रामगढ़ः झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार बुधवार को रामगढ़ के मांडू प्रखंड के पंचायत भवन कुजू पूर्वी में एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के साथ संवाद किया और विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया. इस दौरान राज्यपाल ने पंचायत भवन परिसर में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत पौधरोपण भी किया.
राज्यपाल ने ग्रामीणों से किया संवाद
झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने ग्रामीणों के साथ संवाद करते हुए कहा कि सरकार द्वारा लोगों के विकास के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. हमारा प्रयास है कि लोगों को इन योजनाओं का लाभ पहुंचे और राज्य प्रगति करें. इन योजनाओं के लाभ से कोई वंचित न रहे इसके लिए वे स्वयं ग्रामीणों के बीच जा रहे हैं.
लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण
राज्यपाल ने इस दौरान मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना और अबुआ आवास योजना के लाभुकों के बीच स्वीकृति प्रमाण पत्र का भी वितरण किया. साथ ही उन्होंने लाभुकों के बीच हेल्थ कार्ड वितरण करने के साथ झारखंड राज्य आजीविका मिशन के तहत सखी मंडल के सदस्यों को 57 लाख का चेक प्रदान किया. इसके अतिरिक्त राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का भी वितरण किया. राज्यपाल ने पंचायत भवन परिसर में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत पौधरोपण भी किया.
लोगों से योजनाओं का लाभ उठाने की अपील
इस दौरान राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा माताओं-बहनों को 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन दिया जा रहा है. आज देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा. उन्होंने जनता से योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की.
बच्चों को शिक्षित करने के लिए प्रेरित किया
संवाद के दौरान राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि यदि सरकारी विद्यालय में संतोषप्रद पढ़ाई नहीं है तो इससे अवगत कराएं. स्थानीय लोगों से उन्होंने शिक्षा व्यवस्था की जानकारी लेकर बच्चों को शिक्षित करने के लिए प्रेरित किया.
हर घर नल योजना की ली जानकारी
राज्यपाल ने इस दौरान कहा कि दूषित पानी पीने से गंभीर बीमारियां होती हैं. इसलिए हर घर नल योजना लाकर केंद्र सरकार द्वारा लोगों को स्वच्छ पानी मुहैया कराया जा रहा है. उन्होंने ग्रामीणों से स्वच्छ पेयजल की सुलभता की जानकारी प्राप्त की. प्रदूषण के मामले में डीसी द्वारा अवगत कराया गया कि यह माइनिंग क्षेत्र है, प्रदूषण की समस्या कम करने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है.
राज्यपाल ने योजनाओं का जाना हाल
झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हर घर नल योजना बहुत ही आवश्यक है, क्योंकि अधिकतर बीमारियां दूषित पानी पीने से गंभीर होती हैं. उन्होंने कहा कि नल जल योजना में कुछ कमियां मिली हैं. जिसे सुधार करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है.
राज्यपाल ने कहा कि मैं यह जानने का प्रयास कर रहा हूं कि योजनाएं धरातल पर उतरी हैं या नहीं. साथ ही योजनाओं में क्या कमियां है यह भी जानने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि रामगढ़ पर्यटन के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है और यहां कई धार्मिक और पर्यटन स्थल हैं.
हजारीबाग का भी राज्यपाल ने किया दौरा
रामगढ़ के बाद राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार हजारीबाग पहुंचे. उन्होंने जिले के चूरचू प्रखंड के कजरी गांव के मारसल प्राथमिक बुनकर सहयोग समिति लिमिटेड की महिलाओं से संवाद किया. इस दौरान राज्यपाल ने बुनकर सहयोग समिति के कारखाना का भी अवलोकन किया और यह जानने की कोशिश कि कैसे महिलाएं हस्तकरघा का काम कर रही हैं.
मार्केटिंग की समस्या से राज्यपाल को कराया अवगत
राज्यपाल ने इस दौरान सखी मंडल की दीदियों और एफपीओ की सदस्यों के साथ आधे घंटे से अधिक वार्ता किया. महिलाओं ने परंपरागत तरीके से राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार का स्वागत भी किया. महिलाओं ने बताया कि सबसे बड़ी समस्या मार्केटिंग की हो रही है. राज्यपाल ने आश्वासन दिया कि सरकार से वार्ता कर इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा.
कार्यक्रम के बाद राज्यपाल ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार कई योजनाएं चल रही हैं. योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान तक पहुंच रहा है नहीं यह जानकारी लेने के लिए महिलाओं के बीच पहुंचा हूं.
महिला समूह को राज्यपाल ने एक करोड़ का चेक दिया
राज्यपाल ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं बेहतर काम कर रही हैं. इस दौरान राज्यपाल ने एक करोड़ रुपये का चेक भी एक महिला समूह को प्रदान किया है. उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-