भिलाई : पूरे देश में रामनवमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया. भिलाई में श्रीराम जन्मोत्सव समिति ने रामनवमी के दिन भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया. रामनवमी के दिन हुए इस आयोजन के दौरान पूरी इस्पात नगरी भगवामय हो गई.चारों ओर सिर्फ रामनामी भगवा ध्वज दिखाई दे रहा था.इस दौरान विशेष झांकी का भी आयोजन किया गया.
हजारों श्रद्धालुओं ने किया हनुमान चालीसा का पाठ : कार्यक्रम के दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया.जो विशेष आकर्षण का केंद्र रहा.इस दौरान अलग-अलग जगहों से निकली झांकियां पावर हाउस सभा स्थल तक पहुंची.जहां पर रामभक्तों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में रामभक्त शामिल हुए. वहीं भिलाई के हर घर से इकट्ठा किए गए अन्न से तैयार महाप्रसाद को भक्तों के बीच बांटा गया.
रामनवमी लेकर आया खुशियां : कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने इस दौरान कहा कि इस्पात नगरी को राममय बनाने में श्रीराम जन्मोत्सव समिति की महत्वपूर्ण भूमिका है. इस वर्ष यह अवसर आज एक नई खुशियां लेकर आया है जहां पूरे छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश और दुनिया में ये श्रीरामनवमी का अवसर अद्भुत अवसर लेकर आया है. जब 500 साल के बाद अयोध्या में भगवान श्रीरामचंद्र अपने धाम में विराजे हैं और हम सभी उनका जन्मोत्सव मना रहे हैं.
'' 500 साल के बाद एक नया इतिहास हिंदुस्तान रच रहा है तो भगवान राम की कृपा हम सबके ऊपर है.आने वाला कल यह निश्चित रूप से सबको तय करना है कि जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे. इस प्रेरणा के साथ इस मूल मंत्र के साथ सबको राम कार्य में लग जाना है.''- रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष
रामनवमीं लाया दोगुनी खुशी : वहीं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा कि हम सब जानते हैं कि हमारे छत्तीसगढ़ में गांव-गांव में रामायण का आयोजन होता है. राम कथा का आयोजन होता है और हमारे यहां परम्परा है.पांच सौ वर्षों बाद अयोध्या में रामलला विराजे हैं.इसलिए आज का त्यौहार दोगुनी खुशी लेकर आया है.
इस कार्यक्रम के आयोजक प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि पिछले 4 दशकों से भव्य आयोजन हो रहा है. समिति के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर के "एक मुट्ठी धान प्रभु श्री राम के नाम" अभियान के तहत 100 क्विंटल से अधिक अन्न संग्रहण किया. वे सभी साधुवाद के पात्र हैं. जो महाप्रसाद बन रहा है यह सबके सहयोग से बना है. यह श्रीरामनवमी का 39वां वर्ष हम सबके लिए महत्वपूर्ण है. जब 500 वर्षों बाद प्रभु श्रीराम अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं और आज सूर्य की किरणों से उनका सूर्यतिलक हुआ है. आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, विशिष्ट अतिथि डिप्टी सीएम अरुण साव, संरक्षक श्रीराम जन्मोत्सव समिति एवं पूर्व केबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, सांसद विजय बघेल ने झांकियों का आनंद लिया.