ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर पहुंचे राज्यपाल, सीनेट की बैठक में 937.21 करोड़ का बजट किया पारित

Governor reached Muzaffarpur: बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर गुरुवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे. वे शहर के बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय पहुंचे थे. जहां वे सीनेट की बैठक में शामिल हुए. इससे पहले उन्होंने बिहार विश्वविद्यालय के नवनिर्मित गेस्ट हाउस का उद्घाटन किया.

Governor reached Muzaffarpur
मुजफ्फरपुर पहुंचे राज्यपाल
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 14, 2024, 4:51 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे. जहां वे बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में आयोजित सीनेट की बैठक में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने बैठक में 937.21 करोड़ की बजट को पारित कर दिया. वहीं, उन्होंने बिहार विश्वविद्यालय के नवनिर्मित गेस्ट हाउस का उद्घाटन भी किया.

937.21 करोड़ की मंजूरी मिली: मिली जानकारी के अनुसार, सीनेट की बैठक में अगले सत्र 2024-25 के लिए 937.21 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. बताया जा रहा कि इसके कुछ प्रावधानों का राजद विधायक सह सिनेटर निरंजन राय ने विरोध किया, लेकिन विरोध के बीच बजट को पास कर दिया गया. इस दौरान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने अपने अभिभाषण के दाैरान विश्वविद्यालय के लिए छह चुनौतियां गिनाई. उन्होंने कहा कि शोध और इनोवेशन सबसे बड़ी चुनौती है.

पिछले साल से 114.89 करोड़ कम का वजह: मौके पर मौजूद कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय ने कहा कि पिछले सत्र 2023-24 में बिहार विश्वविद्यालय का कुल बजट 1052.10 करोड़ रुपये का था. लेकिन इस बार 937.21 करोड़ रुपये के बजट पेश किया गया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 114.89 करोड़ का कम बजट है.

पाठ्यक्रमों पर खर्च होंगे 5.20 करोड़: उन्होंने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष में बिहार विवि सभी माध्यमों से 163.35 करोड़ रुपये की आय करेगी. वेतन, भत्ता, सेवातक लाभ, आकस्मिक व्यय आदि पर वित्तीय वर्ष में 278.86 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इसके अलावा व्यावसायिक पाठ्यक्रमों पर 5.20 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

"विश्वविद्यालय की नैक में ग्रेडिंग अपेक्षा के अनुसार नहीं है. बेहतर ग्रेड के लिए शिक्षकों को अधिक से अधिक रिसर्च वर्क पर ध्यान देना होगा. साथ ही इनोवेशन पर भी जोर देना होगा." - प्रो. दिनेश चंद्र राय, कुलपति

इसे भी पढ़े- दरभंगा संस्कृत विवि की सीनेट बैठक में 4 अरब 81 करोड़ के घाटे का बजट पास, राज्यपाल ने संस्कृत के उपयोग पर दिया जोर

मुजफ्फरपुर: बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे. जहां वे बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में आयोजित सीनेट की बैठक में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने बैठक में 937.21 करोड़ की बजट को पारित कर दिया. वहीं, उन्होंने बिहार विश्वविद्यालय के नवनिर्मित गेस्ट हाउस का उद्घाटन भी किया.

937.21 करोड़ की मंजूरी मिली: मिली जानकारी के अनुसार, सीनेट की बैठक में अगले सत्र 2024-25 के लिए 937.21 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. बताया जा रहा कि इसके कुछ प्रावधानों का राजद विधायक सह सिनेटर निरंजन राय ने विरोध किया, लेकिन विरोध के बीच बजट को पास कर दिया गया. इस दौरान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने अपने अभिभाषण के दाैरान विश्वविद्यालय के लिए छह चुनौतियां गिनाई. उन्होंने कहा कि शोध और इनोवेशन सबसे बड़ी चुनौती है.

पिछले साल से 114.89 करोड़ कम का वजह: मौके पर मौजूद कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय ने कहा कि पिछले सत्र 2023-24 में बिहार विश्वविद्यालय का कुल बजट 1052.10 करोड़ रुपये का था. लेकिन इस बार 937.21 करोड़ रुपये के बजट पेश किया गया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 114.89 करोड़ का कम बजट है.

पाठ्यक्रमों पर खर्च होंगे 5.20 करोड़: उन्होंने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष में बिहार विवि सभी माध्यमों से 163.35 करोड़ रुपये की आय करेगी. वेतन, भत्ता, सेवातक लाभ, आकस्मिक व्यय आदि पर वित्तीय वर्ष में 278.86 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इसके अलावा व्यावसायिक पाठ्यक्रमों पर 5.20 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

"विश्वविद्यालय की नैक में ग्रेडिंग अपेक्षा के अनुसार नहीं है. बेहतर ग्रेड के लिए शिक्षकों को अधिक से अधिक रिसर्च वर्क पर ध्यान देना होगा. साथ ही इनोवेशन पर भी जोर देना होगा." - प्रो. दिनेश चंद्र राय, कुलपति

इसे भी पढ़े- दरभंगा संस्कृत विवि की सीनेट बैठक में 4 अरब 81 करोड़ के घाटे का बजट पास, राज्यपाल ने संस्कृत के उपयोग पर दिया जोर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.