ETV Bharat / state

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने बीएसएफ चेक पोस्ट का किया अवलोकन, जवानों से कही ये बात - Governor Inspected BSF Check Post - GOVERNOR INSPECTED BSF CHECK POST

Governor Inspected BSF Check Post, राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने शुक्रवार को श्रीगंगानगर स्थित बीएसएफ की हिंदुमलकोट चेक पोस्ट का अवलोकन किया. साथ ही मौके पर बीएसएफ के जवानों से संवाद भी किया.

Governor Inspected BSF Check Post
राज्यपाल ने बीएसएफ चेक पोस्ट का किया अवलोक (ETV BHARAT Sriganganagar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 30, 2024, 7:41 PM IST

श्रीगंगानगर : राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने शुक्रवार को श्रीगंगानगर स्थित बीएसएफ की हिंदुमलकोट चेक पोस्ट का अवलोकन किया. उसके बाद वो हिंदुमलकोट ग्राम पंचायत भवन में केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से मिले, जहां उन्होंने लाभार्थियों से संवाद किया. इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि गरीबी को रोकने और समाप्त करने में शिक्षा की अहम भूमिका है.

बीएसएफ चेक पोस्ट का किया अवलोकन : सीमा क्षेत्र में बीएसएफ चेक पोस्ट का अवलोकन करने के बाद राज्यपाल द्वारा अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि सीमा पार से हो रही मादक पदार्थो की तस्करी रोकने के लिए और अधिक सजग होकर कार्य करना होगा. इस दौरान उन्होंने जवानों से संवाद किया और सरहद पर दिन-रात तैनाती और मुस्तैदी के लिए उनकी तारीफ भी की. भारत विभाजन से पूर्व के रेलवे स्टेशन का अवलोकन करने के बाद राज्यपाल बागड़े ने हिंदुमलकोट ग्राम पंचायत भवन में आयोजित लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में कहा कि गरीबी को रोकने और समाप्त करने में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका है.

ETV BHARAT Sriganganagar
बीएसएफ अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर की चर्चा (ETV BHARAT Sriganganagar)

इसे भी पढ़ें - न्यूनतम लागत, अधिक उपज, उच्च गुणवत्ता और स्वच्छ पर्यावरण के लिए प्राकृतिक खेती अपनाना जरूरी: राज्यपाल बागड़े - Governor on Natural farming

इसलिए सीमा क्षेत्र के गांवों में शिक्षा प्राप्त करने के लिए आनंदपूर्ण माहौल बनाया जाए और संकुल शिक्षा की व्यवस्था की जाए. शिक्षा के साथ-साथ खेल मैदान और अन्य सुविधाएं भी होनी चाहिएं तभी बच्चे पढ़ने का आनंद ले पाएंगे. संवाद के दौरान उन्होंने लाभार्थियों से पीएम आवास योजना, पेंशन, जल संरक्षण पर आधारित ड्रिप सिस्टम, जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल की उपलब्धता की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि अधिकारी केंद्र और राज्य सरकार की समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीमावर्ती क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में आवश्यक रूप से पहुंचाएं.

Governor Inspected BSF Check Post
स्कूली बच्चे से बात करते राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े (ETV BHARAT Sriganganagar)

तीरंदाज खिलाड़ियों से की मुलाकात : इसके बाद राज्यपाल ने हिन्दुमलकोट राजकीय विद्यालय का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने महाभारत में अर्जुन द्वारा मछली की आंख को निशाना बनाने की कहानी का उल्लेख करते हुए कहा कि जिस तरह अर्जुन ने एकाग्रचित्त होकर अपने लक्ष्य को भेदा, उसी तरह खिलाड़ी भी अपने लक्ष्य को केंद्रित कर सफलता अर्जित करें. विद्यार्थियों से भी उपलब्ध करवाई जा रही शिक्षा की जानकारी लेते हुए उन्होंने मिड डे मिल रसोई का अवलोकन किया.

इसे भी पढ़ें - भारत-पाक सीमा पर पहुंचे राज्यपाल, सीमा क्षेत्र का किया निरीक्षण, जवानों से किया संवाद - Governor inspected Sanchu Post

उसके बाद उन्होंने पीएम आवास योजना और मनरेगा लाभार्थियों से बातचीत कर योजना के तहत बनाए गए आवास का अवलोकन किया. इस अवसर पर सादुलशहर विधायक गुरवीर सिंह बराड़, जिला प्रमुख कविता रेगर, जिला कलक्टर लोकबंधु, एसपी गौरव यादव सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.

Governor Inspected BSF Check Post
राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने गंगानगर शुगर मिल का अवलोकन किया. (ETV BHARAT Sriganganagar)

किसानों से की चर्चा : राज्यपाल द्वारा श्रीकरणपुर क्षेत्र में कमीनपुरा स्थित गंगानगर शुगर मिल लिमिटेड का भी अवलोकन किया गया. यहां रेस्ट हाउस में गन्ना उत्पादक किसानों से चर्चा करते हुए उन्होंने खेती के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी लेकर कहा कि किसानों के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं. इन योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचना चाहिए.

श्रीगंगानगर : राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने शुक्रवार को श्रीगंगानगर स्थित बीएसएफ की हिंदुमलकोट चेक पोस्ट का अवलोकन किया. उसके बाद वो हिंदुमलकोट ग्राम पंचायत भवन में केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से मिले, जहां उन्होंने लाभार्थियों से संवाद किया. इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि गरीबी को रोकने और समाप्त करने में शिक्षा की अहम भूमिका है.

बीएसएफ चेक पोस्ट का किया अवलोकन : सीमा क्षेत्र में बीएसएफ चेक पोस्ट का अवलोकन करने के बाद राज्यपाल द्वारा अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि सीमा पार से हो रही मादक पदार्थो की तस्करी रोकने के लिए और अधिक सजग होकर कार्य करना होगा. इस दौरान उन्होंने जवानों से संवाद किया और सरहद पर दिन-रात तैनाती और मुस्तैदी के लिए उनकी तारीफ भी की. भारत विभाजन से पूर्व के रेलवे स्टेशन का अवलोकन करने के बाद राज्यपाल बागड़े ने हिंदुमलकोट ग्राम पंचायत भवन में आयोजित लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में कहा कि गरीबी को रोकने और समाप्त करने में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका है.

ETV BHARAT Sriganganagar
बीएसएफ अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर की चर्चा (ETV BHARAT Sriganganagar)

इसे भी पढ़ें - न्यूनतम लागत, अधिक उपज, उच्च गुणवत्ता और स्वच्छ पर्यावरण के लिए प्राकृतिक खेती अपनाना जरूरी: राज्यपाल बागड़े - Governor on Natural farming

इसलिए सीमा क्षेत्र के गांवों में शिक्षा प्राप्त करने के लिए आनंदपूर्ण माहौल बनाया जाए और संकुल शिक्षा की व्यवस्था की जाए. शिक्षा के साथ-साथ खेल मैदान और अन्य सुविधाएं भी होनी चाहिएं तभी बच्चे पढ़ने का आनंद ले पाएंगे. संवाद के दौरान उन्होंने लाभार्थियों से पीएम आवास योजना, पेंशन, जल संरक्षण पर आधारित ड्रिप सिस्टम, जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल की उपलब्धता की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि अधिकारी केंद्र और राज्य सरकार की समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीमावर्ती क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में आवश्यक रूप से पहुंचाएं.

Governor Inspected BSF Check Post
स्कूली बच्चे से बात करते राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े (ETV BHARAT Sriganganagar)

तीरंदाज खिलाड़ियों से की मुलाकात : इसके बाद राज्यपाल ने हिन्दुमलकोट राजकीय विद्यालय का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने महाभारत में अर्जुन द्वारा मछली की आंख को निशाना बनाने की कहानी का उल्लेख करते हुए कहा कि जिस तरह अर्जुन ने एकाग्रचित्त होकर अपने लक्ष्य को भेदा, उसी तरह खिलाड़ी भी अपने लक्ष्य को केंद्रित कर सफलता अर्जित करें. विद्यार्थियों से भी उपलब्ध करवाई जा रही शिक्षा की जानकारी लेते हुए उन्होंने मिड डे मिल रसोई का अवलोकन किया.

इसे भी पढ़ें - भारत-पाक सीमा पर पहुंचे राज्यपाल, सीमा क्षेत्र का किया निरीक्षण, जवानों से किया संवाद - Governor inspected Sanchu Post

उसके बाद उन्होंने पीएम आवास योजना और मनरेगा लाभार्थियों से बातचीत कर योजना के तहत बनाए गए आवास का अवलोकन किया. इस अवसर पर सादुलशहर विधायक गुरवीर सिंह बराड़, जिला प्रमुख कविता रेगर, जिला कलक्टर लोकबंधु, एसपी गौरव यादव सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.

Governor Inspected BSF Check Post
राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने गंगानगर शुगर मिल का अवलोकन किया. (ETV BHARAT Sriganganagar)

किसानों से की चर्चा : राज्यपाल द्वारा श्रीकरणपुर क्षेत्र में कमीनपुरा स्थित गंगानगर शुगर मिल लिमिटेड का भी अवलोकन किया गया. यहां रेस्ट हाउस में गन्ना उत्पादक किसानों से चर्चा करते हुए उन्होंने खेती के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी लेकर कहा कि किसानों के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं. इन योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.