जयपुर. भले ही प्रदेश में विधानसभा चुनाव समाप्त हो गए हो, लेकिन सियासी बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप के दौर अब भी जारी है. जुबानी हमलों की जगह अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए एक-दूसरे पर निशाने साधे जा रहे हैं. इसी कड़ी गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर शायराना अंदाज में तंज कसते नजर आए. राठौड़ ने जहां डोटासरा को जीत पर गुमान नहीं करने को लेकर तंज कसा तो डोटासरा ने भी उनकी चुनावी हार पर इशारा करते हुए व्यंग्य कसा और आगे की परीक्षा के लिए शुभकानाएं दी.
ये लिखा राठौड़-डोटासरा ने : पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने एक्स पर लिखा कि इतना भी गुमान न कर अपनी जीत पर ऐ बेखबर, शहर में तेरी जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं. सीकर वाले नेताजी, इतना भी अहंकार ठीक नहीं है. हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू है. अभी एक परीक्षा और बाकी है. युवा आज भी पूछ रहे हैं- एक ही परिवार से 4-4 आरएएस बनना संयोग था या फिर प्रयोग ? युवाओं के सपनों के सौदागरों को माफ नहीं किया जाएगा. इसका जवाब तो देना ही पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें - लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस, दावेदारों के नाम पर फीडबैक लिए जा रहे, PCC को रिपोर्ट देगी कमेटी
वहीं, राठौड़ को जवाब देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने लिखा कि गलतफहमी न पाल, ये जनता का पर्चा है. तेरे सिर्फ टोल, बजरी, भूमाफिया होने की चर्चा है. काश... अवैध अड्डों से इतर तारानगर वाले नेताजी की जनता में भी चर्चा रहती तो जवाब सदन में मिलता. और हां... अहंकार नहीं, स्वाभिमान है! हमारे यहां बच्चों को मेहनत करने और पढ़ने की शिक्षा दी जाती है. टोल, बजरी और शराब के धंधे की नहीं. डोटासरा ने आगे लिखा कि अगली परीक्षा के लिए शुभकामनाएं.
ऐसे शुरू हुई बहस : बता दें कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने 31 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा के बयान पर पलटवार किया था. दरअसल, सीएम ने पूछा था कि डोटासरा कौन सी चक्की का आटा खाते हैं. इसके जवाब में डोटासरा ने कहा था कि मुख्यमंत्री पूछ रहे थे कौन-सी चक्की का आटा खाते हैं, जो 4-4 आरएएस बन गए? तारानगर से लड़ने वाले नेताजी (पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़) से पूछ लीजिए कौन-सी चक्की का आटा खाया है. वे ही पूछते थे कि कौन-सी चक्की का आटा खाया है. अब उनसे पूछ लीजिए. इसी के बाद राठौड़ ने भी जवाब दिया, जिस पर डोटासरा ने एक बार फिर पलटवार किया.