-नाचते बेहोश हो गया. इसके बाद दूल्हे को उठाने के लिए लोगों ने तमाम प्रयास किए. पानी भी डाला लेकिन वह अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो सका. दूल्हा रजाई ओढ़कर सो गया. फिर उसकी आंख सुबह ही खुली. इधर दूल्हे की इस हरकत पर दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया. बाद में दोनों पक्षों ने आपस में सुलह समझौता कर लिया. इससे पहले कुछ देर तक दोनों ओर से तनातनी भी रही.
मामला फतेहपुर के थरियांव थाना क्षेत्र का है. बताते हैं कि गाजीपुर इलाके के 30 वर्षीय युवक की शादी थरियांव थाना क्षेत्र में तय हुई थी. एक जनवरी को बारात आनी थी. दोनों पक्षों ने इसकी तैयारी कर रखी थी. एक जनवरी गुरुवार को दूल्हा सजधज कर गांव से बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा. तब तक रात के 8 बज चुके थे. दुल्हन पत्र ने बारात पहुंचने पर धूमधाम से स्वागत सत्कार किया. इस दौरान दूल्हा पक्ष के लोग डीजे पर डांस करने लगे. इसी बीच सबने शराब पीनी शुरू कर दी. बताते हैं कि कई लोग पहले से शराब पीकर बारात में पहुंचे थे. दूल्हा ने भी अपने दोस्तों के साथ जमकर शराब पी ली. इसके बाद डांस कर रहे युवकों में वह भी शामिल हो गया.
बारात जब दुल्हन के दरवाजे पर पहुंची तो दूल्हा नशे में धुत हो चुका था. यहां नाचते-नाचते वह गिर पड़ा. इसके बाद बारात में शामिल लोगों ने उसे होश में लाने के लिए तमाम प्रयास किए, लेकिन दूल्हा बेसुध ही पड़ा रहा. जब कोई उपाय नहीं सूझा तो दूल्हे पर पानी डाला गया, मगर यह तरकीब भी काम नहीं आई. दूल्हा को एक चारपाई पर लिटाया गया. जहां वह रजाई ओढ़कर सो गया. दूल्हे के होश न आने पर दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया. इसके बाद लड़की पक्ष ने शादी तोड़ दी और दिए गए रुपये और सामान वापस मांगे. दोनों पक्षों में विवाद की नौबत आ गई. बाद में किसी तरह दोनों पक्ष समझौते पर राजी पुहए. सुबह भी दूल्हे की आंख नहीं खुली. इसके बाद लोगों ने उसे उठाया तो वह परिजनों के साथ घर लौट गया.
यह भी पढ़ें : डांस करने में हुआ विवाद, बारात के साथ घर लौट गया दूल्हा, पुलिस वापस मंडप में ले आई