ETV Bharat / state

महिला अपराध को रोकने और जल्द कार्रवाई के लिए सरकार फास्टट्रैक कोर्ट का गठन करें: कांग्रेस - Congress on Crime Against Women

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Uttar Pradesh Congress Committee) के मध्य जोन की अध्यक्ष ममता चौधरी ने शनिवार को लखनऊ में पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉंफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा,आरक्षण और महंगाई को लेकर कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन 29 जुलाई को होगा. महिला अपराध को रोकने व जल्द कार्रवाई के लिए सरकार फास्टट्रैक कोर्ट का गठन करें

Government should set up fast track courts to stop crime against women Congress
महिला सुरक्षा,आरक्षण और महंगाई को लेकर कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन 29 जुलाई को होगा. (Photo Credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 27, 2024, 3:45 PM IST

लखनऊः शनिवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मध्य जोन की अध्यक्ष ममता चौधरी (Congress leader Mamta Chaudhary on Crime Against Women) ने कहा कि देश में लगातार महिलाओं के साथ हो रही वारदातों को रोकने में केंद्र और उत्तर प्रदेश की सरकार लगातार विफल साबित हुई है. जिस तरह से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बच्ची पर तेजाब फेंका गया.

रीवा में जिस तरह से दो महिलाओं को जिंदा मिट्टी में गाड़ दिया. यह देश में महिलाओं के साथ हो रहे अपराध की स्थिति को बयां करता है. ऐसे मामलों को रोकने के लिए सरकार को फास्टट्रैक कोर्ट का गठन कर अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलवानी चाहिए.

महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े: ममता चौधरी ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को रोकने में मोदी सरकार नाकाम साबित हुई है. जिस तरह से महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है, उसका सबसे पहला असर महिलाओं को पड़ता है. महिलाओं को घर चलाने में दिक्कत हो रही है. लखनऊ में छात्र के साथ हुए एसिड की घटना और रीवा की घटना यह बताती है कि देश में महिलाओं की सुरक्षा की क्या स्थिति है.

इसके अलावा मोदी सरकार ने महिलाओं को हक देने के लिए 33% आरक्षण का विधेयक संसद में पास किया था, पर उसे लागू करने के लिए लंबा समय ले रही है. इसके विरोध में महिला कांग्रेस 29 जुलाई को जंतर मंतर पर देशवासी प्रदर्शन करने जा रही है. लखनऊ में भी इसको लेकर प्रदर्शन होगा.

उन्होंने कहा कि हमारी तीन मांगे केंद्र की मोदी सरकार से हैं. महंगाई को कम करें. महिला आरक्षण को तत्काल लागू करें और उसमें ओबीसी वर्ग की महिलाओं को उनका हक भी दें. साथ ही हमारे नेता राहुल गांधी की ओर से सुझायी गयी महालक्ष्मी योजना को तत्काल लागू करें.


ये भी पढ़ें- कांवड़ पर मंडरा रहा आतंक का खतरा, ATS ने मुजफ्फरनगर को कब्जे में लिया - Terrorist Threat Kanwar Yatra

लखनऊः शनिवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मध्य जोन की अध्यक्ष ममता चौधरी (Congress leader Mamta Chaudhary on Crime Against Women) ने कहा कि देश में लगातार महिलाओं के साथ हो रही वारदातों को रोकने में केंद्र और उत्तर प्रदेश की सरकार लगातार विफल साबित हुई है. जिस तरह से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बच्ची पर तेजाब फेंका गया.

रीवा में जिस तरह से दो महिलाओं को जिंदा मिट्टी में गाड़ दिया. यह देश में महिलाओं के साथ हो रहे अपराध की स्थिति को बयां करता है. ऐसे मामलों को रोकने के लिए सरकार को फास्टट्रैक कोर्ट का गठन कर अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलवानी चाहिए.

महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े: ममता चौधरी ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को रोकने में मोदी सरकार नाकाम साबित हुई है. जिस तरह से महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है, उसका सबसे पहला असर महिलाओं को पड़ता है. महिलाओं को घर चलाने में दिक्कत हो रही है. लखनऊ में छात्र के साथ हुए एसिड की घटना और रीवा की घटना यह बताती है कि देश में महिलाओं की सुरक्षा की क्या स्थिति है.

इसके अलावा मोदी सरकार ने महिलाओं को हक देने के लिए 33% आरक्षण का विधेयक संसद में पास किया था, पर उसे लागू करने के लिए लंबा समय ले रही है. इसके विरोध में महिला कांग्रेस 29 जुलाई को जंतर मंतर पर देशवासी प्रदर्शन करने जा रही है. लखनऊ में भी इसको लेकर प्रदर्शन होगा.

उन्होंने कहा कि हमारी तीन मांगे केंद्र की मोदी सरकार से हैं. महंगाई को कम करें. महिला आरक्षण को तत्काल लागू करें और उसमें ओबीसी वर्ग की महिलाओं को उनका हक भी दें. साथ ही हमारे नेता राहुल गांधी की ओर से सुझायी गयी महालक्ष्मी योजना को तत्काल लागू करें.


ये भी पढ़ें- कांवड़ पर मंडरा रहा आतंक का खतरा, ATS ने मुजफ्फरनगर को कब्जे में लिया - Terrorist Threat Kanwar Yatra

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.