ETV Bharat / state

Delhi: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने किडनैपर को एनकाउंटर में पकड़ा, नाबालिग के अपहरण का किया था प्रयास

-नाबालिग लड़की का अपहरण करने का प्रयास. -शातिर बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार.

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने किडनैपर को एनकाउंटर में पकड़ा
ग्रेटर नोएडा पुलिस ने किडनैपर को एनकाउंटर में पकड़ा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 19, 2024, 9:18 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने एक नाबालिक लड़की के अपहरण के प्रयास को विफल करते हुए आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया. यह घटना शुक्रवार को घटित हुई, जब आरोपी ने युवती को स्कूल जाते समय लिफ्ट देने का बहाना बनाकर पकड़ने की कोशिश की.

लड़की ने बाइक से कूदकर बचाई जान: आरोपी ने लड़की को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठने के लिए मजबूर किया और उसे ले जाने का प्रयास किया. जब लड़की ने बाइक रोकने के लिए कहा, तो आरोपी ने अपनी गति बढ़ा दी और भागने की कोशिश की. इस भयावह स्थिति से बचने के लिए लड़की ने बाइक से कूदने का निर्णय लिया, जिसमें उसे मामूली चोटें आईं, लेकिन उसने अपनी जान बचाने में सफलता पाई.

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी (ETV Bharat)

पुलिस को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर बिसरख पुलिस ने शनिवार को रोजा जलालपुर बॉर्डर के पास वाहन चेकिंग के दौरान आरोपी का पता लगाया. पुलिस ने जब आरोपी की छिपने की जगह की जानकारियों को इकट्ठा किया, तो देखा कि आरोपी एक निर्माणाधीन प्लॉट में छुपा हुआ था.

जब पुलिस ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, तब उसने भागने के लिए फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस को सतर्कता से कार्रवाई करनी पड़ी. एक पुलिसकर्मी की गोली आरोपी के पैर में लगी, जिससे उसे तुरंत स्थानीय नगदी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली-एनसीआर और पंजाब के क्रिमिनल को हथियार बेचने वाला कुख्यात तस्कर गिरफ्तार, छह पिस्टल बरामद

पुलिस ने आरोपी की पहचान गाजियाबाद जिले के मुरादनगर स्थित गांव जलालाबाद निवासी अनुज के रूप में की. अनुज का वर्तमान निवास बिसरख थाना क्षेत्र के पटवाडी गांव में था. पूछताछ में यह भी पता चला कि वह युवती को फुसलाने की कोशिश कर रहा था.

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अब आरोपी के अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटा रही है.

यह भी पढ़ें- नोएडा: सोसायटी की 11वीं मंजिल से गिरकर घरेलू सहायिका की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने एक नाबालिक लड़की के अपहरण के प्रयास को विफल करते हुए आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया. यह घटना शुक्रवार को घटित हुई, जब आरोपी ने युवती को स्कूल जाते समय लिफ्ट देने का बहाना बनाकर पकड़ने की कोशिश की.

लड़की ने बाइक से कूदकर बचाई जान: आरोपी ने लड़की को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठने के लिए मजबूर किया और उसे ले जाने का प्रयास किया. जब लड़की ने बाइक रोकने के लिए कहा, तो आरोपी ने अपनी गति बढ़ा दी और भागने की कोशिश की. इस भयावह स्थिति से बचने के लिए लड़की ने बाइक से कूदने का निर्णय लिया, जिसमें उसे मामूली चोटें आईं, लेकिन उसने अपनी जान बचाने में सफलता पाई.

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी (ETV Bharat)

पुलिस को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर बिसरख पुलिस ने शनिवार को रोजा जलालपुर बॉर्डर के पास वाहन चेकिंग के दौरान आरोपी का पता लगाया. पुलिस ने जब आरोपी की छिपने की जगह की जानकारियों को इकट्ठा किया, तो देखा कि आरोपी एक निर्माणाधीन प्लॉट में छुपा हुआ था.

जब पुलिस ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, तब उसने भागने के लिए फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस को सतर्कता से कार्रवाई करनी पड़ी. एक पुलिसकर्मी की गोली आरोपी के पैर में लगी, जिससे उसे तुरंत स्थानीय नगदी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली-एनसीआर और पंजाब के क्रिमिनल को हथियार बेचने वाला कुख्यात तस्कर गिरफ्तार, छह पिस्टल बरामद

पुलिस ने आरोपी की पहचान गाजियाबाद जिले के मुरादनगर स्थित गांव जलालाबाद निवासी अनुज के रूप में की. अनुज का वर्तमान निवास बिसरख थाना क्षेत्र के पटवाडी गांव में था. पूछताछ में यह भी पता चला कि वह युवती को फुसलाने की कोशिश कर रहा था.

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अब आरोपी के अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटा रही है.

यह भी पढ़ें- नोएडा: सोसायटी की 11वीं मंजिल से गिरकर घरेलू सहायिका की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.