जयपुर: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के महात्मा गांधी को लेकर दिए गए एक बयान को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को पलटवार किया है. डोटासरा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का तिरस्कार और नफरत भरे ये विचार संघ की शाखाओं से निकले हैं.
दरअसल, मदन राठौड़ ने सोमवार को एक बयान में कहा था कि महात्मा गांधी ने पचास तरह की बातें की, लेकिन नेहरू के नाम पर देश को तोड़ा. दरअसल, उनसे भाजपा नेताओं द्वारा दिए जा रहे 'एक हैं तो सेफ हैं' के नारे को लेकर सवाल किया गया था. इसके जवाब में मदन राठौड़ ने कहा था कि हम तो एक रहने और जोड़ने की बात कर रहे हैं. कांग्रेस ने हमेशा देश को तोड़ने का काम किया है. उन्होंने आगे कहा कि महात्मा गांधी ने भी पचास तरह की बातें की, लेकिन नेहरू के नाम पर देश को तोड़ा.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का तिरस्कार और नफ़रत भरे ये विचार संघ की शाखाओं से निकले हैं।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) November 19, 2024
गांधी जी की विचारधारा और संविधान से घृणा करने वाले BJP-RSS के लोग आए दिन अपनी ओछी सियासत के लिए बापू को प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से गाली देते हैं, उनका अपमान करते हैं।
गांधी के लिए… pic.twitter.com/yCIdjq1xBe
आए दिन करते हैं गांधी का अपमान : कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बयान जारी कर कहा, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का तिरस्कार और नफरत भरे ये विचार संघ की शाखाओं से निकले हैं. गांधीजी की विचारधारा और संविधान से घृणा करने वाले भाजपा-आरएसएस के लोग आए दिन अपनी ओछी सियासत के लिए बापू को प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से गाली देते हैं. उनका अपमान करते हैं.
अपने बयान के लिए माफी मांगें मदन राठौड़ : डोटासरा ने कहा कि गांधी के लिए राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ के इस अपमानित बयान ने सिद्ध कर दिया कि ये लोग सिर्फ और सिर्फ गोडसे के उपासक हैं. उन्होंने मदन राठौड़ के इस बयान को अत्यंत शर्मनाक बताते हुए कड़े शब्दों में निंदा की है. साथ ही गोविंद डोटासरा ने मांग की है कि मदन राठौड़ को अपने इस बयान के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए.