देहरादून: भारत के जाने माने उद्योगपति, पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित रतन टाटा के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है. रतन टाटा के निधन पर उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह और सीएम पुष्कर धामी ने दुख व्यक्त किया है. उनका कहना है कि रतन टाटा ने रोजगार सृजन, समाज के सशक्तिकरण और नवाचार के क्षेत्र अमूल्य योगदान दिया. साथ ही उनके परोपकारी भावना ने लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई.
बता दें कि बीती 9 अक्टूबर की देर रात टाटा संस के मालिक, टाटा ट्रस्ट के अध्यक्ष और प्रसिद्ध उद्योगपति रतन नवल टाटा का 86 साल की उम्र मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया था. रतन टाटा भारत के सबसे सम्मानित और बड़े उद्योगपतियों में से एक थे. वे जीवन भर अविवाहित रहे. उन्होंने उद्योग के क्षेत्र में नए आयाम गढ़े. उन्होंने उद्योग के साथ परोपकार के जरिए भी देश को काफी कुछ दिया. जिस वजह से उन्होंने लोगों के दिलों में जगह बनाई.
— Tata Group (@TataCompanies) October 9, 2024
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने जताया दुख: उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने रतन टाटा के निधन पर दुख जताते हुए लिखा है, 'भारतीय उद्योग जगत के दिग्गज रतन टाटा के निधन से बहुत दुख हुआ. उनके परिवर्तनकारी नेतृत्व ने टाटा समूह को वैश्विक शक्ति बना दिया. जबकि, उनकी परोपकारी भावना ने लाखों लोगों के जीवन को छुआ. करुणा, नवाचार और नैतिक मूल्यों की उनकी विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी. उनके परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के प्रति हार्दिक संवेदना. उनकी आत्मा को शांति मिले.'
Deeply saddened by the passing of the Titan of Indian Industry, Shri Ratan Tata. His transformative leadership turned the Tata Group into a global powerhouse, while his philanthropic spirit touched millions of lives. His legacy of compassion, innovation, and ethical values will… pic.twitter.com/BsfTtjRbzN
— LT GEN GURMIT SINGH, PVSM, UYSM, AVSM, VSM (Retd) (@LtGenGurmit) October 10, 2024
सीएम धामी ने जताया दुख: उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, 'भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा जी के निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ. उन्होंने देश की औद्योगिक प्रगति के साथ सामाजिक विकास के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया.'
भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति श्री रतन टाटा जी के निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। उन्होंने देश की औद्योगिक प्रगति और सामाजिक विकास के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया। उनका दृष्टिकोण, समर्पण और व्यावसायिक कुशलता न केवल टाटा समूह को नई ऊँचाइयों तक ले गई, बल्कि राष्ट्र के… pic.twitter.com/kVXPWxy2bh
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 9, 2024
सीएम पुष्कर धामी ने आगे लिखा है कि, 'उनका (रतन टाटा) दृष्टिकोण, समर्पण और व्यावसायिक कुशलता न केवल टाटा समूह को नई ऊंचाइयों तक ले गई. बल्कि, राष्ट्र के विकास में भी अहम भूमिका का निर्वहन किया. उन्होंने रोजगार सृजन और समाज के सशक्तिकरण के साथ ही नवाचार के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया. उनका जीवन सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है.'
ये भी पढ़ें-
- उद्योगपति पद्म विभूषण रतन टाटा का निधन, पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा अंतिम संस्कार
- शराब-सिगरेट से दूर रहने वाले टाटा के सबसे करीबी कौन थे, यहां पढ़ें किस गाड़ी में जाते थे स्कूल
- अमेरिका में सेटल होना चाहते थे रतन टाटा, दादी की सेवा के लिए भारत लौटे और बदल दी विकास की कहानी
- देश के महान उद्योगपति पद्म विभूषण रतन टाटा का निधन, जमशेदपुर में शोक की लहर