कोटा. जिले के रामगंजमंडी क्षेत्र के सातलखेड़ी में करंट की चपेट में आने से दूल्हे के भाई की मौत होने का मामला सामने आया है. घटना के दौरान बारात निकलने की तैयारी थी. दरवाजे पर बैंड बाजे बज रहे थे, तभी अचानक दूल्हे का भाई करंट की चपेट में आ गया. आनन-फानन में उसे सुकेत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. वहीं, परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की कार्रवाई जारी है.
सुकेत थाना के हेड कांस्टेबल सुभाष कुमार ने बताया कि घटना सातलखेड़ी के वार्ड नंबर 16 के खान इलाके के चारणा मोहल्ले की है. हादसा रविवार को दोपहर 12 बजे के आसपास हुआ, जिसमें सतवीर सिंह (35) पुत्र रामकरण बैरवा की मौत हो गई. वहीं, मृतक के भाई रवि कुमार की बारात निकलने वाली थी, तभी ये हादसा पेश आया. उन्होंने बताया कि बारात सातलखेड़ी गांव के नजदीक जानी थी, लेकिन हादसे के कारण पूरे परिवार में मातम छा गया.
इसे भी पढ़ें - मातम में बदली खुशियां : शादी में जा रहे 3 दोस्तों की बाइक सड़क पर फिसली...एक की मौत, 2 की हालत गंभीर
टेंट में लाइट के लिए लगी विद्युत केबल से फैला करंट : हेड कांस्टेबल सुभाष कुमार ने बताया कि मृतक के भाई रवि की शादी थी और घर पर टेंट लगा था. साथ ही टेंट में लाइटिंग के लिए जगह-जगह विद्युत केबल लगाए गए थे, लेकिन तार कटे होने से पूरे टेंट में करंट फैल गया और इसकी जद में आने से दूल्हे के भाई की मौत हो गई.