ETV Bharat / state

सिंगापुर में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर, विरासत व संस्कृति पर देंगी प्रजेटेंशन - World Cities Summit in Singapore - WORLD CITIES SUMMIT IN SINGAPORE

जयपुर के लिए गर्व की खबर है. जयपुर ग्रेटर निगम की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर सिंगापुर में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. वे वहां वर्ल्ड सिटीज समिट 2024 में भारत की तरफ से शामिल होंगी.

World Cities Summit in Singapore
सिंगापुर में वर्ल्ड सिटीज समिट में भारत का प्रतिनिधित्व करने पहुंची ग्रेटर निगम मेयर (photo etv bharat jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 1, 2024, 1:46 PM IST

जयपुर.सिंगापुर में आयोजित होने जा रहे वर्ल्ड सिटीज समिट 2024 में ग्रेटर जयपुर की मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर भारत का प्रतिनिधित्व करने पहुंची हैं. दो जून से 4 जून के बीच तीन दिवसीय इस सम्मेलन में अलग-अलग देशों के मंत्री, मेयर और वक्ता शामिल होंगे. इस समिट में शहरी विकास, स्मार्ट सिटी मिशन, नवाचारों, विरासत, संस्कृति पर विभिन्न कार्यशालाओं में जयपुर में मेयर प्रजेंटेशन पेश करेंगी.

वर्ल्ड सिटीज समिट (WCS) 2024 का 9वां संस्करण इस बार सिंगापुर में होने जा रहा है. इसमें विश्व के 250 से भी अधिक शहरों के महापौर, उद्योगपति, अन्तरराष्ट्रीय संस्थाएं भाग लेती रही हैं. इस समिट की थीम 'Liveable and Sustainable cities : Rejuvenate, Reinvent, Reinagine' रखी गई है. इसके तहत वैश्विक मंच पर विषय-विशेषज्ञ अपनी बात रखेंगे.

इस समिट में कतर, मस्कट, मलेशिया, केन्या, सिंगापुर, जर्काता, कैनबरा, फिलिपिन्स, बैकॉक, संघाई, साउथ अफ्रीका, भूटान सहित विभिन्न देशों के महापौर, सीईओ प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. वहीं भारत का प्रतिनिधित्व नगर निगम ग्रेटर महापौर डाॅ. सौम्या गुर्जर करेंगी.

पढ़ें: मेयर सौम्या गुर्जर : बिन बुलाए शादी में बनीं मेहमान, स्कूल में हुई थी पिटाई ? भागवत गीता से मिलती है प्रेरणा

वे समिट में हिस्सा लेने के लिए सिंगापुर पहुंची है. महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने बताया कि ये सौभाग्य की बात है कि भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ है. ये सम्मेलन हर 2 साल के अन्तराल में आयोजित होता है. इसमें भविष्य में शहरी क्षेत्रों में जीवन को बेहतर बनाने पर विचार-विमर्श किया जाता है. इसमें विभिन्न वर्कशॉप में शहरी विकास, स्मार्ट सिटी मिशन, नवाचारों के साथ-साथ भारत की विरासत, संस्कृति पर प्रजेटेंशन देंगी.

बता दें कि महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर इससे पहले अहमदाबाद (गुजरात) में आयोजित हुए मेयर शिखर सम्मेलन U20 में भी प्रतिनिधित्व कर चुकी है. इसमें G20 देशों के शहर शामिल हुए थे. उस सम्मेलन में सतत विकास के वैश्विक एजेंडे को आगे बढ़ाने में शहरों की भूमिका पर जोर दिया गया था.

जयपुर.सिंगापुर में आयोजित होने जा रहे वर्ल्ड सिटीज समिट 2024 में ग्रेटर जयपुर की मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर भारत का प्रतिनिधित्व करने पहुंची हैं. दो जून से 4 जून के बीच तीन दिवसीय इस सम्मेलन में अलग-अलग देशों के मंत्री, मेयर और वक्ता शामिल होंगे. इस समिट में शहरी विकास, स्मार्ट सिटी मिशन, नवाचारों, विरासत, संस्कृति पर विभिन्न कार्यशालाओं में जयपुर में मेयर प्रजेंटेशन पेश करेंगी.

वर्ल्ड सिटीज समिट (WCS) 2024 का 9वां संस्करण इस बार सिंगापुर में होने जा रहा है. इसमें विश्व के 250 से भी अधिक शहरों के महापौर, उद्योगपति, अन्तरराष्ट्रीय संस्थाएं भाग लेती रही हैं. इस समिट की थीम 'Liveable and Sustainable cities : Rejuvenate, Reinvent, Reinagine' रखी गई है. इसके तहत वैश्विक मंच पर विषय-विशेषज्ञ अपनी बात रखेंगे.

इस समिट में कतर, मस्कट, मलेशिया, केन्या, सिंगापुर, जर्काता, कैनबरा, फिलिपिन्स, बैकॉक, संघाई, साउथ अफ्रीका, भूटान सहित विभिन्न देशों के महापौर, सीईओ प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. वहीं भारत का प्रतिनिधित्व नगर निगम ग्रेटर महापौर डाॅ. सौम्या गुर्जर करेंगी.

पढ़ें: मेयर सौम्या गुर्जर : बिन बुलाए शादी में बनीं मेहमान, स्कूल में हुई थी पिटाई ? भागवत गीता से मिलती है प्रेरणा

वे समिट में हिस्सा लेने के लिए सिंगापुर पहुंची है. महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने बताया कि ये सौभाग्य की बात है कि भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ है. ये सम्मेलन हर 2 साल के अन्तराल में आयोजित होता है. इसमें भविष्य में शहरी क्षेत्रों में जीवन को बेहतर बनाने पर विचार-विमर्श किया जाता है. इसमें विभिन्न वर्कशॉप में शहरी विकास, स्मार्ट सिटी मिशन, नवाचारों के साथ-साथ भारत की विरासत, संस्कृति पर प्रजेटेंशन देंगी.

बता दें कि महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर इससे पहले अहमदाबाद (गुजरात) में आयोजित हुए मेयर शिखर सम्मेलन U20 में भी प्रतिनिधित्व कर चुकी है. इसमें G20 देशों के शहर शामिल हुए थे. उस सम्मेलन में सतत विकास के वैश्विक एजेंडे को आगे बढ़ाने में शहरों की भूमिका पर जोर दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.