ETV Bharat / state

लखनऊ में पत्नी को ससुराल छोड़ने आए ग्राफिक डिजाइनर की चाकू से गोदकर हत्या - Graphic designer murder - GRAPHIC DESIGNER MURDER

लखनऊ में पत्नी को मायके छोड़ने गए ग्राफिक डिजाइनर को बीच बाजार में कुछ दबंगो ने चाकू घोंपकर घायल कर मौत के घाट उतार दिया. यह घटना बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज को खंगाल आरोपियो की पहचान कर रही है.

Etv Bharat
ग्राफिक डिजाइनर की चाकुओं से गोदकर हत्या (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 12, 2024, 12:26 PM IST

लखनऊ: राजधानी के बाजारखाला क्षेत्र के भदेवां स्थित अयूबी मस्जिद के पास शनिवार देर रात अपनी पत्नी को मायके छोड़ने गए ग्राफिक डिजाइनर की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई. हमलावरों ने युवा डिजाइनर को घेरकर सीने और पीठ पर ताबड़तोड़ करीब एक दर्जन वार किए. खून से लथपथ युवक के गिर जाने के बाद भी सीने पर चढ़ कर हमलावर चाकू से उसपर वार करते रहे. सूचना मिलने पर पहुंची बाजारखाला पुलिस ने युवक को केजीएमयू ट्रामा सेंटर पहुंचाया. जहां, डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. बाजारखाला कोतवाली में डिजाइनर के बड़े भाई ने दो चाचा और तीन चचेरे भाइयों पर सम्पत्ति विवाद में हत्या करने का शक जताते हुए तहरीर दी है.

पूरा मामला लखनऊ के बाजार खाला थाना क्षेत्र के भदेवा की है. यहां 25 साल से जैद अंसारी पर कुछ बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आरोपी वारदात को अंजाम देकर वहां से भाग निकले. उधर, घायल जैद मदद के लिए चीखता रहा. आस-पास के लोगों ने उसकी मदद की. उसे ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया. साथ ही पुलिस को भी हादसे की सूचना दी.पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. उसमें आरोपी, जैद को बेरहमी से चाकू मारते दिखे हैं. हालांकि, अभी पता नहीं चल पाया है, कि बदमाश कौन हैं और क्यों उन्होंने जैद की हत्या की है. पुलिस इसकी तफ्तीश कर रही है. हादसे के वक्त घटनास्थल पर मौजूद लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़े-क्या है 5 हत्याओं के पीछे की कहानी, पुलिस की थ्यौरी से कितने अलग हैं रिश्तेदारों के आरोप, पढ़िए डिटेल - Sitapur Murder

वहीं, घटना की सूचना जैद के परिवार को भी दे दी गई है. जिसके बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार ने बताया, कि जैद अपने ससुराल आया था. यहीं पर उसका पुश्तैनी मकान भी है. वह ससुराल से बाजार जाने की बात कहकर घर से निकला था. तभी बदमाशों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें उसकी मौत हो गई.

इंस्पेक्टर सन्तोष कुमार ने बताया, कि शुरुआती जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है. लेकिन अभी इसकी जांच की जा रही है. शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. युवक के सीने और पीठ पर 12 वार किए गए हैं. मामले में परिवार वालों के भी बयान लिये जा रहे हैं. साथ ही उन लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, जो उस वक्त वहां मौजूद थे. जब यह घटना घटी. जैद के मोबाइल को भी जांच के लिए भिजवा दिया गया है. उसकी कॉल डिटेल को खंगाला जाएगा.

यह भी पढ़े-महिला व बच्ची के शव फेंकने वाले 2 युवक और एक महिला गिरफ्तार, हैरान देगी हत्या की कहानी - Woman And Girl Murdered In Unnao

लखनऊ: राजधानी के बाजारखाला क्षेत्र के भदेवां स्थित अयूबी मस्जिद के पास शनिवार देर रात अपनी पत्नी को मायके छोड़ने गए ग्राफिक डिजाइनर की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई. हमलावरों ने युवा डिजाइनर को घेरकर सीने और पीठ पर ताबड़तोड़ करीब एक दर्जन वार किए. खून से लथपथ युवक के गिर जाने के बाद भी सीने पर चढ़ कर हमलावर चाकू से उसपर वार करते रहे. सूचना मिलने पर पहुंची बाजारखाला पुलिस ने युवक को केजीएमयू ट्रामा सेंटर पहुंचाया. जहां, डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. बाजारखाला कोतवाली में डिजाइनर के बड़े भाई ने दो चाचा और तीन चचेरे भाइयों पर सम्पत्ति विवाद में हत्या करने का शक जताते हुए तहरीर दी है.

पूरा मामला लखनऊ के बाजार खाला थाना क्षेत्र के भदेवा की है. यहां 25 साल से जैद अंसारी पर कुछ बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आरोपी वारदात को अंजाम देकर वहां से भाग निकले. उधर, घायल जैद मदद के लिए चीखता रहा. आस-पास के लोगों ने उसकी मदद की. उसे ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया. साथ ही पुलिस को भी हादसे की सूचना दी.पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. उसमें आरोपी, जैद को बेरहमी से चाकू मारते दिखे हैं. हालांकि, अभी पता नहीं चल पाया है, कि बदमाश कौन हैं और क्यों उन्होंने जैद की हत्या की है. पुलिस इसकी तफ्तीश कर रही है. हादसे के वक्त घटनास्थल पर मौजूद लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़े-क्या है 5 हत्याओं के पीछे की कहानी, पुलिस की थ्यौरी से कितने अलग हैं रिश्तेदारों के आरोप, पढ़िए डिटेल - Sitapur Murder

वहीं, घटना की सूचना जैद के परिवार को भी दे दी गई है. जिसके बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार ने बताया, कि जैद अपने ससुराल आया था. यहीं पर उसका पुश्तैनी मकान भी है. वह ससुराल से बाजार जाने की बात कहकर घर से निकला था. तभी बदमाशों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें उसकी मौत हो गई.

इंस्पेक्टर सन्तोष कुमार ने बताया, कि शुरुआती जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है. लेकिन अभी इसकी जांच की जा रही है. शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. युवक के सीने और पीठ पर 12 वार किए गए हैं. मामले में परिवार वालों के भी बयान लिये जा रहे हैं. साथ ही उन लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, जो उस वक्त वहां मौजूद थे. जब यह घटना घटी. जैद के मोबाइल को भी जांच के लिए भिजवा दिया गया है. उसकी कॉल डिटेल को खंगाला जाएगा.

यह भी पढ़े-महिला व बच्ची के शव फेंकने वाले 2 युवक और एक महिला गिरफ्तार, हैरान देगी हत्या की कहानी - Woman And Girl Murdered In Unnao

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.