ETV Bharat / state

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने लोहरदगा और गुमला का किया दौरा, केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का जाना हाल - Governor Santosh Kumar Gangwar - GOVERNOR SANTOSH KUMAR GANGWAR

Jharkhand Governor in Lohardaga and Gumla.केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का हाल जानने के लिए राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने लोहरदगा और गुमला का दौरा किया. इस दौरान राज्यपाल दोनों जिलों में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए.

Governor Santosh Kumar Gangwar
गुमला में कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 27, 2024, 10:24 PM IST

लोहरदगा: झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार मंगलवार को लोहरदगा में पहुंचे. राज्यपाल में लोहरदगा में कई कार्यक्रमों में शिरकत की. इस दौरान राज्यपाल आम लोगों से भी मिले और उनसे सरकार की योजनाओं की जानकारी ली. मौके पर राज्यपाल ने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए.

लोहरदगा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बयान देते राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार. (वीडियो-ईटीवी भारत)

केंद्र सरकार की योजनाओं की ली जानकारी

राज्यपाल संतोष गंगवार ने आम लोगों से मुलाकात के दौरान केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं पर बात की. राज्यपाल ने केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर लोगों से कई सवाल पूछे और योजनाओं के बारे में उनकी राय ली.

आम लोगों के साथ भी राज्यपाल ने किया संवाद

लोहरदगा दौरे पर पहुंचे राज्यपाल सबसे पहले कुडू के नवाटोली पहुंचे. यहां उन्होंने दीदी कैफे योजना का निरीक्षण किया. इसके बाद राज्यपाल कुडू प्रखंड के चिरी पहुंचे. चिरी में राज्यपाल ने कौशल विकास ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में आम लोगों के साथ संवाद किया और केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी ली.

विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील

इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि उनके यहां आने का मकसद यह देखना है कि सरकार की योजनाएं आम लोगों तक पहुंच रही हैं या नहीं. राज्यपाल ने लोगों से आने वाले विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील भी की.मौके पर डीसी डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण, एसपी हारिस बिन जमां, डीडीसी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, एसडीओ अमित कुमार आदि मौजूद थे.

राज्यपाल ने गुमला का भी किया दौरा

लोहरदगा का दौरा करने के बाद राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार गुमला पहुंचे. जहां सर्वप्रथम गुमला परिसदन में राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद परिसदन भवन से राज्यपाल ने पीएम जनमन योजना के तहत जागरुकता वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया. इस दौरान गुमला के पीवीटीजी नागरिकों की सुविधा के लिए प्रारंभ किए हेल्प लाइन संख्या 9431319825 का राज्यपाल ने शुभारंभ किया.

विज्ञान केंद्र में छात्राओं से किया संवाद

राज्यपाल ने जिला विज्ञान केंद्र का भी दौरा किया. इस दौरान उन्होंने विज्ञान केंद्र परिसर का अवलोकन किया और विज्ञान केंद्र की व्यवस्था देखकर प्रभावित हुए. उन्होंने विज्ञान केंद्र में गुमला जिले से पिछले वर्ष और इस वर्ष इसरो शैक्षणिक भ्रमण से लौटकर आईं छात्राओं से मुलाकात की और उनके अनुभवों के बारे में पूछा.

राज्यपाल ने छात्राओं से बातचीत की और उन्होंने बच्चियों को मन लगाकर पढ़ने की सलाह दी. राज्यपाल ने कहा कि शिक्षा ही बेहतर भविष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. इस दौरान उन्होंने बच्चियों से शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव की संभावना पर उनका मंतव्य जाना. इस दौरान उन्होंने छात्राओं से कहा कि आप सीधे भी राजभवन से संपर्क कर सकती हैं और अपने विचार से हमें अवगत करवा सकती हैं. शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करना हमारी जिम्मेदारी है. हम आपके सुझाव को गंभीरता से लेंगे.

रागी प्रोसेसिंग सेंटर देख प्रभावित हुए राज्यपाल

राज्यपाल ने जिला स्थित रागी प्रोसेसिंग सेंटर का भी दौरा किया और सेंटर में काम करने वाली दीदियों से भी मुलाकात की. राज्यपाल ने जिला प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि गुमला जिले में मोटे अनाजों को प्रोत्साहित करते हुए इसे व्यवसाय का रूप देना बेहद ही सराहनीय पहल है. उन्होंने महिलाओं की सहभागिता के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

पीवीटीजी लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण

मौके पर राज्यपाल ने कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं अंतर्गत पीवीटीजी लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया. इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, वन पट्टा आदि योजना के तहत लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया.

कार्यक्रम में ये भी थे मौजूद

इस मौके पर गुमला डीसी श्री कर्ण सत्यार्थी, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, डीआरडीए निदेशक, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला नजरत उप समाहर्ता, डीपीएम जेएसएलपीएस सहित, जिला खेल पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी और कर्मी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-

राज्यपाल आज लोहरदगा और गुमला का करेंगे दौरा, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल, चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था - Governor Santosh Kumar Gangwar

संतोष कुमार गंगवार बने झारखंड के 12वें राज्यपाल, हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश ने दिलाई शपथ - Governor of Jharkhand

तीन साल में झारखंड को मिले तीन राज्यपाल, जानिए कौन हैं झारखंड के नए गवर्नर संतोष कुमार गंगवार - Santosh Kumar Gangwar

लोहरदगा: झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार मंगलवार को लोहरदगा में पहुंचे. राज्यपाल में लोहरदगा में कई कार्यक्रमों में शिरकत की. इस दौरान राज्यपाल आम लोगों से भी मिले और उनसे सरकार की योजनाओं की जानकारी ली. मौके पर राज्यपाल ने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए.

लोहरदगा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बयान देते राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार. (वीडियो-ईटीवी भारत)

केंद्र सरकार की योजनाओं की ली जानकारी

राज्यपाल संतोष गंगवार ने आम लोगों से मुलाकात के दौरान केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं पर बात की. राज्यपाल ने केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर लोगों से कई सवाल पूछे और योजनाओं के बारे में उनकी राय ली.

आम लोगों के साथ भी राज्यपाल ने किया संवाद

लोहरदगा दौरे पर पहुंचे राज्यपाल सबसे पहले कुडू के नवाटोली पहुंचे. यहां उन्होंने दीदी कैफे योजना का निरीक्षण किया. इसके बाद राज्यपाल कुडू प्रखंड के चिरी पहुंचे. चिरी में राज्यपाल ने कौशल विकास ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में आम लोगों के साथ संवाद किया और केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी ली.

विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील

इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि उनके यहां आने का मकसद यह देखना है कि सरकार की योजनाएं आम लोगों तक पहुंच रही हैं या नहीं. राज्यपाल ने लोगों से आने वाले विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील भी की.मौके पर डीसी डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण, एसपी हारिस बिन जमां, डीडीसी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, एसडीओ अमित कुमार आदि मौजूद थे.

राज्यपाल ने गुमला का भी किया दौरा

लोहरदगा का दौरा करने के बाद राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार गुमला पहुंचे. जहां सर्वप्रथम गुमला परिसदन में राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद परिसदन भवन से राज्यपाल ने पीएम जनमन योजना के तहत जागरुकता वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया. इस दौरान गुमला के पीवीटीजी नागरिकों की सुविधा के लिए प्रारंभ किए हेल्प लाइन संख्या 9431319825 का राज्यपाल ने शुभारंभ किया.

विज्ञान केंद्र में छात्राओं से किया संवाद

राज्यपाल ने जिला विज्ञान केंद्र का भी दौरा किया. इस दौरान उन्होंने विज्ञान केंद्र परिसर का अवलोकन किया और विज्ञान केंद्र की व्यवस्था देखकर प्रभावित हुए. उन्होंने विज्ञान केंद्र में गुमला जिले से पिछले वर्ष और इस वर्ष इसरो शैक्षणिक भ्रमण से लौटकर आईं छात्राओं से मुलाकात की और उनके अनुभवों के बारे में पूछा.

राज्यपाल ने छात्राओं से बातचीत की और उन्होंने बच्चियों को मन लगाकर पढ़ने की सलाह दी. राज्यपाल ने कहा कि शिक्षा ही बेहतर भविष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. इस दौरान उन्होंने बच्चियों से शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव की संभावना पर उनका मंतव्य जाना. इस दौरान उन्होंने छात्राओं से कहा कि आप सीधे भी राजभवन से संपर्क कर सकती हैं और अपने विचार से हमें अवगत करवा सकती हैं. शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करना हमारी जिम्मेदारी है. हम आपके सुझाव को गंभीरता से लेंगे.

रागी प्रोसेसिंग सेंटर देख प्रभावित हुए राज्यपाल

राज्यपाल ने जिला स्थित रागी प्रोसेसिंग सेंटर का भी दौरा किया और सेंटर में काम करने वाली दीदियों से भी मुलाकात की. राज्यपाल ने जिला प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि गुमला जिले में मोटे अनाजों को प्रोत्साहित करते हुए इसे व्यवसाय का रूप देना बेहद ही सराहनीय पहल है. उन्होंने महिलाओं की सहभागिता के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

पीवीटीजी लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण

मौके पर राज्यपाल ने कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं अंतर्गत पीवीटीजी लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया. इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, वन पट्टा आदि योजना के तहत लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया.

कार्यक्रम में ये भी थे मौजूद

इस मौके पर गुमला डीसी श्री कर्ण सत्यार्थी, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, डीआरडीए निदेशक, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला नजरत उप समाहर्ता, डीपीएम जेएसएलपीएस सहित, जिला खेल पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी और कर्मी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-

राज्यपाल आज लोहरदगा और गुमला का करेंगे दौरा, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल, चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था - Governor Santosh Kumar Gangwar

संतोष कुमार गंगवार बने झारखंड के 12वें राज्यपाल, हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश ने दिलाई शपथ - Governor of Jharkhand

तीन साल में झारखंड को मिले तीन राज्यपाल, जानिए कौन हैं झारखंड के नए गवर्नर संतोष कुमार गंगवार - Santosh Kumar Gangwar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.