ETV Bharat / state

राज्यपाल रमेन डेका पत्नी के साथ काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान पहुंचे - KAZIRANGA NATIONAL PARK

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका पत्नी के साथ असम दौरे पर हैं.

RAMEN DEKA VISITS KAZIRANGA NATIONAL PARK
काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में राज्यपाल रमेन डेका (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 5 hours ago

काजीरंगा\रायपुर: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका सोमवार को पत्नी के साथ असम में काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के दौरे पर रहे. राज्यपाल रविवार को काजीरंगा पहुंचे. वन विभाग के निरीक्षण बंगले में रात्रि विश्राम करने के बाद सोमवार सुबह काजीरंगा के मिहिमुख पहुंचे. राज्यपाल और उनकी पत्नी ने सोमवार को काजीरंगा में हाथी सफारी का आनंद लिया.

राज्यपाल ने पत्नी के साथ काजीरंगा में लिया हाथी सफारी का मजा: मिहिमुख से राज्यपाल ने अपनी पत्नी के साथ राष्ट्रीय उद्यान में हाथी सफारी का आनंद लिया. काजीरंगा भ्रमण के अपने अनुभव के बारे में राज्यपाल ने कहा, "काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का प्रबंधन पहले से कहीं बेहतर है. मैंने काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के मिहिमुख में कई गैंडे देखे." राज्यपाल दोपहर में जीप सफारी से राष्ट्रीय उद्यान गए. खुली जीप में सवार होकर रमेन डेका ने काजीरंगा के कोहोरा वन क्षेत्र के अंदरूनी इलाकों का दौरा भी किया.

RAMEN DEKA VISITS KAZIRANGA NATIONAL PARK
काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में राज्यपाल रमेन डेका (ETV Bharat Chhattisgarh)

राज्यपाल ने ETV भारत के पत्रकारों से छत्तीसगढ़ के बारे में अपनी भावनाएं भी व्यक्त कीं और कहा, "असम और छत्तीसगढ़ के बीच जलवायु और खान-पान सहित कई चीजें समान हैं. "

RAMEN DEKA VISITS KAZIRANGA NATIONAL PARK
पत्नी के साथ काजीरंगा नेशनल पार्क घूमने पहुंचे राज्यपाल (ETV Bharat Chhattisgarh)

असम दौरे पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका मंगलवार को आयोजित होने वाले समारोह में भाग लेने के लिए काजीरंगा पहुंचे. काजीरंगा के मनोरम वातावरण का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, राजनीतिक व्यस्तताओं के बीच कई बार पार्क आने के बावजूद इस बार राजनीतिक चिंताओं से दूर लगातार भ्रमण करने का अवसर मिला है. उन्होंने छात्र समुदाय से आगे बढ़ने में प्रभावी भूमिका निभाने का आग्रह किया.

RAMEN DEKA VISITS KAZIRANGA NATIONAL PARK
काजीरंगा में राज्यपाल का स्वागत (ETV Bharat Chhattisgarh)

राज्यपाल रमेन डेका मंगलवार को बोकाखाट नाट्य मंदिर में आयोजित होने वाले सदोउ असोम लेखिका समारोह समिति के समारोह में भाग लेने के लिए रविवार को काजीरंगा पहुंचे. उन्होंने कहा कि मंगलवार के कार्यक्रम के तुरंत बाद वे जोरहाट से छत्तीसगढ़ के लिए रवाना होंगे.

धान किसानों को अमित शाह का गुरु मंत्र, धान को बनाएं ब्रांड, डेयरी उद्योग से मिटेगा नक्सलवाद
बस्तर के घोर नक्सल प्रभावित गुंडम में अमित शाह की चौपाल, लोगों से किया सीधा संवाद
एग्जाम के दिन थी डिलीवरी डेट, टॉपर श्वेता दीवान ने लिया बड़ा फैसला, मजबूत इरादे ने बनाया विजयी

काजीरंगा\रायपुर: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका सोमवार को पत्नी के साथ असम में काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के दौरे पर रहे. राज्यपाल रविवार को काजीरंगा पहुंचे. वन विभाग के निरीक्षण बंगले में रात्रि विश्राम करने के बाद सोमवार सुबह काजीरंगा के मिहिमुख पहुंचे. राज्यपाल और उनकी पत्नी ने सोमवार को काजीरंगा में हाथी सफारी का आनंद लिया.

राज्यपाल ने पत्नी के साथ काजीरंगा में लिया हाथी सफारी का मजा: मिहिमुख से राज्यपाल ने अपनी पत्नी के साथ राष्ट्रीय उद्यान में हाथी सफारी का आनंद लिया. काजीरंगा भ्रमण के अपने अनुभव के बारे में राज्यपाल ने कहा, "काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का प्रबंधन पहले से कहीं बेहतर है. मैंने काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के मिहिमुख में कई गैंडे देखे." राज्यपाल दोपहर में जीप सफारी से राष्ट्रीय उद्यान गए. खुली जीप में सवार होकर रमेन डेका ने काजीरंगा के कोहोरा वन क्षेत्र के अंदरूनी इलाकों का दौरा भी किया.

RAMEN DEKA VISITS KAZIRANGA NATIONAL PARK
काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में राज्यपाल रमेन डेका (ETV Bharat Chhattisgarh)

राज्यपाल ने ETV भारत के पत्रकारों से छत्तीसगढ़ के बारे में अपनी भावनाएं भी व्यक्त कीं और कहा, "असम और छत्तीसगढ़ के बीच जलवायु और खान-पान सहित कई चीजें समान हैं. "

RAMEN DEKA VISITS KAZIRANGA NATIONAL PARK
पत्नी के साथ काजीरंगा नेशनल पार्क घूमने पहुंचे राज्यपाल (ETV Bharat Chhattisgarh)

असम दौरे पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका मंगलवार को आयोजित होने वाले समारोह में भाग लेने के लिए काजीरंगा पहुंचे. काजीरंगा के मनोरम वातावरण का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, राजनीतिक व्यस्तताओं के बीच कई बार पार्क आने के बावजूद इस बार राजनीतिक चिंताओं से दूर लगातार भ्रमण करने का अवसर मिला है. उन्होंने छात्र समुदाय से आगे बढ़ने में प्रभावी भूमिका निभाने का आग्रह किया.

RAMEN DEKA VISITS KAZIRANGA NATIONAL PARK
काजीरंगा में राज्यपाल का स्वागत (ETV Bharat Chhattisgarh)

राज्यपाल रमेन डेका मंगलवार को बोकाखाट नाट्य मंदिर में आयोजित होने वाले सदोउ असोम लेखिका समारोह समिति के समारोह में भाग लेने के लिए रविवार को काजीरंगा पहुंचे. उन्होंने कहा कि मंगलवार के कार्यक्रम के तुरंत बाद वे जोरहाट से छत्तीसगढ़ के लिए रवाना होंगे.

धान किसानों को अमित शाह का गुरु मंत्र, धान को बनाएं ब्रांड, डेयरी उद्योग से मिटेगा नक्सलवाद
बस्तर के घोर नक्सल प्रभावित गुंडम में अमित शाह की चौपाल, लोगों से किया सीधा संवाद
एग्जाम के दिन थी डिलीवरी डेट, टॉपर श्वेता दीवान ने लिया बड़ा फैसला, मजबूत इरादे ने बनाया विजयी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.