दुमकाः झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य की उप राजधानी दुमका में तिरंगा फहराया है. कार्यक्रम पुलिस लाईन मैदान में आयोजित किया गया. राज्यपाल ने परेड का निरीक्षण किया और झंडे को सलामी दी. इस परेड में आईआरबी, जिला पुलिस बल, एनसीसी सहित कुल 11 प्लाटून मौजूद रहे.
राज्यपाल संतोष गंगवार ने दुमका के पुलिस लाइन मैदान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराने के बाद कहा कि झारखंड राज्य विकास के पथ पर अग्रसर है और विकास की इस यात्रा में सरकार सबको साथ लेकर आगे बढ़ने का प्रयास कर रही है. कल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ लोगों को मिले इसके लिए आवश्यक है कि प्रशासन चुस्त दुरुस्त, संवेदनशील और पारदर्शी हो, लोग विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक हों, अंतिम व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचे. सभी के चेहरे पर मुस्कान हो यही हमारे लोकतंत्र का ध्येय है. हम सभी संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुरूप मन, वचन और कर्म से आचरण करें.
राज्यपाल ने फहराया तिरंगा, परेड का निरीक्षण
आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झारखंड के राज्यपाल ने राज्य की उपराजधानी दुमका के पुलिस लाइन मैदान में ध्वजारोहण किया. राज्यपाल ने परेड का निरीक्षण किया और तिरंगे को सलामी दी. इस अवसर पर अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि विकास का लाभ राज्य के सभी वर्गों को विशेषकर वंचित वर्गों तक पहुंचे सरकार इस दिशा में प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से सरकार सभी चुनौतियों का सामना करने में सक्षम होगी.
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य की उप राजधानी दुमका में ध्वजारोहण किया व परेड का निरीक्षण किया तथा राज्यवासियों को संबोधित किया। #IndependenceDayIndia #78independenceday #SwatantrataDiwas2024 pic.twitter.com/vwG596KONe
— Governor of Jharkhand (@jhar_governor) August 15, 2024
उन्होंने कहा कि विकास के साथ-साथ हमारी सरकार लोक कल्याणकारी दायित्वों का निर्माण भी पूरी तत्परता के साथ कर रही है. राज्यपाल ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से हमारे देश ने सभी क्षेत्रों में प्रगति की है. राज्यपाल ने कहा कि झारखंड सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, खेल सभी क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है । देश में लागू तीन नए कानून का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य के विकास हेतू वहां बेहतर कानून व्यवस्था का होना आवश्यक है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पुराने ब्रिटिश समय के कानूनों को हटाते हुए तीन नए कानून देश में लागू किए गए हैं. इन कानूनों का उद्देश्य दोषियों को सजा दिलाने के साथ पीड़ितों को न्याय दिलाना है. देश के कानून व्यवस्था में यह ऐतिहासिक कदम है. साथ ही उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलाए गए मंईया सम्मान योजना को भी काफी लाभप्रद बताया.
बेहतर कार्य करने वालों को किया सम्मानित
इस अवसर पर राज्यपाल ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार को चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया. साथ ही जिले में बेहतर कार्य करने वाले सरकारी अधिकारी और कर्मठ कर्मियों को भी सम्मान प्रदान किया.
कौन-कौन रहे उपस्थित
स्वतंत्रता दिवस समारोह के इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राज्यपाल संतोष गंगवार के अलावा संथाल परगना प्रमंडल के आयुक्त लालचंद डाडेल, आईजी क्रांति कुमार, डीआईजी संजीव कुमार, सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति विमल कुमार सिंह, जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे, एसपी पीतांबर सिंह खेरवार, दुमका विधायक बसंत सोरेन समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.
ये भी पढ़ेंः