ETV Bharat / state

जीपीएम एसपी ने जवानों को दिया सरप्राइज, कोरिया में मतदान कराकर लौटे संगवारी दल का अभिनंदन - Lok Sabha Election 2024

छत्तीसगढ़ में मंगलवार 7 मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान हुआ. शाम 6 बजे मतदान पूरा कराकर संगवारी मतदान दल सकुशल वापस लौटे, जिनका अभिनंदन किया गया. वहीं बस्तर में भी चुनावी ड्यूटी बाद बस्तर फाइटर्स को एसपी ने खाना परोसा. Third Phase Election 2024

LOK SABHA ELECTION 2024
छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण की वोटिंग खत्म (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 8, 2024, 8:08 AM IST

Updated : May 8, 2024, 10:45 AM IST

बस्तर फाइटर के जवानों को भोजन परोसतीं एसपी भावना गुप्ता (ETV Bharat Chhattisgarh)

कोरिया/जीपीएम : तीसरे चरण के मतदान पूरा होने के साथ ही प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटों पर मतदान हो गया है. मंगलवार को कोरिया जिले में दस संगवारी मतदान केंद्रों में महिला मतदान कर्मियों ने वोटिंग की प्रक्रिया पूरी कराई. जिसके बाद महिला मतदान दल वापस मुख्यालय पंहुचे. इन सभी महिला मतदान दलों का सहायक रिटर्निंग अधिकारी अंकिता सोम ने गुलदस्ता देकर अभिनंदन किया.

महिला मतदान दलों का किया अभिनंदन: कोरिया जिले में सभी 228 मतदान केंद्रों में निष्पक्ष चुनाव पूरा करा लिया गया है. कोरिया जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में कुल दस संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए थे, जहां मतदान पूरी कराकर महिला मतदान दल सकुशल वापस लौट आए. निर्वाचन का काम पूरा करने पर दल के सभी सदस्य उत्साहित दिखे. इस अवसर पर लोकसभा निर्वाचन की सहायक रिटर्निंग अधिकारी अंकिता सोम, तहसीलदार कोरिया अमृता सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने महिला मतदान दलों को गुलदस्ता दिया और उनका स्वागत किया. चुनाव में बेहतरीन दायित्व निभाने के लिए धन्यवाद दिया.

जीपीएम में जवानों को एसपी का सरप्राइस : इधर गौरेला पेंड्रा मरवाही में जीपीएम जिले में लोकसभा निर्वाचन के तृतीय चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. शाम तक भीषण गर्मी में मतदान जारी रहा, जिसमे जवानों ने मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाई. दिन भर की चुनावी ड्यूटी बाद जब जवान अपने सेंटर पर वापस लोटे तो जीपीएम जिले के एसपी और एएसपी के सरप्राइस ने जवानों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी.

एसपी ने परोसा भोजन, एएसपी ने खिलाया गुलाब जामुन: जीपीएम एसपी भावना गुप्ता और एएसपी ओम चंदेल समेत जिले के अधिकारियों ने मतदान ड्यूटी बाद जवानों को रिसीव करने पहुंचे. जवानों का स्वागत करने के बाद उनके लिए भोज का आयोजन किया गया. इस दौरान एसपी भावना गुप्ता ने उन्हें खाना परोसते नजर आई. एडीशनल एसपी ओम चंदेल ने जवानों को गुलाब जामुन खिलाया. अधिकारियों के इस आत्मीयता भरे व्यवहार और भोजन व्यवस्था से जवानों के चेहरे खिल उठे. इस दौरान एसपी भावना गुप्ता ने उनका हाल जाना. जवानों संग खाना खाते हुए उनकी ट्रेनिंग और नक्सल क्षेत्र में काम करने का अनुभव सुना.

जीपीएम जिले में कोंडागांव और नारायणपुर के जवानों को मतदान केंद्रों की सुरक्षा में तैनात किया गया था. इनमें लगभग सभी डीआरजी या बस्तर फाइटर के जवान हैं, जिनमें महिला सुरक्षाकर्मी भी बहुतायत संख्या में शामिल रहीं. छत्तीसगढ़ में अब निर्वाचन संपन्न हो गया है, इसलिए ये सभी जवान वापस नक्सल ऑपरेशन के लिए अपने मूल ईकाई में वापस लौट जाएंगे.

छत्तीसगढ़ थर्ड फेज की वोटिंग के साथ चुनावी रण समाप्त, सात सीटों पर जमकर हुआ मतदान - Chhattisgarh Lok sabha election
कोरबा में नाव पर सवार कोरवा, लोकतंत्र के प्रति रहते हैं जिम्मेदार, लेकिन अब तक विकास नहीं पहुंचा इनके द्वार - Korba Phadhi Korwa voting by boat
छत्तीसगढ़ के थर्ड फेज में बंपर वोटिंग, देखिए मतदान की आकर्षक झलकियां - Lok Sabha election

बस्तर फाइटर के जवानों को भोजन परोसतीं एसपी भावना गुप्ता (ETV Bharat Chhattisgarh)

कोरिया/जीपीएम : तीसरे चरण के मतदान पूरा होने के साथ ही प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटों पर मतदान हो गया है. मंगलवार को कोरिया जिले में दस संगवारी मतदान केंद्रों में महिला मतदान कर्मियों ने वोटिंग की प्रक्रिया पूरी कराई. जिसके बाद महिला मतदान दल वापस मुख्यालय पंहुचे. इन सभी महिला मतदान दलों का सहायक रिटर्निंग अधिकारी अंकिता सोम ने गुलदस्ता देकर अभिनंदन किया.

महिला मतदान दलों का किया अभिनंदन: कोरिया जिले में सभी 228 मतदान केंद्रों में निष्पक्ष चुनाव पूरा करा लिया गया है. कोरिया जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में कुल दस संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए थे, जहां मतदान पूरी कराकर महिला मतदान दल सकुशल वापस लौट आए. निर्वाचन का काम पूरा करने पर दल के सभी सदस्य उत्साहित दिखे. इस अवसर पर लोकसभा निर्वाचन की सहायक रिटर्निंग अधिकारी अंकिता सोम, तहसीलदार कोरिया अमृता सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने महिला मतदान दलों को गुलदस्ता दिया और उनका स्वागत किया. चुनाव में बेहतरीन दायित्व निभाने के लिए धन्यवाद दिया.

जीपीएम में जवानों को एसपी का सरप्राइस : इधर गौरेला पेंड्रा मरवाही में जीपीएम जिले में लोकसभा निर्वाचन के तृतीय चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. शाम तक भीषण गर्मी में मतदान जारी रहा, जिसमे जवानों ने मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाई. दिन भर की चुनावी ड्यूटी बाद जब जवान अपने सेंटर पर वापस लोटे तो जीपीएम जिले के एसपी और एएसपी के सरप्राइस ने जवानों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी.

एसपी ने परोसा भोजन, एएसपी ने खिलाया गुलाब जामुन: जीपीएम एसपी भावना गुप्ता और एएसपी ओम चंदेल समेत जिले के अधिकारियों ने मतदान ड्यूटी बाद जवानों को रिसीव करने पहुंचे. जवानों का स्वागत करने के बाद उनके लिए भोज का आयोजन किया गया. इस दौरान एसपी भावना गुप्ता ने उन्हें खाना परोसते नजर आई. एडीशनल एसपी ओम चंदेल ने जवानों को गुलाब जामुन खिलाया. अधिकारियों के इस आत्मीयता भरे व्यवहार और भोजन व्यवस्था से जवानों के चेहरे खिल उठे. इस दौरान एसपी भावना गुप्ता ने उनका हाल जाना. जवानों संग खाना खाते हुए उनकी ट्रेनिंग और नक्सल क्षेत्र में काम करने का अनुभव सुना.

जीपीएम जिले में कोंडागांव और नारायणपुर के जवानों को मतदान केंद्रों की सुरक्षा में तैनात किया गया था. इनमें लगभग सभी डीआरजी या बस्तर फाइटर के जवान हैं, जिनमें महिला सुरक्षाकर्मी भी बहुतायत संख्या में शामिल रहीं. छत्तीसगढ़ में अब निर्वाचन संपन्न हो गया है, इसलिए ये सभी जवान वापस नक्सल ऑपरेशन के लिए अपने मूल ईकाई में वापस लौट जाएंगे.

छत्तीसगढ़ थर्ड फेज की वोटिंग के साथ चुनावी रण समाप्त, सात सीटों पर जमकर हुआ मतदान - Chhattisgarh Lok sabha election
कोरबा में नाव पर सवार कोरवा, लोकतंत्र के प्रति रहते हैं जिम्मेदार, लेकिन अब तक विकास नहीं पहुंचा इनके द्वार - Korba Phadhi Korwa voting by boat
छत्तीसगढ़ के थर्ड फेज में बंपर वोटिंग, देखिए मतदान की आकर्षक झलकियां - Lok Sabha election
Last Updated : May 8, 2024, 10:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.