जीपीएम: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लगी है. पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. खुद चुनाव आयोग भी एक्शन में है. चेकिंग के दौरान मंगलवार को बरौर चेक पोस्ट पर तैनात थी. एमपी से आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही थी. इस क्रम में पुलिस ने कार सवार युवक को चेकिंग के लिए रोका. कार सवार की जब तलाशी ली गई तो उसकी गाड़ी से दो लाख की नकदी बरामद हुई. मौके पर मौजूद तहसीलदार और थाना प्रभारी ने जब पैसों के बारे में पूछा तो कार सवार कुछ भी जानकारी देने से बचता रहा. पुलिस ने युवक के पास से मिले पैसों को जब्त कर लिया है.
दुर्ग पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गैंग को पकड़ा: दुर्ग पुलिस ने आज अंतर्राज्यीय चोर गैंग का पर्दाफाश किया. पकड़े गए गैंग के पास से पुलिस ने दस लाख रुपए के चोरी का माल बरामद किया. पकड़े गए शातिर चोर मध्यप्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. गिरफ्त में आया गैंग रायपुर, भिलाई और दुर्ग में रेकी के बाद चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था.
पुलिस को कैसे मिला सुराग: दरअसल पुलिस को दुर्ग में चोरी के बाद एक मौके से सीसीटीवी फुटेज मिला. फुटेज मिलने के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर सभी बदमाशों को दबोच लिया. पकड़े जाने से पहले बदमाशों ने कार से आरक्षक को टक्कर मारकर जानलेवा हमले का भी प्रयास किया था. सतर्क पुलिस ने पहले से ही पुलगांव में एक टीम को तैयार कर रखा था जिसकी मदद से ये आरोपी पकड़े गए. पकड़े गए चोर इतने शातिर थे कि चोरी का माल कार की बोनट में छिपकर रखते थे. पकड़े गए सभी बदमाश भोपाल के रहने वाले हैं.
सभी बदमाश आदतन अपराधी हैं. दिनदहाड़े चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से दस लाख का चोरी का माल बरामद किया है. पुलिस ने घेरबंदी कर सभी बदमाशों को पकड़ा. - जितेंद्र शुक्ला, दुर्ग एसपी
नंबर प्लेट बदलकर वारदात को देते थे अंजाम: पुलिस ने बताया कि शातिर गैंग के लोग कार की नंबर प्लेट बदलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. लगातार नंबर प्लेट बदलते रहने से बदमाश पकड़ में नहीं आ रहे थे.