ETV Bharat / state

तीन बार के ग्रैमी अवॉर्ड विजेता रिकी केज ने जयपुर में अपने सुरों से बांधा समां - RAJASTHAN FORUM CONCERT - RAJASTHAN FORUM CONCERT

CONCERT IN JAIPUR, राजस्थान फोरम की ओर से जयपुर के बिड़ला सभागार में आयोजित हुए कॉन्सर्ट में दर्शकों के लिए ऑडियो-विजुअल ट्रीट का संपूर्ण पैकेज मिला. इस कॉन्सर्ट में ग्रैमी अवॉर्ड विजेता भारतीय संगीतकार रिकी केज ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी.

RICKY CAGE PERFORMED
रिकी केज ने जयपुर में अपने सुरों से बांधा समां
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 23, 2024, 8:16 AM IST

जयपुर. राजस्थान दिवस से पहले शुक्रवार रात तीन बार के ग्रैमी अवॉर्ड विजेता भारतीय संगीतकार रिकी केज ने जयपुर में अपनी प्रस्तुति से समां बांधा. जयपुर में पहली बार परफॉर्मेंस करते हुए उन्होंने दर्शकों को न सिर्फ मंत्रमुग्ध किया, बल्कि अपने संगीत के धुन पर लोगों को थिरकने पर मजबूर भी कर दिया.

राजस्थान फोरम की ओर से जयपुर के बिड़ला सभागार में आयोजित हुए कॉन्सर्ट में दर्शकों के लिए ऑडियो-विजुअल ट्रीट का संपूर्ण पैकेज मिला. यहां रिकी केज और उनकी टीम ने पर्यावरण, संस्कृति, वन्यजीवों के संरक्षण, जलवायु परिवर्तन, ट्राइबल फार्मिंग से जुड़े विषयों पर गाने गाए. अपनी परफॉर्मेंस में रिकी केज ने 'गंगा', 'कुदरत', 'लॉन्गिंग', 'काहे सताए', 'वन सॉन्ग' और 'मेरे देस, मेरे गांव' जैसे गाने शामिल गाए. उन्होंने लोकप्रिय सूफी गीत 'दमा दम मस्त कलंदर', 'जुगनी' के साथ-साथ पंजाबी गीत भी गाए, जिस पर दर्शक झूम उठे. आपको बता दें कि केज न्यूयॉर्क और जिनेवा में यूनाइटेड नेशन्स के हेडक्वार्टर सहित 35 से ज्यादा देशों में परफॉर्म कर चुके हैं. वे यूएन गुडविल ऐम्बेसेडर भी हैं.

इसे भी पढ़ें : मरु महोत्सव 2024 : जस्सी गिल के सुरों ने बांधा समां, जमकर झूमे श्रोता

कई जाने माने कलाकार हुए शामिल : वहीं, शाम का मुख्य आकर्षण केसरिया बालम की प्रस्तुति रही, जबकि पद्म भूषण पंडित विश्व मोहन भट्ट ने भी अपनी मोहन वीणा की तान छेड़ी. इस अवसर पर राजस्थान फोरम के सदस्य पद्मश्री अनवर खान, पद्मश्री तिलक गिताई, पद्मश्री अली मोहम्मद और गनी मोहम्मद, भक्ति संगीत गायिका मनीशा अग्रवाल, कल्चरिस्ट संदीप भूतोड़िया, सिने अभिनेत्री इला अरुण, ध्रुपद गायिका मधु भट्ट तैलंग, चित्रकार विद्यासागर उपाध्याय, थिएटर कलाकार अशोक राही, सामाजिक उद्यमी अपरा कुच्छल, कथक डांसर प्रेरणा श्रीमाली और मंजरी महंजनी, मूर्तिकार अंकित पटेल, आर्ट प्रमोटर संगीता जुनेजा सहित कई जानेमाने कलाकार उपस्थित रहे.

जयपुर. राजस्थान दिवस से पहले शुक्रवार रात तीन बार के ग्रैमी अवॉर्ड विजेता भारतीय संगीतकार रिकी केज ने जयपुर में अपनी प्रस्तुति से समां बांधा. जयपुर में पहली बार परफॉर्मेंस करते हुए उन्होंने दर्शकों को न सिर्फ मंत्रमुग्ध किया, बल्कि अपने संगीत के धुन पर लोगों को थिरकने पर मजबूर भी कर दिया.

राजस्थान फोरम की ओर से जयपुर के बिड़ला सभागार में आयोजित हुए कॉन्सर्ट में दर्शकों के लिए ऑडियो-विजुअल ट्रीट का संपूर्ण पैकेज मिला. यहां रिकी केज और उनकी टीम ने पर्यावरण, संस्कृति, वन्यजीवों के संरक्षण, जलवायु परिवर्तन, ट्राइबल फार्मिंग से जुड़े विषयों पर गाने गाए. अपनी परफॉर्मेंस में रिकी केज ने 'गंगा', 'कुदरत', 'लॉन्गिंग', 'काहे सताए', 'वन सॉन्ग' और 'मेरे देस, मेरे गांव' जैसे गाने शामिल गाए. उन्होंने लोकप्रिय सूफी गीत 'दमा दम मस्त कलंदर', 'जुगनी' के साथ-साथ पंजाबी गीत भी गाए, जिस पर दर्शक झूम उठे. आपको बता दें कि केज न्यूयॉर्क और जिनेवा में यूनाइटेड नेशन्स के हेडक्वार्टर सहित 35 से ज्यादा देशों में परफॉर्म कर चुके हैं. वे यूएन गुडविल ऐम्बेसेडर भी हैं.

इसे भी पढ़ें : मरु महोत्सव 2024 : जस्सी गिल के सुरों ने बांधा समां, जमकर झूमे श्रोता

कई जाने माने कलाकार हुए शामिल : वहीं, शाम का मुख्य आकर्षण केसरिया बालम की प्रस्तुति रही, जबकि पद्म भूषण पंडित विश्व मोहन भट्ट ने भी अपनी मोहन वीणा की तान छेड़ी. इस अवसर पर राजस्थान फोरम के सदस्य पद्मश्री अनवर खान, पद्मश्री तिलक गिताई, पद्मश्री अली मोहम्मद और गनी मोहम्मद, भक्ति संगीत गायिका मनीशा अग्रवाल, कल्चरिस्ट संदीप भूतोड़िया, सिने अभिनेत्री इला अरुण, ध्रुपद गायिका मधु भट्ट तैलंग, चित्रकार विद्यासागर उपाध्याय, थिएटर कलाकार अशोक राही, सामाजिक उद्यमी अपरा कुच्छल, कथक डांसर प्रेरणा श्रीमाली और मंजरी महंजनी, मूर्तिकार अंकित पटेल, आर्ट प्रमोटर संगीता जुनेजा सहित कई जानेमाने कलाकार उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.