ETV Bharat / state

सदन में डोटासरा ने सभापति के दिमाग का लिया टेस्ट, भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य बोले- अभी नहीं उतरा जिन्ना का भूत - विधायक बालमुकुंद आचार्य

Rajasthan assembly session, राजस्थान विधानसभा में सोमवार को कुछ रोचक लम्हे भी देखने को मिले. एक ओर कन्फ्यूजन में कांग्रेस विधायक व प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पहले तो गलत टाइम बता दिया और फिर बाद में आसन पर बैठे सभापति के दिमांग का टेस्ट लेने की बात कही. वहीं, भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने जिन्ना का जिक्र करते हुए कहा कि अभी भी जिन्ना का भूत गया नहीं है.

Rajasthan assembly session
Rajasthan assembly session
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 29, 2024, 8:59 PM IST

सदन में डोटासरा ने सभापति के दिमाग का लिया टेस्ट

जयपुर. वैसे तो सोमवार को विधानसभा में कई अलग-अलग मुद्दों को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में तीखी नोकझोंक और व्यंगात्मक बाण छोड़े गए. वहीं, कुछ ऐसे रोचक लम्हे भी सदन में देखने को मिले, जो दिन को यादगार बना दिए. सदन की कार्यवाही के दौरान अचानक कांग्रेस विधायक व प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा 5 बजे समझकर 3 बजे ही सदन में खड़े हो गए. इसके बाद उन्होंने अपनी गलतफहमी को सही साबित करने के लिए सभापति के दिमाग का टेस्ट लेने की बात कही. इसी बीच भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने जिन्ना का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि भारत आजाद हो गया, लेकिन लगता है कि अभी भी जिन्ना का भूत नहीं गया.

डोटासरा ने कही ये बात : दरअसल, ईआरसीपी को लेकर सोमवार को सदन में हंगामा हो गया, जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण के बाद शाम 5 बजे सरकार से बात करके चर्चा की व्यवस्था होगी. इसके बाद सदन की कार्यवाही चलती रही. वहीं, राज्यपाल के अभिभाषण पर पक्ष-विपक्ष के विधायकों ने अपनी-अपनी बातें रखी. इस बीच सदन में लगी डिजिटल घड़ी को देख कर कांग्रेस विधायक व प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को भ्रम हुआ और वो 3 बजे को 5 बजा जान सदन में खड़े हो गए. ऐसे में आसान पर बैठे सभापति से कहा कि 5 बज गए हैं, लेकिन बाद में उन्होंने अपनी गलती को सुधारते हुए आसन पर बैठे सभापति के दिमाग के टेस्ट लेने की बात कही.

इसे भी पढ़ें - विधानसभा में 'राम' पर घमासान, कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा और मंत्री जोगाराम में तीखी बहस

इस पर सदन में बैठे पक्ष-विपक्ष के सदस्य हंसने लगे. सत्ता पक्ष की ओर से कहा गया कि डोटासरा नींद में हैं. इस पर डोटासरा को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने तपाक से कहा कि अपनी गलती को सुधारा. इस दौरान सभापति के तौर पर संदीप शर्मा आसन पर बैठे थे. उन्होंने कहा कि समय का ध्यान नहीं रखेंगे तो गड़बड़ी हो जाएगी.

भाजपा विधायक ने किया जिन्ना का जिक्र : उधर, राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते हुए भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण निर्विघ्न संपन्न हो गया. इसके निर्माण के समय से ही विरोधी विरोध कर रहे थे, लेकिन फिर भी शासन के कठोर बंदोबस्त के कारण समय पर काम हुआ. कई लोग आमंत्रण पर भी अपने रचित कारण से इसमें नहीं आए. हो सकता है कि राम की इच्छा नहीं होगी. साथ ही लगता है कि जिन्ना का भूत अभी उतरा नहीं है.

सदन में डोटासरा ने सभापति के दिमाग का लिया टेस्ट

जयपुर. वैसे तो सोमवार को विधानसभा में कई अलग-अलग मुद्दों को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में तीखी नोकझोंक और व्यंगात्मक बाण छोड़े गए. वहीं, कुछ ऐसे रोचक लम्हे भी सदन में देखने को मिले, जो दिन को यादगार बना दिए. सदन की कार्यवाही के दौरान अचानक कांग्रेस विधायक व प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा 5 बजे समझकर 3 बजे ही सदन में खड़े हो गए. इसके बाद उन्होंने अपनी गलतफहमी को सही साबित करने के लिए सभापति के दिमाग का टेस्ट लेने की बात कही. इसी बीच भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने जिन्ना का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि भारत आजाद हो गया, लेकिन लगता है कि अभी भी जिन्ना का भूत नहीं गया.

डोटासरा ने कही ये बात : दरअसल, ईआरसीपी को लेकर सोमवार को सदन में हंगामा हो गया, जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण के बाद शाम 5 बजे सरकार से बात करके चर्चा की व्यवस्था होगी. इसके बाद सदन की कार्यवाही चलती रही. वहीं, राज्यपाल के अभिभाषण पर पक्ष-विपक्ष के विधायकों ने अपनी-अपनी बातें रखी. इस बीच सदन में लगी डिजिटल घड़ी को देख कर कांग्रेस विधायक व प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को भ्रम हुआ और वो 3 बजे को 5 बजा जान सदन में खड़े हो गए. ऐसे में आसान पर बैठे सभापति से कहा कि 5 बज गए हैं, लेकिन बाद में उन्होंने अपनी गलती को सुधारते हुए आसन पर बैठे सभापति के दिमाग के टेस्ट लेने की बात कही.

इसे भी पढ़ें - विधानसभा में 'राम' पर घमासान, कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा और मंत्री जोगाराम में तीखी बहस

इस पर सदन में बैठे पक्ष-विपक्ष के सदस्य हंसने लगे. सत्ता पक्ष की ओर से कहा गया कि डोटासरा नींद में हैं. इस पर डोटासरा को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने तपाक से कहा कि अपनी गलती को सुधारा. इस दौरान सभापति के तौर पर संदीप शर्मा आसन पर बैठे थे. उन्होंने कहा कि समय का ध्यान नहीं रखेंगे तो गड़बड़ी हो जाएगी.

भाजपा विधायक ने किया जिन्ना का जिक्र : उधर, राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते हुए भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण निर्विघ्न संपन्न हो गया. इसके निर्माण के समय से ही विरोधी विरोध कर रहे थे, लेकिन फिर भी शासन के कठोर बंदोबस्त के कारण समय पर काम हुआ. कई लोग आमंत्रण पर भी अपने रचित कारण से इसमें नहीं आए. हो सकता है कि राम की इच्छा नहीं होगी. साथ ही लगता है कि जिन्ना का भूत अभी उतरा नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.