ETV Bharat / state

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने पश्चिमी सिंहभूम का किया दौरा, खूंटपानी में ग्रामीणों से किया संवाद - Governor Santosh Kumar Gangwar

Governor visit of West Singhbhum.पश्चिमी सिंहभूम के खूंटपानी प्रखंड में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली. साथ ही लाभुकों के बीच करोड़ों रुपये की परिसंपत्ति का वितरण किया.

Governor Santosh Kumar Gangwar
पश्चिमी सिंहभूम में कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 2, 2024, 10:19 PM IST

चाईबासा: झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार सोमवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले के खूंटपानी प्रखंड की पंचायत के बड़ा गुन्टिया पुटीदा गांव पहुंचे. इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राज्यपाल ने यहां ग्रामीणों के साथ संवाद किया.

पश्चिमी सिंहभूम में कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार. (वीडियो-ईटीवी भारत)

योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को सुलभ हो

इस दौरान राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि जनता के विकास के लिए विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाएं देश भर में चलाई जा रही हैं. सरकार चाहती है कि देश का हर नागरिक प्रगति करे और अपना जीवन यापन अच्छी तरह करे. इसलिए आवश्यक है कि सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को सुलभ हो.

राज्यपाल ने ग्रामीणों से योजनाओं की जानकारी ली

उन्होंने ग्रामीणों से संवाद के क्रम में स्वच्छ पेयजल, एलपीजी गैस कनेक्शन की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की. साथ ही उन्होंने आवास योजना की उपलब्धता के संदर्भ में चर्चा करते हुए निर्मित आवास की गुणवत्ता के संदर्भ में भी जानकारी ली.

जलमीनार से पानी लगातार गिरने की शिकायत

संवाद के क्रम में एक महिला ने राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि पुटीदा ग्राम में जलमीनार से पानी निरंतर गिर रहा है. राज्यपाल ने ने इसे गंभीरता से लेने और जाकर अवलोकन करने का निर्देश अधिकारियों को दिया.

एचएचजी ग्रुप की दीदियों से भी राज्यपाल ने किया संवाद

संवाद कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की दीदियों ने राज्यपाल को बताया कि स्वयं सहायता समूह से जुड़ने पर लाभ हो रहा है. यह भी अवगत कराया गया कि समूह के दीदियों द्वारा डायन कुप्रथा आदि के संदर्भ में लोगों को जागरूक किया जा रहा है.इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि मनरेगा में महिलाओं को मेठ बनने का अवसर प्राप्त हो रहा है.

स्कूली छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण

संवाद कार्यक्रम के बाद राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने सखी मंडल की दीदियों को चेक प्रदान किया. साथ ही स्कूली छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया. वहीं विभिन्न योजनान्तर्गत लाभुकों के मध्य परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. राज्यपाल ने जिले में तीरंदाजी के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पारितोषिक राशि प्रदान किया.

राज्यपाल ने पौधरोपण किया

इस अवसर पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत पौधरोपण भी किया. वहीं राज्यपाल के आगमन पर ग्रामीणों ने पारंपरिक रूप से उनका स्वागत किया.

ये भी पढ़ें-

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने रामगढ़ और हजारीबाग का किया दौरा, जनता से संवाद कर योजनाओं की ली जानकारी - Governor Santosh Kumar Gangwar

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने लोहरदगा और गुमला का किया दौरा, केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का जाना हाल - Governor Santosh Kumar Gangwar

संतोष कुमार गंगवार बने झारखंड के 12वें राज्यपाल, हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश ने दिलाई शपथ - Governor of Jharkhand

चाईबासा: झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार सोमवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले के खूंटपानी प्रखंड की पंचायत के बड़ा गुन्टिया पुटीदा गांव पहुंचे. इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राज्यपाल ने यहां ग्रामीणों के साथ संवाद किया.

पश्चिमी सिंहभूम में कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार. (वीडियो-ईटीवी भारत)

योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को सुलभ हो

इस दौरान राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि जनता के विकास के लिए विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाएं देश भर में चलाई जा रही हैं. सरकार चाहती है कि देश का हर नागरिक प्रगति करे और अपना जीवन यापन अच्छी तरह करे. इसलिए आवश्यक है कि सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को सुलभ हो.

राज्यपाल ने ग्रामीणों से योजनाओं की जानकारी ली

उन्होंने ग्रामीणों से संवाद के क्रम में स्वच्छ पेयजल, एलपीजी गैस कनेक्शन की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की. साथ ही उन्होंने आवास योजना की उपलब्धता के संदर्भ में चर्चा करते हुए निर्मित आवास की गुणवत्ता के संदर्भ में भी जानकारी ली.

जलमीनार से पानी लगातार गिरने की शिकायत

संवाद के क्रम में एक महिला ने राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि पुटीदा ग्राम में जलमीनार से पानी निरंतर गिर रहा है. राज्यपाल ने ने इसे गंभीरता से लेने और जाकर अवलोकन करने का निर्देश अधिकारियों को दिया.

एचएचजी ग्रुप की दीदियों से भी राज्यपाल ने किया संवाद

संवाद कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की दीदियों ने राज्यपाल को बताया कि स्वयं सहायता समूह से जुड़ने पर लाभ हो रहा है. यह भी अवगत कराया गया कि समूह के दीदियों द्वारा डायन कुप्रथा आदि के संदर्भ में लोगों को जागरूक किया जा रहा है.इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि मनरेगा में महिलाओं को मेठ बनने का अवसर प्राप्त हो रहा है.

स्कूली छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण

संवाद कार्यक्रम के बाद राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने सखी मंडल की दीदियों को चेक प्रदान किया. साथ ही स्कूली छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया. वहीं विभिन्न योजनान्तर्गत लाभुकों के मध्य परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. राज्यपाल ने जिले में तीरंदाजी के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पारितोषिक राशि प्रदान किया.

राज्यपाल ने पौधरोपण किया

इस अवसर पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत पौधरोपण भी किया. वहीं राज्यपाल के आगमन पर ग्रामीणों ने पारंपरिक रूप से उनका स्वागत किया.

ये भी पढ़ें-

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने रामगढ़ और हजारीबाग का किया दौरा, जनता से संवाद कर योजनाओं की ली जानकारी - Governor Santosh Kumar Gangwar

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने लोहरदगा और गुमला का किया दौरा, केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का जाना हाल - Governor Santosh Kumar Gangwar

संतोष कुमार गंगवार बने झारखंड के 12वें राज्यपाल, हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश ने दिलाई शपथ - Governor of Jharkhand

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.