ETV Bharat / state

हर्ष राज हत्याकांड में राज्यपाल का एक्शन, VC, DM और SSP को किया तलब, मांगी रिपोर्ट - Patna University Harsh Raj Murder

Governor On Patna Student Murder: पटना विश्वविद्यालय के छात्र हर्ष राज की हत्या के मामले में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने एक्शन लिया है. उन्होंने वीसी, पटना डीएम और एसएसपी को तबल किया है. इसके साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है.

राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर
हर्ष राज मर्डर केस (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 29, 2024, 9:13 AM IST

पटना: बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष राज की पटना लॉ कॉलेज परिसर में हुई हत्या मामले को गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है. राज्यपाल ने पटना विश्वविद्यालय के कुलपति , पटना के डीएम और पटना के एसएसपी को राजभवन में बुलाकर विस्तृत जानकारी ली है. साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने का निर्देश दिया है.

Governor On Patna Student Murder
हर्ष राज हत्याकांड में राज्यपाल का एक्शन (ETV Bharat)

वीसी और डीएम-एसपी तलब: राज्यपाल ने छात्रावास में अराजकता फैलाने वाले लोगों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. राज्यपाल ने कहा कि ऐसे शरारती और अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए और इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर पुलिस को तत्काल सूचित किया जाए. उन्होंने भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने और छात्रावासों को अराजक तत्वों से मुक्त करने के लिए प्रशासन पुलिस प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रशासन को आपस में मिलकर प्रभावी कार्य योजना बनाने का निर्देश भी दिया है.

हर्ष की हत्या के बाद छात्रों का प्रदर्शन: छात्र हर्ष राज की हत्या उस समय कर दी गई, जब एग्जाम देकर वह बाहर निकल रहा था. इसको लेकर बिहार में बवाल मचा है. मंगलवार को विभिन्न कॉलेज के छात्रों ने राजधानी पटना में इस घटना के विरोध में बवाल काटा था. दिन पर सड़कों पर आगजनी और प्रदर्शन किया. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी चंदन यादव को गिरफ्तार कर लिया है.

चुनाव लड़ने की तैयारी में था हर्ष: हर्ष राज को समस्तीपुर से एनडीए कैंडिडेट और मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी का करीबी माना जाता था. उसने समस्तीपुर में चुनाव के दौरान करीब डेढ़ महीने तक प्रचार भी किया था. बताया जाता है कि हर्ष छात्र संघ का चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर रहा था.

ये भी पढ़ें:

दिनभर सुलगता रहा पटना, रक्त रंजित धरती से उठते सवाल- आखिर कब तक बहता रहेगा खून? पढ़ें परत-दर परत पूरी स्टोरी - Patna University Harsh Raj Murder

पटना में छात्र हर्ष राज हत्याकांड का वीडियो आया सामने, देखिए-बदमाशों ने किस तरह पीट-पीटकर मार डाला - Harsh Raj Murder In Patna

समस्तीपुर में शांभवी चौधरी के लिए किया था प्रचार, पटना में हर्ष राज की हत्या से सनसनी - Harsh Raj Murder In Patna

हर्ष हत्याकांड के विरोध में पटना के छात्रों ने काटा बवाल, सड़कों पर की आगजनी, मुख्य आरोपी चंदन यादव गिरफ्तार - Patna Harsh Murder Case

हर्ष राज के पिता ने खोला हत्या के पीछे का राज, बोले- उसकी तैयारी पूरी थी - Harsh Raj Murder case

क्या PU में वर्चस्व की लड़ाई में मारा गया हर्ष ? हत्याकांड ने पुलिस और पटना की सुरक्षा-व्यवस्था पर खड़े किए बड़े सवाल - HARSHA RAJ

पटना: बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष राज की पटना लॉ कॉलेज परिसर में हुई हत्या मामले को गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है. राज्यपाल ने पटना विश्वविद्यालय के कुलपति , पटना के डीएम और पटना के एसएसपी को राजभवन में बुलाकर विस्तृत जानकारी ली है. साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने का निर्देश दिया है.

Governor On Patna Student Murder
हर्ष राज हत्याकांड में राज्यपाल का एक्शन (ETV Bharat)

वीसी और डीएम-एसपी तलब: राज्यपाल ने छात्रावास में अराजकता फैलाने वाले लोगों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. राज्यपाल ने कहा कि ऐसे शरारती और अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए और इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर पुलिस को तत्काल सूचित किया जाए. उन्होंने भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने और छात्रावासों को अराजक तत्वों से मुक्त करने के लिए प्रशासन पुलिस प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रशासन को आपस में मिलकर प्रभावी कार्य योजना बनाने का निर्देश भी दिया है.

हर्ष की हत्या के बाद छात्रों का प्रदर्शन: छात्र हर्ष राज की हत्या उस समय कर दी गई, जब एग्जाम देकर वह बाहर निकल रहा था. इसको लेकर बिहार में बवाल मचा है. मंगलवार को विभिन्न कॉलेज के छात्रों ने राजधानी पटना में इस घटना के विरोध में बवाल काटा था. दिन पर सड़कों पर आगजनी और प्रदर्शन किया. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी चंदन यादव को गिरफ्तार कर लिया है.

चुनाव लड़ने की तैयारी में था हर्ष: हर्ष राज को समस्तीपुर से एनडीए कैंडिडेट और मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी का करीबी माना जाता था. उसने समस्तीपुर में चुनाव के दौरान करीब डेढ़ महीने तक प्रचार भी किया था. बताया जाता है कि हर्ष छात्र संघ का चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर रहा था.

ये भी पढ़ें:

दिनभर सुलगता रहा पटना, रक्त रंजित धरती से उठते सवाल- आखिर कब तक बहता रहेगा खून? पढ़ें परत-दर परत पूरी स्टोरी - Patna University Harsh Raj Murder

पटना में छात्र हर्ष राज हत्याकांड का वीडियो आया सामने, देखिए-बदमाशों ने किस तरह पीट-पीटकर मार डाला - Harsh Raj Murder In Patna

समस्तीपुर में शांभवी चौधरी के लिए किया था प्रचार, पटना में हर्ष राज की हत्या से सनसनी - Harsh Raj Murder In Patna

हर्ष हत्याकांड के विरोध में पटना के छात्रों ने काटा बवाल, सड़कों पर की आगजनी, मुख्य आरोपी चंदन यादव गिरफ्तार - Patna Harsh Murder Case

हर्ष राज के पिता ने खोला हत्या के पीछे का राज, बोले- उसकी तैयारी पूरी थी - Harsh Raj Murder case

क्या PU में वर्चस्व की लड़ाई में मारा गया हर्ष ? हत्याकांड ने पुलिस और पटना की सुरक्षा-व्यवस्था पर खड़े किए बड़े सवाल - HARSHA RAJ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.