फिरोजाबाद : जिले में दिव्यांगजनों के लिए एक राहत भरी खबर है. भारत सरकार की एडिप योजना से दिव्यांगजनों का दर्द कम करने की कोशिश की जा रही है. सरकार दिव्यांगजनों को उपकरण मुहैया कराएगी. इसके लिए ब्लॉक स्तर पर कैंप आयोजित किए जाएंगे. फिरोजाबाद जिले में यह कैंप कब और किस विकास खंड पर लगेंगे, इसके लिए तारीखें भी घोषित कर दी गईं हैं.
जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि जनपद फिरोजाबाद में भारत सरकार की एडिप योजनांतर्गत दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण मुहैय्या कराने के मकसद से भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को द्वारा परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. शिविरों के जरिये दिव्यांगजनों व्यस्क और बच्चों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, ट्राइ साइकिल, फोल्डिंग व्हीलचेयर, एल्वो बैसाखी, छड़ी, बेल केन, बेलस्लेट, ब्रेल किट, रोलेटर, कान की मशीन, सीपी चेयर, एडीएल किट, सेलफोन, सुगम्य केन, स्मार्ट फोन, टीएलएम किट के वितरण के लिए चिन्हित किया जाएगा.
जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि 26 नवंबर को सुबह 10 बजे से विकास खंड फिरोजाबाद, नगर निगम, विकास खंड टूंडला, नगर पालिका परिसर टूण्डला, विकास खंड जसराना, नगर पंचायत परिसर जसराना, एका, फरिहा, विकास खंड शिकोहाबाद, हथवन्त, नगरपालिका शिकोहाबाद, नगर पंचायत मक्खनपुर, विकास खंड अरांव, विकास खंड मदनपुर, नगर पालिका सिरसागंज, तहसील सिरसागंज के परिसरों में यह परीक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि योजना का लाभ उन्हीं को मिलेगा जिनकी मासिक आय साढ़े 22 हजार से कम होगी. इच्छुक दिव्यांगजन आधार कार्ड और आय प्रमाणपत्र लेकर इन शिविरों में भाग ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें : मंत्री नरेंद्र कश्यप ने पिछड़े वर्ग और दिव्यांगजन के लिए चल रही योजनाओं समीक्षा की
यह भी पढ़ें : UP का दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग होगा ऑनलाइन, सबमिशन व मॉनिटरिंग मॉड्यूल से होगा लैस