ETV Bharat / state

डोटासरा बोले- ओछी सियासत के लिए बापू को गाली देते हैं BJP-RSS के लोग - BJP VS CONGRESS

मदन राठौड़ ने कहा था कि महात्मा गांधी ने पचास तरह की बातें की, लेकिन नेहरू के लिए देश को तोड़ा. डोटासरा का पलटवार.

Madan Rathore and Dotasra
मदन राठौड़ और डोटासरा (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 19, 2024, 5:34 PM IST

जयपुर: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के महात्मा गांधी को लेकर दिए गए एक बयान को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को पलटवार किया है. डोटासरा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का तिरस्कार और नफरत भरे ये विचार संघ की शाखाओं से निकले हैं.

दरअसल, मदन राठौड़ ने सोमवार को एक बयान में कहा था कि महात्मा गांधी ने पचास तरह की बातें की, लेकिन नेहरू के नाम पर देश को तोड़ा. दरअसल, उनसे भाजपा नेताओं द्वारा दिए जा रहे 'एक हैं तो सेफ हैं' के नारे को लेकर सवाल किया गया था. इसके जवाब में मदन राठौड़ ने कहा था कि हम तो एक रहने और जोड़ने की बात कर रहे हैं. कांग्रेस ने हमेशा देश को तोड़ने का काम किया है. उन्होंने आगे कहा कि महात्मा गांधी ने भी पचास तरह की बातें की, लेकिन नेहरू के नाम पर देश को तोड़ा.

आए दिन करते हैं गांधी का अपमान : कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बयान जारी कर कहा, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का तिरस्कार और नफरत भरे ये विचार संघ की शाखाओं से निकले हैं. गांधीजी की विचारधारा और संविधान से घृणा करने वाले भाजपा-आरएसएस के लोग आए दिन अपनी ओछी सियासत के लिए बापू को प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से गाली देते हैं. उनका अपमान करते हैं.

पढ़ें : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान, बोले- बांटने का काम कांग्रेस ने किया, गांधी ने नेहरू के लिए देश को तोड़ा

अपने बयान के लिए माफी मांगें मदन राठौड़ : डोटासरा ने कहा कि गांधी के लिए राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ के इस अपमानित बयान ने सिद्ध कर दिया कि ये लोग सिर्फ और सिर्फ गोडसे के उपासक हैं. उन्होंने मदन राठौड़ के इस बयान को अत्यंत शर्मनाक बताते हुए कड़े शब्दों में निंदा की है. साथ ही गोविंद डोटासरा ने मांग की है कि मदन राठौड़ को अपने इस बयान के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए.

जयपुर: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के महात्मा गांधी को लेकर दिए गए एक बयान को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को पलटवार किया है. डोटासरा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का तिरस्कार और नफरत भरे ये विचार संघ की शाखाओं से निकले हैं.

दरअसल, मदन राठौड़ ने सोमवार को एक बयान में कहा था कि महात्मा गांधी ने पचास तरह की बातें की, लेकिन नेहरू के नाम पर देश को तोड़ा. दरअसल, उनसे भाजपा नेताओं द्वारा दिए जा रहे 'एक हैं तो सेफ हैं' के नारे को लेकर सवाल किया गया था. इसके जवाब में मदन राठौड़ ने कहा था कि हम तो एक रहने और जोड़ने की बात कर रहे हैं. कांग्रेस ने हमेशा देश को तोड़ने का काम किया है. उन्होंने आगे कहा कि महात्मा गांधी ने भी पचास तरह की बातें की, लेकिन नेहरू के नाम पर देश को तोड़ा.

आए दिन करते हैं गांधी का अपमान : कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बयान जारी कर कहा, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का तिरस्कार और नफरत भरे ये विचार संघ की शाखाओं से निकले हैं. गांधीजी की विचारधारा और संविधान से घृणा करने वाले भाजपा-आरएसएस के लोग आए दिन अपनी ओछी सियासत के लिए बापू को प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से गाली देते हैं. उनका अपमान करते हैं.

पढ़ें : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान, बोले- बांटने का काम कांग्रेस ने किया, गांधी ने नेहरू के लिए देश को तोड़ा

अपने बयान के लिए माफी मांगें मदन राठौड़ : डोटासरा ने कहा कि गांधी के लिए राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ के इस अपमानित बयान ने सिद्ध कर दिया कि ये लोग सिर्फ और सिर्फ गोडसे के उपासक हैं. उन्होंने मदन राठौड़ के इस बयान को अत्यंत शर्मनाक बताते हुए कड़े शब्दों में निंदा की है. साथ ही गोविंद डोटासरा ने मांग की है कि मदन राठौड़ को अपने इस बयान के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.