देहरादूनः उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह बुधवार को रामनगर कॉर्बेट पार्क पहुंचे हैं. वे अपने परिवार संग ढिकाला में रात्रि विश्राम करेंगे. वहीं भ्रमण पर जाने से पूर्व राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैं विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के सबसे प्रसिद्ध जोन ढिकाला में रात्रि विश्राम के लिए जा रहा हूं. उन्होंने कहा कि मैंने अभी यहां का इंटरप्रिटेशन सेंटर (म्यूजियम) देखा है.
उन्होंने कहा कि कॉर्बेट प्रशासन द्वारा आकर्षित इंटरप्रिटेशन सेंटर बनाया गया है. यहां पर वनों, वन्यजीवों की संपूर्ण जानकारी संग्रहालय में उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हम 71 फीसदी वाले वन प्रदेश में रहते हैं. उन्होंने कहा कि यहां पर वनों के संरक्षण और वन्यजीवों की जानकारी संपूर्ण तरीके से इंटरप्रिटेशन सेंटर में दी गई है. उन्होंने कहा कि यहां जो भी पर्यटक आए हैं, वह यह भी सीखें कि वन और वन्यजीवों का जीवन कैसा है.
राज्यपाल ने देशभर के पर्यटकों से कॉर्बेट के वाइल्डलाइफ का आनंद लेने की अपील की. साथ ही कहा कि कॉर्बेट में टाइगर्स, एलीफेंट और अन्य जानवरों को देखना उत्साह भरा रहता है.
उत्तराखंड समेत हिमालयी राज्यों में वनाग्नि की समस्या का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि फॉरेस्ट फायर को लेकर हमारे सामने कई चैलेंज हैं. लेकिन उत्तराखंड का वन विभाग का कार्य काबिले तारीफ है. वन विभाग हमेशा की इन चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार रहता है.
बता दें कि उत्तराखंड के राज्यपाल जनरल गुरमीत सिंह अपने परिवार के साथ बुधवार को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के सबसे चर्चित जोन ढिकाला में रात्रि विश्राम करेंगे. गुरुवार को देहरादून वापसी करेंगे.
ये भी पढ़ेंः फिर चर्चाओं में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर खाया खाना, सरकारी स्कूल का किया निरीक्षण