ETV Bharat / state

राज्यपाल हरीभाऊ बागड़े का श्रीगंगानगर दौरा, बोले- कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को मिले - Governer in sri ganganagar - GOVERNER IN SRI GANGANAGAR

राज्यपाल हरीभाऊ बागड़े दो दिन के दौरे पर श्रीगंगानगर पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में राज्यपाल ने पिछड़े क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने, घुमंतू परिवारों के बच्चों की शिक्षा और उत्कृष्ट विद्यालयों की स्थापना निर्देश दिए.

राज्यपाल ने अधिकारियों के साथ की बैठक
राज्यपाल ने अधिकारियों के साथ की बैठक (ETV Bharat sri ganganagar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 29, 2024, 10:48 PM IST

श्रीगंगानगर : राज्यपाल हरीभाऊ बागड़े गुरुवार शाम अपने दो दिवसीय दौरे के तहत श्रीगंगानगर पहुंचे और जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. बैठक के दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र नागरिकों तक पहुंचाने की आवश्यकता पर जोर दिया. इसके साथ ही सीमांत क्षेत्रों में विकास कार्यों और जिले को टीबी मुक्त करने के लिए ठोस प्रयासों का आह्वान किया.

बैठक में राज्यपाल ने पिछड़े क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने, घुमंतू परिवारों के बच्चों की शिक्षा और उत्कृष्ट विद्यालयों की स्थापना की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सभी अधिकारियों की है, ताकि सभी पात्र व्यक्ति इसका लाभ उठा सकें. सीमांत गांवों में चिकित्सा, शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने की बात कही.

इसे भी पढ़ें- न्यूनतम लागत, अधिक उपज, उच्च गुणवत्ता और स्वच्छ पर्यावरण के लिए प्राकृतिक खेती अपनाना जरूरी: राज्यपाल बागड़े - Governor on Natural farming

राज्यपाल ने 'हर घर नल' योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी पात्र गरीब परिवार आवास से वंचित न रहे. साथ ही, स्वच्छता मिशन के तहत शौचालय निर्माण के कार्य की भी जानकारी ली. राज्यपाल ने कहा कि कोई भी बच्चा विद्यालय से वंचित न रहे, जो बच्चे कक्षा में असफल होते हैं, उन्हें दोबारा परीक्षा दिलाने के लिए अध्यापकों को सक्रिय भूमिका निभाने की आवश्यकता है.

जिले में बढ़ रहे नशे पर भी जताई चिंता : शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ-साथ उन्हें संस्कारमय बनाने पर ध्यान दिया जाए. बैठक में प्रधानमंत्री खनन क्षेत्र कल्याण योजना और हिंदू विस्थापित नागरिकों के बारे में भी जानकारी लेकर उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसे परिवारों को नियमानुसार सुविधा दी जाए. जिले में नशे की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए उन्होंने पुलिस और संबंधित विभागों को संयुक्त कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया.

शुक्रवार को करेंगे सीमा क्षेत्र का दौरा : राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े 30 अगस्त को भारत-पाक सीमा क्षेत्र हिन्दुमलकोट में बीएसएफ चौकी का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद आंतरिक सुरक्षा की समीक्षा बैठक और सीमा क्षेत्र के गांवों का दौरा करेंगे. दोपहर में वे शुगर मिल का भी अवलोकन करेंगे.

श्रीगंगानगर : राज्यपाल हरीभाऊ बागड़े गुरुवार शाम अपने दो दिवसीय दौरे के तहत श्रीगंगानगर पहुंचे और जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. बैठक के दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र नागरिकों तक पहुंचाने की आवश्यकता पर जोर दिया. इसके साथ ही सीमांत क्षेत्रों में विकास कार्यों और जिले को टीबी मुक्त करने के लिए ठोस प्रयासों का आह्वान किया.

बैठक में राज्यपाल ने पिछड़े क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने, घुमंतू परिवारों के बच्चों की शिक्षा और उत्कृष्ट विद्यालयों की स्थापना की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सभी अधिकारियों की है, ताकि सभी पात्र व्यक्ति इसका लाभ उठा सकें. सीमांत गांवों में चिकित्सा, शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने की बात कही.

इसे भी पढ़ें- न्यूनतम लागत, अधिक उपज, उच्च गुणवत्ता और स्वच्छ पर्यावरण के लिए प्राकृतिक खेती अपनाना जरूरी: राज्यपाल बागड़े - Governor on Natural farming

राज्यपाल ने 'हर घर नल' योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी पात्र गरीब परिवार आवास से वंचित न रहे. साथ ही, स्वच्छता मिशन के तहत शौचालय निर्माण के कार्य की भी जानकारी ली. राज्यपाल ने कहा कि कोई भी बच्चा विद्यालय से वंचित न रहे, जो बच्चे कक्षा में असफल होते हैं, उन्हें दोबारा परीक्षा दिलाने के लिए अध्यापकों को सक्रिय भूमिका निभाने की आवश्यकता है.

जिले में बढ़ रहे नशे पर भी जताई चिंता : शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ-साथ उन्हें संस्कारमय बनाने पर ध्यान दिया जाए. बैठक में प्रधानमंत्री खनन क्षेत्र कल्याण योजना और हिंदू विस्थापित नागरिकों के बारे में भी जानकारी लेकर उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसे परिवारों को नियमानुसार सुविधा दी जाए. जिले में नशे की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए उन्होंने पुलिस और संबंधित विभागों को संयुक्त कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया.

शुक्रवार को करेंगे सीमा क्षेत्र का दौरा : राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े 30 अगस्त को भारत-पाक सीमा क्षेत्र हिन्दुमलकोट में बीएसएफ चौकी का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद आंतरिक सुरक्षा की समीक्षा बैठक और सीमा क्षेत्र के गांवों का दौरा करेंगे. दोपहर में वे शुगर मिल का भी अवलोकन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.