ETV Bharat / state

झारखंड में करमा पर्व की धूमः राज्यपाल और सीएम ने लोगों को दी शुभकामनाएं - Karma 2024

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 14, 2024, 5:13 PM IST

Governor and CM wished people on Karma. आदिवासियों का पर्व करमा को लेकर पूरे राज्य में उत्साह है. भाई बहन के प्रेम के प्रतीक इस पर्व को लेकर प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.

Governor and CM Hemant Soren wished people of state on Karma Parva in Jharkhand
झारखंड में करमा पूजा (Etv Bharat)

रांचीः पूरे झारखंड में करमा पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. एक तरफ अच्छी फसल की कामना हो रही है तो दूसरी तरफ बहनों ने अपने भाईयों की सलामती के लिए उपवास रखा है. इस पर्व को आदिवासी और सदान समाज के लोग सदियों से मना रहे हैं. घर के आंगन में करम पेड़ की शाखा लगाकर पूजा की जाती है. इस दौरान गेहूं, ज्वार, जौ, मकई, उड़द, चना के अंकुर को गुड़ के साथ प्रसाद के तौर पर अर्पित किया जाता है.

Governor and CM Hemant Soren wished people of state on Karma Parva in Jharkhand
करमा पूजा करतीं मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव की पुत्री निशा उरांव (ETV Bharat)

इस पर्व के दौरान करमा और धरमा से जुड़ी लोक कहानियां सुनाई जाती हैं. संदेश दिया जाता है कि कर्म और धर्म के बिना खुशहाली नहीं आ सकती है. फिर पारंपरिक नृत्य और संगीत का दौर शुरु होता है. टोला मुहल्लों में आदिवासियों के पवित्र स्थल अखड़ा में सामूहिक रुप से नृत्य संगीत का आयोजन हो रहा है. इस दौरान समाज के लोग एक दूसरे से मिलकर एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं.

वहीं राज्यपाल संतोष गंगवार ने राज्यवासियों की करमा पर्व की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा है कि करमा पर्व हमें प्रकृति के संरक्षण का संदेश देता है. यह पर्व भाई-बहन के बीच आपसी सौहार्द और स्नेह का भी प्रतीक है. सीएम हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को करमा पर्व की शुभकामनाएं देते हुए 13 सितंबर को मंईयां सम्मान योजना की दूसरी किस्त जारी कर राज्य की बहनों को करमा पर्व की शुभकामनाएं दी हैं.

राज्य के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव की पुत्री निशा उरांव (आईआरएस) ने करम की पूजा करते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीर और अपनी भावना साझा की है. उन्होंने लिखा है कि आदिवासी समाज का कोई लिखित इतिहास या धार्मिक ग्रंथ नहीं होता है. पारंपरिक रीति रिवाज, रूढ़िवादी नीति, पूजा, संगीत-नृत्य...इनमें ही हमारा इतिहास, हमारी पहचान, हमारी अस्मिता है. उन्होंने करमा पर्व की शुभकामनाएं देते हुए लोक: समस्ता: सुखिनो भवन्तु की कामना की है.

Governor and CM Hemant Soren wished people of state on Karma Parva in Jharkhand
करम पर्व में पूजा में प्रयोग किया जाने वाला जावा (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें- कोडरमा में करमा महोत्सव की धूम, आदिवासी वेशभूषा में महिलाओं ने पेश किया नृत्य - Karma Festival in Jharkhand

इसे भी पढ़ें- बोकारो में डहरे करम बेहड़ा का आयोजन, मांदर की थाप पर झूमे लोग - art culture events

इसे भी पढ़ें- करम महोत्सव में झूमीं मंत्री बेबी, महिलाओं के साथ आदिवासी नृत्य में हुईं शामिल - Minister tribal dance

रांचीः पूरे झारखंड में करमा पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. एक तरफ अच्छी फसल की कामना हो रही है तो दूसरी तरफ बहनों ने अपने भाईयों की सलामती के लिए उपवास रखा है. इस पर्व को आदिवासी और सदान समाज के लोग सदियों से मना रहे हैं. घर के आंगन में करम पेड़ की शाखा लगाकर पूजा की जाती है. इस दौरान गेहूं, ज्वार, जौ, मकई, उड़द, चना के अंकुर को गुड़ के साथ प्रसाद के तौर पर अर्पित किया जाता है.

Governor and CM Hemant Soren wished people of state on Karma Parva in Jharkhand
करमा पूजा करतीं मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव की पुत्री निशा उरांव (ETV Bharat)

इस पर्व के दौरान करमा और धरमा से जुड़ी लोक कहानियां सुनाई जाती हैं. संदेश दिया जाता है कि कर्म और धर्म के बिना खुशहाली नहीं आ सकती है. फिर पारंपरिक नृत्य और संगीत का दौर शुरु होता है. टोला मुहल्लों में आदिवासियों के पवित्र स्थल अखड़ा में सामूहिक रुप से नृत्य संगीत का आयोजन हो रहा है. इस दौरान समाज के लोग एक दूसरे से मिलकर एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं.

वहीं राज्यपाल संतोष गंगवार ने राज्यवासियों की करमा पर्व की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा है कि करमा पर्व हमें प्रकृति के संरक्षण का संदेश देता है. यह पर्व भाई-बहन के बीच आपसी सौहार्द और स्नेह का भी प्रतीक है. सीएम हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को करमा पर्व की शुभकामनाएं देते हुए 13 सितंबर को मंईयां सम्मान योजना की दूसरी किस्त जारी कर राज्य की बहनों को करमा पर्व की शुभकामनाएं दी हैं.

राज्य के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव की पुत्री निशा उरांव (आईआरएस) ने करम की पूजा करते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीर और अपनी भावना साझा की है. उन्होंने लिखा है कि आदिवासी समाज का कोई लिखित इतिहास या धार्मिक ग्रंथ नहीं होता है. पारंपरिक रीति रिवाज, रूढ़िवादी नीति, पूजा, संगीत-नृत्य...इनमें ही हमारा इतिहास, हमारी पहचान, हमारी अस्मिता है. उन्होंने करमा पर्व की शुभकामनाएं देते हुए लोक: समस्ता: सुखिनो भवन्तु की कामना की है.

Governor and CM Hemant Soren wished people of state on Karma Parva in Jharkhand
करम पर्व में पूजा में प्रयोग किया जाने वाला जावा (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें- कोडरमा में करमा महोत्सव की धूम, आदिवासी वेशभूषा में महिलाओं ने पेश किया नृत्य - Karma Festival in Jharkhand

इसे भी पढ़ें- बोकारो में डहरे करम बेहड़ा का आयोजन, मांदर की थाप पर झूमे लोग - art culture events

इसे भी पढ़ें- करम महोत्सव में झूमीं मंत्री बेबी, महिलाओं के साथ आदिवासी नृत्य में हुईं शामिल - Minister tribal dance

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.