जयपुर. लोकसभा चुनाव के रण में कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के भ्रष्टाचार पर कार्रवाई को लेकर दिए गए बयानों पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पलटवार किया है. इस दौरान उन्होंने ईआरसीपी और यमुना जल को लेकर भी चुटकी ली.
चूरू के रतनगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी राहुल कस्वां के समर्थन में हुई रैली को संबोधित करते हुए डोटासरा ने कहा, मुख्यमंत्री अपने भाषणों में कहते थे कि उन्होंने गैंगस्टर फोर्स बना दी. जब हमने ध्यान दिलाया तो वे एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स बोलने लगे. वे कहते हैं कि हम अपराधियों को पकड़ रहे हैं. पेपर चोरों को जेल में डाल रहे हैं. अब बड़े-बड़े लोग इसकी जद में आने वाले हैं. हम आरपीएससी की तरफ धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं. मुख्यमंत्री के इस बयान पर गोविंद सिंह डोटासरा ने तंज कसते हुए कहा कि धीरे-धीरे नहीं. जल्दी आगे बढ़ो. अभी तो आपके पास हेलिकॉप्टर भी है. लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद कुर्सी भी रहेगी या नहीं. और जब कुर्सी नहीं रहेगी, तो उन्हें कौन जाने देगा. डोटासरा ने चुटकी लेते हुए कहा कि जब आपके पास हेलिकॉप्टर है तो धीरे-धीरे क्यों आगे बढ़ रहे हो. कछुआ क्यों बने हुए हो.
पेपर चोरों को जेल भेजो, हम आपके साथ: ठेठ मारवाड़ी अंदाज में डोटासरा ने सीएम के भाषणों पर जमकर चुटकी ली. वे बोले कि मुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर लेकर आरपीएससी जाएं और वहां बैठकर कागज देख लें. जिन्होंने चोरी, बेईमानी और बदमाशी की है. बच्चों के भविष्य के साथ कुठाराघात किया है. उनको जेल भेजो. तिहाड़ जेल भेजो. इस मामले में डोटासरा और पूरी कांग्रेस आपके साथ है. बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने भाषणों में कांग्रेस राज में भ्रष्टाचार और पेपर लीक के आरोप दोहराते हैं.
समझौते की कॉपी दिखाओ, तो मानें सुपर सीएम: डोटासरा बोले, सीएम कहते हैं हमने यमुना पानी ला दिया. क्या किसी ने यमुना का पानी देखा, एक गिलास भी पानी भरा. दिल्ली में बैठे लोगों ने मुख्यमंत्री से जल समझौते के नाम पर फर्जी दस्तखत करवा लिए. मुख्यमंत्री कहते हैं कि उन्होंने ईआरसीपी और यमुना के पानी के लिए एमओयू किया है, लेकिन दिल्ली वालों ने समझौते की कॉपी तक नहीं दी. हम कह रहे हैं एक बार समझौते की कॉपी दिखा दो, तो हम आपको सुपर-डुपर सीएम मानेंगे.