ETV Bharat / state

पीकेसी परियोजना पर डोटासरा का सीएम भजनलाल पर बड़ा हमला, कहा- सदन में दी गलत जानकारी, लाएंगे विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव - Parvati Kalisindh Chambal Project

Dotasara big attack on CM Bhajanlal, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर सीधे हमला बोलते हुए उन पर पार्वती कालीसिंध चंबल परियोजना को लेकर विधानसभा में गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है. साथ ही विधानसभा में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाने की भी बात कही है.

Dotasara big attack on CM Bhajanlal
Dotasara big attack on CM Bhajanlal
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 31, 2024, 3:55 PM IST

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा

जयपुर. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर सीधे हमला बोला है. उन्होंने सीएम पर पार्वती कालीसिंध चंबल परियोजना को लेकर विधानसभा में गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा कि आगामी दिनों में जब विधानसभा की कार्यवाही चलेगी तो कांग्रेस विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाएगी. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आज मीडिया से बातचीत में गोविंद सिंह डोटासरा बोले, विधानसभा में मंगलवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पार्वती कालीसिंध चंबल (पीकेसी) परियोजना से राजस्थान को 3510 एमसीएम पानी मिलेगा. जबकि उन्होंने जो एमओयू किया है. उसके अनुसार 2400 एमसीएम पानी राजस्थान को मिलेगा. यह विशेषाधिकार हनन का मामला है. जब विधानसभा चलेगी तो हम लोग विशेषाधिकार हनन का मामला प्रस्तुत करेंगे.

इज्जत बचाने, वोट लेने के लिए लाए फंडा : डोटासरा ने कहा कि सिंचाई के लिए 2.80 लाख हैक्टेयर सिंचाई की ये लोग बात कर रहे हैं. ये 280 हैक्टेयर में भी सिंचाई नहीं कर सकते हैं. ये तो केवल अपनी इज्जत बचाने के लिए एमओयू का फंडा लेकर आए हैं. लोकसभा चुनाव में वोट लेने के लिए. ये इसमें कामयाब नहीं होंगे. राजस्थान के 13 जिलों की जनता जानती है कि हमारे साथ में इन्होंने अन्याय किया है. हमारे हितों पर कुठाराघात किया है.

इसे भी पढ़ें - गोविंद सिंह डोटासरा बोले- ERCP पर एमओयू में प्रदेश को नुकसान, हिजाब विवाद पर कही यह बात

ये भाजपा नेताओं के ईगो की लड़ाई : गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि यह केवल भाजपा नेताओं के ईगो की लड़ाई है. क्योंकि यह पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का प्रोजेक्ट था. डीपीआर उनकी बनवाई हुई थी. इसलिए उसे हमें पूरा नहीं करना है. कांग्रेस और अशोक गहलोत की पूर्ववर्ती सरकार को माइलेज नहीं देना है. इसका बड़ा खामियाजा इन्हें लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा.

तारानगर वाले नेता को पूछ लो कौन सी चक्की का आटा है : विधानसभा में भाजपा नेताओं द्वारा डोटासरा पर लगाए गए व्यक्तिगत आरोपों को लेकर उन्होंने कहा कि आरोप लगाना बहुत आसान है. लेकिन उन्होंने कल पूछा था कि कौनसी चक्की का आटा खाया. तारानगर वाले नेता (जो पहले चूरू से आते थे) उनसे पूछ लो कि कौनसी चक्की का आटा खाया. जिन लोगों को सत्ता मिल गई. डबल इंजन की सरकार अपने आप को कहते हैं. सारी एजेंसियां इनके पास है. ये जांच करवा लें. जहां तक व्यक्तिगत आरोपों की बात है. हम विधानसभा में हर एक बात का जवाब देंगे.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा

जयपुर. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर सीधे हमला बोला है. उन्होंने सीएम पर पार्वती कालीसिंध चंबल परियोजना को लेकर विधानसभा में गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा कि आगामी दिनों में जब विधानसभा की कार्यवाही चलेगी तो कांग्रेस विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाएगी. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आज मीडिया से बातचीत में गोविंद सिंह डोटासरा बोले, विधानसभा में मंगलवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पार्वती कालीसिंध चंबल (पीकेसी) परियोजना से राजस्थान को 3510 एमसीएम पानी मिलेगा. जबकि उन्होंने जो एमओयू किया है. उसके अनुसार 2400 एमसीएम पानी राजस्थान को मिलेगा. यह विशेषाधिकार हनन का मामला है. जब विधानसभा चलेगी तो हम लोग विशेषाधिकार हनन का मामला प्रस्तुत करेंगे.

इज्जत बचाने, वोट लेने के लिए लाए फंडा : डोटासरा ने कहा कि सिंचाई के लिए 2.80 लाख हैक्टेयर सिंचाई की ये लोग बात कर रहे हैं. ये 280 हैक्टेयर में भी सिंचाई नहीं कर सकते हैं. ये तो केवल अपनी इज्जत बचाने के लिए एमओयू का फंडा लेकर आए हैं. लोकसभा चुनाव में वोट लेने के लिए. ये इसमें कामयाब नहीं होंगे. राजस्थान के 13 जिलों की जनता जानती है कि हमारे साथ में इन्होंने अन्याय किया है. हमारे हितों पर कुठाराघात किया है.

इसे भी पढ़ें - गोविंद सिंह डोटासरा बोले- ERCP पर एमओयू में प्रदेश को नुकसान, हिजाब विवाद पर कही यह बात

ये भाजपा नेताओं के ईगो की लड़ाई : गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि यह केवल भाजपा नेताओं के ईगो की लड़ाई है. क्योंकि यह पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का प्रोजेक्ट था. डीपीआर उनकी बनवाई हुई थी. इसलिए उसे हमें पूरा नहीं करना है. कांग्रेस और अशोक गहलोत की पूर्ववर्ती सरकार को माइलेज नहीं देना है. इसका बड़ा खामियाजा इन्हें लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा.

तारानगर वाले नेता को पूछ लो कौन सी चक्की का आटा है : विधानसभा में भाजपा नेताओं द्वारा डोटासरा पर लगाए गए व्यक्तिगत आरोपों को लेकर उन्होंने कहा कि आरोप लगाना बहुत आसान है. लेकिन उन्होंने कल पूछा था कि कौनसी चक्की का आटा खाया. तारानगर वाले नेता (जो पहले चूरू से आते थे) उनसे पूछ लो कि कौनसी चक्की का आटा खाया. जिन लोगों को सत्ता मिल गई. डबल इंजन की सरकार अपने आप को कहते हैं. सारी एजेंसियां इनके पास है. ये जांच करवा लें. जहां तक व्यक्तिगत आरोपों की बात है. हम विधानसभा में हर एक बात का जवाब देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.