सहारनपुर : जिले के एक सरकारी कॉलेज में बुधवार को भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. आरोप है कि कॉलेज के एक अध्यापक ने दलित छात्र से अपने घर का काम करवाया. छात्र ने जब मना किया तो जातिसूचक टिप्पणी के साथ अपमानित भी किया गया. आरोप है कि अध्यापक ने छात्र को फेल करने की धमकी भी दी है. कार्यकर्ताओं ने आरोपी अध्यापक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
थाना मंडी क्षेत्र के एक सरकारी काॅलेज में छात्र ने एक शिक्षक पर घर का काम करवाने और जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. छात्र का आरोप है कि कई दिनों से अध्यापक उसको अपने घर ले जाकर काम करवा रहा था. आरोप है कि छात्र के मना करने पर कॉलेज पहुंचकर अध्यापक ने भरी क्लास में उसे अपमानित किया, साथ ही परीक्षा में फेल करने की धमकी भी दी. छात्र ने परिजनों को आप बीती सुनाई. परिजनों ने भीम आर्मी पदाधिकारियों को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज पहुंचकर हंगामा किया.
भीम आर्मी के कार्यकर्ता सागर गौतम का कहना है कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ हमें कई बार शिकायतें मिल चुकी हैं. बुधवार को छात्र जब स्कूल पहुंचा तो शिक्षक ने उसे बुलाया और जातिसूचक टिप्पणी की. उसने प्रैक्टिकल में नंबर काटने की धमकी भी दी. 2017 में भी एक छात्र ने इस शिक्षक से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी. जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. उन्होंने आरोपी शिक्षक को बर्खास्त करने की मांग की है.
इस बाबत जब प्रिंसिपल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आरोपी शिक्षक को दफ्तर में बुलाया गया था, लेकिन वह उनके बुलाने पर नहीं आया. छात्र-छात्रों से घर के काम कराना सही नहीं है. आरोपी शिक्षक के खिलाफ जांच कमेटी बनाई जा रही है. इस बाबत मैनेजमेंट को भी अवगत करा दिया गया है. एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है. मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : क्लॉस में मोबाइल चला रहे थे छात्र, टीचर ने टोका तो चाकू से किया ताबड़तोड़ वार - BAHRAICH NEWS