ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: मतगणना स्थल की तैयारियों में जुटा प्रशासन, सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम - Counting Preparations site G noida - COUNTING PREPARATIONS SITE G NOIDA

गौतम बुद्ध नगर में 26 अप्रैल को मतदान होना है. इसके मद्देनजर जिला प्रशासन मतगणना स्थल की तैयारियों को पुख्ता बनाने में जुटा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 11, 2024, 7:18 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध नगर में निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न करने के लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी जुटे हुए हैं. सभी अधिकारी भारतीय निर्वाचन आयोग की गाइडलाइंस के अनुरूप अपनी अपनी तैयारी को अंतिम रूप प्रदान कर रहे हैं. गौतम बुद्ध नगर में द्वितीय चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा. मतदान के बाद सभी ईवीएम को स्ट्रांग रूम में फेस टू फूल मंडी परिसर में रखा जाएगा जहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि 26 अप्रैल को मतदान के बाद सभी ईवीएम मशीनों को फेस टू स्थित फूल मंडी में रखा जाएगा जहां पर स्ट्रांग रूम बनाया गया है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियो ने फूल मंडी का निरीक्षण किया. इसके बाद स्ट्रांग रूम में नंबरिंग, कोडिंग- डिकोडिंग, पोलिंग पार्टी आगमन व रवानगी, डिस्पैच और रिसीविंग के संबंध में सभी तैयारियों का जायजा लिया. फूल मंडी परिसर में जल्द ही सीसीटीवी लगाए जाने का काम जल्द पूरा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार के मंत्रिमंडल से अब तक 8 मंत्री दे चुके हैं इस्तीफा, जानिए कब और क्यों गई कुर्सी

वहीं इस मामले में पुलिस उपायुक्त रामबदन ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना अध्यक्ष एवं चौकी इंचार्ज को निर्देशित किया गया है कि फूल मंडी फेस टू नोएडा में चुनावी कार्यों से पूर्व अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत सभी कानूनी व्यवस्था दुरुस्त कर ली जाए.

वहीं जिला निर्वाचन मजिस्ट्रेट अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गौतम बुद्ध नगर में लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान के दिन 26 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. ताकि व्यवसाय, व्यापार, औद्योगिक, प्रतिष्ठान व ऐसे अन्य प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारियों को मताधिकार का अवसर प्रदान किया जा सके. वहीं इस दिन को साप्ताहिक बंदी के रूप में भी मनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: AAP की बैठक में शामिल हुईं सुनीता केजरीवाल, वरिष्ठ नेताओं को दिया अरविंद केजरीवाल का संदेश

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध नगर में निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न करने के लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी जुटे हुए हैं. सभी अधिकारी भारतीय निर्वाचन आयोग की गाइडलाइंस के अनुरूप अपनी अपनी तैयारी को अंतिम रूप प्रदान कर रहे हैं. गौतम बुद्ध नगर में द्वितीय चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा. मतदान के बाद सभी ईवीएम को स्ट्रांग रूम में फेस टू फूल मंडी परिसर में रखा जाएगा जहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि 26 अप्रैल को मतदान के बाद सभी ईवीएम मशीनों को फेस टू स्थित फूल मंडी में रखा जाएगा जहां पर स्ट्रांग रूम बनाया गया है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियो ने फूल मंडी का निरीक्षण किया. इसके बाद स्ट्रांग रूम में नंबरिंग, कोडिंग- डिकोडिंग, पोलिंग पार्टी आगमन व रवानगी, डिस्पैच और रिसीविंग के संबंध में सभी तैयारियों का जायजा लिया. फूल मंडी परिसर में जल्द ही सीसीटीवी लगाए जाने का काम जल्द पूरा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार के मंत्रिमंडल से अब तक 8 मंत्री दे चुके हैं इस्तीफा, जानिए कब और क्यों गई कुर्सी

वहीं इस मामले में पुलिस उपायुक्त रामबदन ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना अध्यक्ष एवं चौकी इंचार्ज को निर्देशित किया गया है कि फूल मंडी फेस टू नोएडा में चुनावी कार्यों से पूर्व अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत सभी कानूनी व्यवस्था दुरुस्त कर ली जाए.

वहीं जिला निर्वाचन मजिस्ट्रेट अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गौतम बुद्ध नगर में लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान के दिन 26 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. ताकि व्यवसाय, व्यापार, औद्योगिक, प्रतिष्ठान व ऐसे अन्य प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारियों को मताधिकार का अवसर प्रदान किया जा सके. वहीं इस दिन को साप्ताहिक बंदी के रूप में भी मनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: AAP की बैठक में शामिल हुईं सुनीता केजरीवाल, वरिष्ठ नेताओं को दिया अरविंद केजरीवाल का संदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.