ETV Bharat / state

जशपुर में दादा ने पोती की ली जान, बेटे के दूसरे समाज की लड़की से शादी करने से था नाराज - Grandfather kills granddaughter - GRANDFATHER KILLS GRANDDAUGHTER

Grandfather Kills Granddaughter In Jashpur जशपुर की कुनकुरी पुलिस ने 5 साल की मासूम की हत्या करने वाले दादा को गिरफ्तार कर लिया. बच्ची का कसूर सिर्फ इतना था कि उसके पिता ने दूसरे समाज की लड़की से शादी की थी.

GRANDFATHER KILLS GRANDDAUGHTER
जशपुर में दादा ने पोती की हत्या की
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 30, 2024, 11:52 AM IST

जशपुर: 28 मार्च को अपने ही पिता के खिलाफ एक बेटे ने कुनकुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई. बेटे ने आरोप लगाया कि उसके पिता ने उसकी मासूम बच्ची को डैम में धकेल दिया, जिससे उसकी बेटी की मौत हो गई.

बेटे ने पिता पर क्यों लगाया अपनी बच्ची की हत्या का आरोप: पिता रंथुराम पर आरोप लगाने वाले सुरेश राम ने साल 2016 में दूसरे समाज की लड़की से शादी की. तब से दोनों पति पत्नी के रूप में रह रहे हैं. उनके दामपत्य जीवन में दो बच्ची हुई. लेकिन सुरेश राम के पिता को ये शादी पसंद नहीं थी. दूसरे समाज की लड़की को पत्नी बनाकर रखे हो कहकर उसके पिता रंथुराम हमेशा अपने बेटे सुरेश राम से लड़ाई झगड़ा किया करते थे. जिससे परेशान होकर सुरेश राम अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर मुंबई चला गया और वहीं मेहनत मजदूरी कर रहने लगा.

सुरेश राम की बड़ी बेटी की उम्र 5 साल होने पर बच्ची को स्कूल में एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यमेंट्स बनवाने वह पत्नी और बच्चों के साथ 13 मार्च को अपने गांव कदमकछार पहुंचा. इसके बाद पिता रंथू राम फिर से उनसे विवाद करने लगा. 26 मार्च को बेटे से विवाद किया, इस दौरान उनके बीच झगड़ा और मारपीट भी हुई. इसके दूसरे दिन 27 मार्च को भी आरोपी अपने बेटे सुरेश राम और बहू से मारपीट करने लगा. जिसके बाद बेटे ने घर छोड़ दिया और अपने दोस्त सुनील राम के घर दुलदुला में जाकर रुक गया. इस दौरान पत्नी और बच्चे कदमकछार में आरोपी के घर में ही थे.

दादा ने पोती को डैम में धकेला: 28 मार्च की सुबह करीब 8 बजे सुरेश राम की बड़ी बेटी घर के पास नहाने स्टॉप डैम गई थी. तभी आरोपी दादा रंथु राम वहां पहुंचा और पोती को डेम के गहरे पानी में धकेल दिया जिससे पानी में डूबने से बच्ची की मौत हो गई.

कदमकछार गांव में दादा ने अपनी ही सगी नाबालिग पोती को डैम में धकेल दिया. जिससे डूबने से बच्ची की मौत हो गई. बच्ची के पिता सुरेश राम ने अपने ही पिता रंथुराम के खिलाफ लिखित शिकायत कुनकुरी थाने दी. सुरेश राम के दूसरे कास्ट की लड़की से शादी करने को लेकर विवाद था. इसी विवाद के कारण आरोपी दादा ने इनसे हुई बच्ची को पानी में धकेल कर हत्या कर दी. आरोपी दादा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है.- शशि मोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक, जशपुर

पिता के खिलाफ बेटे की शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से लिया और मामले की जांच शुरू की. आरोपी दादा रंथु राम के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की. पूछताछ में आरोपी दादा ने खुलासा किया कि वह बेटे की पत्नी और उनके बच्चों से नफरत करता था. इस कारण उसने बच्ची को पानी में धकेल दिया. पुलिस ने आरोपी रंथु राम को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.

एमसीबी में जमीन के लिए भतीजा बना चाचा के खून का प्यासा, पत्नी के साथ मिलकर किया मर्डर - Nephew killed uncle in Manendragarh
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में एनएच किनारे तेंदुआ, बछड़े का शिकार कर पेड़ पर चढ़ा - Leopard seen on NH in Manendragarh
बीजापुर मुठभेड़ पर नक्सलियों के दावे को छत्तीसगढ़ पुलिस ने किया खारिज - Bijapur encounter



जशपुर: 28 मार्च को अपने ही पिता के खिलाफ एक बेटे ने कुनकुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई. बेटे ने आरोप लगाया कि उसके पिता ने उसकी मासूम बच्ची को डैम में धकेल दिया, जिससे उसकी बेटी की मौत हो गई.

बेटे ने पिता पर क्यों लगाया अपनी बच्ची की हत्या का आरोप: पिता रंथुराम पर आरोप लगाने वाले सुरेश राम ने साल 2016 में दूसरे समाज की लड़की से शादी की. तब से दोनों पति पत्नी के रूप में रह रहे हैं. उनके दामपत्य जीवन में दो बच्ची हुई. लेकिन सुरेश राम के पिता को ये शादी पसंद नहीं थी. दूसरे समाज की लड़की को पत्नी बनाकर रखे हो कहकर उसके पिता रंथुराम हमेशा अपने बेटे सुरेश राम से लड़ाई झगड़ा किया करते थे. जिससे परेशान होकर सुरेश राम अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर मुंबई चला गया और वहीं मेहनत मजदूरी कर रहने लगा.

सुरेश राम की बड़ी बेटी की उम्र 5 साल होने पर बच्ची को स्कूल में एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यमेंट्स बनवाने वह पत्नी और बच्चों के साथ 13 मार्च को अपने गांव कदमकछार पहुंचा. इसके बाद पिता रंथू राम फिर से उनसे विवाद करने लगा. 26 मार्च को बेटे से विवाद किया, इस दौरान उनके बीच झगड़ा और मारपीट भी हुई. इसके दूसरे दिन 27 मार्च को भी आरोपी अपने बेटे सुरेश राम और बहू से मारपीट करने लगा. जिसके बाद बेटे ने घर छोड़ दिया और अपने दोस्त सुनील राम के घर दुलदुला में जाकर रुक गया. इस दौरान पत्नी और बच्चे कदमकछार में आरोपी के घर में ही थे.

दादा ने पोती को डैम में धकेला: 28 मार्च की सुबह करीब 8 बजे सुरेश राम की बड़ी बेटी घर के पास नहाने स्टॉप डैम गई थी. तभी आरोपी दादा रंथु राम वहां पहुंचा और पोती को डेम के गहरे पानी में धकेल दिया जिससे पानी में डूबने से बच्ची की मौत हो गई.

कदमकछार गांव में दादा ने अपनी ही सगी नाबालिग पोती को डैम में धकेल दिया. जिससे डूबने से बच्ची की मौत हो गई. बच्ची के पिता सुरेश राम ने अपने ही पिता रंथुराम के खिलाफ लिखित शिकायत कुनकुरी थाने दी. सुरेश राम के दूसरे कास्ट की लड़की से शादी करने को लेकर विवाद था. इसी विवाद के कारण आरोपी दादा ने इनसे हुई बच्ची को पानी में धकेल कर हत्या कर दी. आरोपी दादा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है.- शशि मोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक, जशपुर

पिता के खिलाफ बेटे की शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से लिया और मामले की जांच शुरू की. आरोपी दादा रंथु राम के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की. पूछताछ में आरोपी दादा ने खुलासा किया कि वह बेटे की पत्नी और उनके बच्चों से नफरत करता था. इस कारण उसने बच्ची को पानी में धकेल दिया. पुलिस ने आरोपी रंथु राम को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.

एमसीबी में जमीन के लिए भतीजा बना चाचा के खून का प्यासा, पत्नी के साथ मिलकर किया मर्डर - Nephew killed uncle in Manendragarh
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में एनएच किनारे तेंदुआ, बछड़े का शिकार कर पेड़ पर चढ़ा - Leopard seen on NH in Manendragarh
बीजापुर मुठभेड़ पर नक्सलियों के दावे को छत्तीसगढ़ पुलिस ने किया खारिज - Bijapur encounter



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.