जमशेदपुरः कोल्हान में सिखों की सिरमौर संस्था सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की अगुआई में प्रकाश पर्व पर जमशेदपुर में शुक्रवार को भव्य नगर कीर्तन निकाला गया. चार किलोमीटर लंबे नगर कीर्तन में भारी संख्या में सिख समुदाय के साथ अन्य समाज के लोग भी शामिल हुए. नगर कीर्तन में स्कूली बच्चे भी गुरुवाणी पढ़ते साथ चल रहे थे.
सोनारी गुरुद्वारा साहिब से निकला नगर कीर्तन
बता दें कि गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व पर सोनारी गुरुद्वारा साहिब से भव्य नगर कीर्तन निकाला गया था. नगर कीर्तन में शामिल लोगों ने गुरु का आशीर्वाद लिया. नगर कीर्तन के दौरान संगत की सुरक्षा और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए आतिशबाजी करने पर रोक लगाई गई थी.
पालकी साहिब को भव्य तरीके से सजाया गया
नगर कीर्तन में बड़े वाहन पर पालकी साहिब को सजाया गया था. जिनके आगे पंच प्यारे चल रहे थे. वहीं इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने फूल बरसाकर गुरु का स्वागत किया. बसंती रंग की पोशाक वाले निशान साहिब का उपयोग किया गया था. नगर कीर्तन में शामिल लोगों की सेवा के लिए जगह-जगह चाय, पानी और फल की निःशुल्क व्यवस्था की गई थी.
साकची गुरुद्वारा में पालकी साहिब का स्वागत
नगर कीर्तन सोनारी क्षेत्र से निकल कर शहर का भ्रमण करते हुए देर शाम साकची गुरुद्वारा पहुंचा. जहां पुष्प वर्षा कर पालकी साहिब का स्वागत किया गया. बताते चलें कि पूरे कोल्हान में सबसे लंबा और भव्य नगर कीर्तन जमशेदपुर में ही निकलता है.
गुरु वाणी को आत्मसात करने की जरूरतः भगवान सिंह
नगर कीर्तन में शामिल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार भगवान सिंह ने शहर वासियों को गुरु पर्व की बधाई दी. उन्होंने कहा कि सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव का 555वां जन्मोत्सव को हम प्रकाश पर्व के रूप में मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी वाणी और उनके विचारों को आज आत्मसात करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस आयोजन के जरिए हम समाज को एक सूत्र में बांधने का प्रयास करते हैं. हम गुरु से देशवासियों के लिए सुख-शांति और समृद्धि की प्रार्थना करते हैं.
ये भी पढ़ें-
कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान को उमड़े श्रद्धालु, जाने क्या है इस दिन का महत्व
प्रकाश पर्व के अवसर पर हजारीबाग में निकाली गई कीर्तनमयी शोभा यात्रा, दिखाये आकर्षक करतब