जमुई: बिहार के जमुई जिले में अभी एक दिन पहले ही पुलिस और प्रशासन ने मिलकर बाल विवाह को रूकवाया था. लेकिन इस घटना का असर जिले के खैरा थाना क्षेत्र में नहीं दिखा और ग्रामीणों ने एक नाबालिक लड़के की युवती से पकड़ौआ शादी करा दी.
नाबालिग लड़के को किया अगवा: दरअसल, जिले के खैरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़के को पकड़कर उसका विवाह करवा दिया गया. इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की गई. वहीं, अब जबरन शादी का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है. उक्त वीडियो में देखा जा रहा है कि कुछ लोग एक नाबालिग लड़के से युवती के मांग में सिंदूर भरवा रहे है. इस दौरान जब लड़का इंकार करता है तो उसके साथ मारपीट भी की जा रही है.
थाने में दिया गया आवेदन: बताया जा रहा कि गांव के एक व्यक्ति ने तीन अन्य लोगों के सहयोग से पहले नाबालिग लड़के का अपहरण किया. फिर जबरन उसकी शादी करा दी. घटना को लेकर नाबालिग लड़के के परिजनों ने खैरा थाने में आवेदन दिया है. दूसरे तरफ लड़की पक्ष के तरफ से भी आवेदन दिया गया है.
जबरन शादी का वीडियो वायरल: लड़के पक्ष की ओर से दिए गए आवेदन में खैरा थाना क्षेत्र निवासी गनौरी ठाकुर अपने तीन सहयोगियों के साथ घर पर पहुंचा और 15 वर्षीय नाबालिग लड़के को अगवा कर गोपालपुर ले गया. जहां कुड़वाटांड़ निवासी एक युवती के साथ उसकी जबरन शादी करा दी गई. साथ ही मारपीट भी की गई. जबरन शादी का वीडियो भी बना लिया गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है रहा है.
"भगाकर शादी करने के मामले में केस दर्ज हुआ है. दोनों पक्ष की ओर से आवेदन दिया गया है. मामले कR जांच पड़ताल की जा रही है." - शशिभूषण कुमार, खैरा थानाध्यक्ष
इसे भी पढ़े- जमुई में नाबालिग लड़की की होने वाली थी शादी, बारात से पहले पहुंच गई पुलिस - Child Marriage In Jamui