ETV Bharat / state

तुगलकाबाद में निकाली गई भव्य राम कलश यात्रा,बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग,सांसद रमेश बिधूड़ी रहे मौजूद - ram mandir pran pratistha

Ram Kalash Yatra: अयोध्या में भगवान राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर में जगह -जगह धार्मिक आयोजन किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को दिल्ली के तुगलकाबाद में एक विशाल शोभा यात्रा निकाली गई. इस शोभा यात्रा में सांसद रमेश विधूड़ी भी शामिल हुए. 22 जनवरी को आप पार्टी द्वारा भी दिल्ली में शोभायात्रा निकालेगी. जिसमें आप पार्टी के सभी बड़े नेता शामिल होंगे.

तुगलकाबाद में निकाली गई भव्य राम कलश यात्रा
तुगलकाबाद में निकाली गई भव्य राम कलश यात्रा
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 21, 2024, 2:04 PM IST

तुगलकाबाद में निकाली गई भव्य राम कलश यात्रा

नई दिल्ली: अयोध्या में भगवान राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर में राममय माहौल है. जगह-जगह इस मौके पर अलग-अलग धार्मिक आयोजन हो रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के तुगलकाबाद में रविवार को दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के द्वारा भव्य राम कलश यात्रा का आयोजन किया गया. जिसमें क्षेत्र की बड़ी संख्या में महिलाएं और स्थानीय लोग शामिल हुए.

इस मौके पर रमेश बिधूड़ी ने बताया कि लंबे इंतजार के बाद यह पल आया है. जब अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बन रहा है. यह देश के लोगों के लिए गौरव का पल है. लोग उत्साह पूर्वक उत्सव मना रहे हैं और इसी उपलक्ष्य में रविवार को तुगलकाबाद में हम लोगों ने यात्रा निकाली है. जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए हैं. दक्षिणी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में कई आयोजन हो रहे हैं और लोग स्वेच्छा से राम मंदिर बनने पर उत्सव मना रहे हैं.

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विक्रम विधुरी ने बताया कि भव्य राम कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं. लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है. लोग उत्साहपूर्वक राम कार्य में शामिल हो रहे हैं. यात्रा में शामिल राम भक्त एस राहुल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रभु श्री राम के पति समर्पण उनकी प्रबल इच्छा शक्ति ने भव्य और नव्य मंदिर के संकल्प को पूरा किया है. प्रभु श्री राम का मंदिर अलौकिक, अनुपम,अद्भुत है. इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह है भक्त उत्साहपूर्वक राम जीके कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं. इस कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया.

वहीं, महिलाओं ने बताया कि अयोध्या में प्रभु रामचंद्र जी का मंदिर बन रहा है यह बहुत ही सौभाग्य की बात है. हमारे मन में बहुत खुशी है और आज राम कलश यात्रा में हम शामिल हो रहे हैं, जिसकी हमें बहुत खुशी है. इस दौरान महिलाएं नंगे पांव चलती नजर आई. उनके आस्था के सामने ठंड भी कमजोर नजर आया.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में 22 जनवरी को मंदिरों में होगा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण, रामलीला का भी होगा आयोजन

आम आदमी पार्टी दिल्ली में निकालेगी शोभायात्रा

22 जनवरी को दिल्ली में आम आदमी पार्टी पूरी दिल्ली में शोभायात्रा निकलेगी. इस दौरान भंडारे का भी आयोजन कराएगी. इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के बड़े-बड़े नेता भी शामिल होंगे. बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद को हनुमान भक्त भी बताते हैं. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की तरफ से जगह-जगह सुंदरकांड पाठ का आयोजन भी किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी तमिलनाडु के अरिचल मुनाई पहुंचे, समुद्र तट पर पुष्प अर्पित किए

तुगलकाबाद में निकाली गई भव्य राम कलश यात्रा

नई दिल्ली: अयोध्या में भगवान राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर में राममय माहौल है. जगह-जगह इस मौके पर अलग-अलग धार्मिक आयोजन हो रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के तुगलकाबाद में रविवार को दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के द्वारा भव्य राम कलश यात्रा का आयोजन किया गया. जिसमें क्षेत्र की बड़ी संख्या में महिलाएं और स्थानीय लोग शामिल हुए.

इस मौके पर रमेश बिधूड़ी ने बताया कि लंबे इंतजार के बाद यह पल आया है. जब अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बन रहा है. यह देश के लोगों के लिए गौरव का पल है. लोग उत्साह पूर्वक उत्सव मना रहे हैं और इसी उपलक्ष्य में रविवार को तुगलकाबाद में हम लोगों ने यात्रा निकाली है. जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए हैं. दक्षिणी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में कई आयोजन हो रहे हैं और लोग स्वेच्छा से राम मंदिर बनने पर उत्सव मना रहे हैं.

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विक्रम विधुरी ने बताया कि भव्य राम कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं. लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है. लोग उत्साहपूर्वक राम कार्य में शामिल हो रहे हैं. यात्रा में शामिल राम भक्त एस राहुल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रभु श्री राम के पति समर्पण उनकी प्रबल इच्छा शक्ति ने भव्य और नव्य मंदिर के संकल्प को पूरा किया है. प्रभु श्री राम का मंदिर अलौकिक, अनुपम,अद्भुत है. इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह है भक्त उत्साहपूर्वक राम जीके कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं. इस कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया.

वहीं, महिलाओं ने बताया कि अयोध्या में प्रभु रामचंद्र जी का मंदिर बन रहा है यह बहुत ही सौभाग्य की बात है. हमारे मन में बहुत खुशी है और आज राम कलश यात्रा में हम शामिल हो रहे हैं, जिसकी हमें बहुत खुशी है. इस दौरान महिलाएं नंगे पांव चलती नजर आई. उनके आस्था के सामने ठंड भी कमजोर नजर आया.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में 22 जनवरी को मंदिरों में होगा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण, रामलीला का भी होगा आयोजन

आम आदमी पार्टी दिल्ली में निकालेगी शोभायात्रा

22 जनवरी को दिल्ली में आम आदमी पार्टी पूरी दिल्ली में शोभायात्रा निकलेगी. इस दौरान भंडारे का भी आयोजन कराएगी. इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के बड़े-बड़े नेता भी शामिल होंगे. बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद को हनुमान भक्त भी बताते हैं. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की तरफ से जगह-जगह सुंदरकांड पाठ का आयोजन भी किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी तमिलनाडु के अरिचल मुनाई पहुंचे, समुद्र तट पर पुष्प अर्पित किए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.