लोहरदगा: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार मंगलवार को लोहरदगा और गुमला जिला में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसको लेकर प्रशासनिक तौर पर तैयारी को पूरा कर लिया गया है. सुरक्षा के ठोस इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया है.
आम लोगों से करेंगे संवाद
लोहरदगा जिला प्रशासन को राज्यपाल के कार्यक्रम की सूचना सोमवार की शाम मिली. जिसके बाद सोमवार देर रात तक सुरक्षा व्यवस्था संबंधी तैयारियां की जाती रही. मंगलवार को कार्यक्रम को लेकर अहले सुबह तक सभी तैयारियां को पूरा कर लिया गया है. खुद उपायुक्त डॉक्टर वाघमारे प्रसाद कृष्ण, एसपी हारिस बिन जमा, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार सहित पुलिस, प्रशासन के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे थे. तैयारी का जायजा लिया है.
लोहरदगा में राज्यपाल का कार्यक्रम 10:30 बजे है. सबसे पहले राज्यपाल कुडू प्रखंड के नवाटोली गांव में पहुंचेंगे. जहां पर दीदी कैफे के निर्माणाधीन योजना का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद राज्यपाल कुडू प्रखंड के चिरी गांव में डायट सेंटर में शामिल होंगे. यहां पर राज्यपाल केंद्र का निरीक्षण करने के साथ-साथ स्थानीय लोगों से संवाद भी स्थापित करेंगे. इसके बाद राज्यपाल लोहरदगा जिला परिषदन पहुंचेंगे.
गुमला परिषदन में कुछ देर विश्राम करने के बाद दोपहर में राज्यपाल गुमला के लिए रवाना हो जाएंगे. गुमला में राज्यपाल ग्रामीण क्षेत्र के स्कूली बच्चों से मुलाकात करेंगे. इसके अलावे पहले लाइब्रेरी, रागी प्रोसेसिंग सेंटर के निरीक्षण का भी राज्यपाल का कार्यक्रम है. इसके उपरांत राज्यपाल वापस राजभवन लौट जाएंगे. राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर लोहरदगा से गुमला तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः