फतेहपुर (सीकर). मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तीन बार फतेहपुर क्षेत्र का दौरा घोषित करके निरस्त कर दिया. इसको लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने फतेहपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अठे के टिंडसी ले के, वोट तो पूरे ओला के हैं यानी, यहां सीएम यहां से केवल टींडे की सब्जी ले जा सकते हैं. वोट तो कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र ओला को ही पड़ेंगे. बता दें कि मुख्यमंत्री का क्षेत्र में 10, 13 और 16 अप्रैल को दौरा प्रस्तावित था, लेकिन तीनों बार ही किन्हीं कारणों से दौरों को निरस्त कर दिया गया.
भाजपा के संकल्प पत्र को बताया मोदी पत्र : डोटासरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में जनता के हित के कार्यों का कोई जिक्र नहीं है. महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दे गायब है. वहीं, इस संकल्प पत्र में करीब 70 बार मोदी के नाम का जिक्र किया गया है. ऐसे में इसे भाजपा का संकल्प पत्र कहने से ज्यादा उचित मोदी का पत्र कहना होगा.
हेलीकॉप्टर में घूमते रहते हैं सीएम : उन्होंने आगे सीएम भजनलाल शर्मा पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री केवल हवाई यात्राएं कर रहे हैं. उन्हे जनता से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले 5 साल में जितना हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया होगा, उससे अधिक तो मौजूदा सीएम भजनलाल ने 100 दिन में किया है. हो सकता है कि पर्ची की सरकार लोकसभा चुनाव परिणाम आने से पहले ही बदल जाए.
इसे भी पढ़ें- भ्रष्टाचार पर कार्रवाई को लेकर डोटासरा का सीएम पर तंज, कहा-आपके पास हेलिकॉप्टर है, जल्दी आगे बढ़ो - Dotasra takes a dig at CM
भाजपा केवल 2-5 सीटें ही जीतेगी : डोटासरा ने कहा कि भाजपा प्रदेश में 25 सीटों का दावा कर रही है, लेकिन जनता 25 को 2-5 में तब्दील कर देगी. भाजपा को 2 से 5 सीटें ही मिलने वाली है. उन्होंने दावा किया कि इंडिया गठबंधन इस बार केंद्र में सरकार बनाने जा रही है. वहीं, इस दौरान सभा में बृजेंद्र ओला, विधायक हाकम अली सहित अन्य लोगों ने भी सभा को संबोधित किया.