ETV Bharat / state

शिवहर में भीषण गर्मी से दो छात्र बेहोश, स्कूल में मची अफरा-तफरी - Student Faint In School

Heat Wave In Sheohar: शिवहर में भीषण गर्मी के बीच बुधवार को राजकीय मध्य विद्यालय के दो छात्र की अचानत तबीयत बिगड़ गई. दोनों छात्राओं के परिवार वालों को जब इसकी सूचना मिली तो वह भागते-भागते स्कूल पहुंचे. बाद में छात्राओं को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 29, 2024, 3:29 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

शिवहर: देशभर में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रिकॉर्ड किया जा रहा है. बिहार भी भीषण गर्मी की चपेट में हैं. कई राज्यों के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां हैं लेकिन बिहार में अभी भी पढ़ाई चल रही है. ऐसे में बुधवार को बिहार के शिवहर में गर्मी की वजह से दो बच्चे बेहोश हो गए.

दो छात्र हुए बेहोश: मिली जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चे धनहरा के राजकीय मध्य विद्यालय के छात्र है. जहां भीषण गर्मी के कारण दोनों छात्र दुर्गेश कुमार झा (क्लास-6) और रवि कुमार (क्लास-1) के छात्र की अचानक तबीयत बिगड़ गई. घटना के बाद शिक्षकों की परेशानी बढ़ गयी. शिक्षक अभय कुमार सिंह ने बच्चों को स्थानीय डुमरी कटसरी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां बच्चों के बेहोश होने पर शिक्षकों में भी अफरा तफरी मच गई, जबकि छात्राओं के परिवार वालों को जब इसकी सूचना मिली तो वह भी स्कूल पहुंच गए. बाद में छात्रों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

दो दर्जन छात्राओं की तबीयत बिगड़ी: बता दें कि बिहार में भीषण गर्मी के बावजूद इस बार स्कूलों में छुट्टी नहीं हुई है. ऐसे में कई बच्चे लगातार लू की चपेट में आ रहे हैं. बुधवार को शेखपुरा के मध्य विद्यालय मनकोल में एक के बाद एक दो दर्जन छात्राएं बेहोश होकर विद्यालय परिसर में गिरने लगी. घटना के बाद विद्यालय प्रशासन के हाथ-पैर फूलने लगे. फौरन इसकी सूचना ग्रामीणों को दी गई. आनन-फानन में सभी को सदर अस्पताल लाया गया. वहीं, गुस्साए ग्रामीणों ने मनकौल गांव के पास चांदी जाने वाली मुख्य सड़क को जाम कर दिया.

बेगूसराय में 14 छात्राएं बेहोश: वहीं, बेगूसराय में भी भीषण गर्मी के कारण सरकारी स्कूल में एक के बाद 14 स्कूली छात्रा बेहोश हो गई. इस घटना के बाद से स्कूल परिसर में अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. सभी बच्चों को तुरंत स्थानीय पीएससी में भर्ती कराया गया है. वहीं, स्कूल के प्रधानाचार्य ने सरकार के फैसले के खिलाफ नाराजगी जताई है.

इसे भी पढ़े- भीषण गर्मी से दर्जनों छात्राएं बेहोश, स्कूलों में मची अफरा-तफरी, परिजनों ने केके पाठक के खिलाफ की नारेबाजी - Heat Wave In Sheikhpura

शिवहर: देशभर में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रिकॉर्ड किया जा रहा है. बिहार भी भीषण गर्मी की चपेट में हैं. कई राज्यों के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां हैं लेकिन बिहार में अभी भी पढ़ाई चल रही है. ऐसे में बुधवार को बिहार के शिवहर में गर्मी की वजह से दो बच्चे बेहोश हो गए.

दो छात्र हुए बेहोश: मिली जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चे धनहरा के राजकीय मध्य विद्यालय के छात्र है. जहां भीषण गर्मी के कारण दोनों छात्र दुर्गेश कुमार झा (क्लास-6) और रवि कुमार (क्लास-1) के छात्र की अचानक तबीयत बिगड़ गई. घटना के बाद शिक्षकों की परेशानी बढ़ गयी. शिक्षक अभय कुमार सिंह ने बच्चों को स्थानीय डुमरी कटसरी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां बच्चों के बेहोश होने पर शिक्षकों में भी अफरा तफरी मच गई, जबकि छात्राओं के परिवार वालों को जब इसकी सूचना मिली तो वह भी स्कूल पहुंच गए. बाद में छात्रों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

दो दर्जन छात्राओं की तबीयत बिगड़ी: बता दें कि बिहार में भीषण गर्मी के बावजूद इस बार स्कूलों में छुट्टी नहीं हुई है. ऐसे में कई बच्चे लगातार लू की चपेट में आ रहे हैं. बुधवार को शेखपुरा के मध्य विद्यालय मनकोल में एक के बाद एक दो दर्जन छात्राएं बेहोश होकर विद्यालय परिसर में गिरने लगी. घटना के बाद विद्यालय प्रशासन के हाथ-पैर फूलने लगे. फौरन इसकी सूचना ग्रामीणों को दी गई. आनन-फानन में सभी को सदर अस्पताल लाया गया. वहीं, गुस्साए ग्रामीणों ने मनकौल गांव के पास चांदी जाने वाली मुख्य सड़क को जाम कर दिया.

बेगूसराय में 14 छात्राएं बेहोश: वहीं, बेगूसराय में भी भीषण गर्मी के कारण सरकारी स्कूल में एक के बाद 14 स्कूली छात्रा बेहोश हो गई. इस घटना के बाद से स्कूल परिसर में अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. सभी बच्चों को तुरंत स्थानीय पीएससी में भर्ती कराया गया है. वहीं, स्कूल के प्रधानाचार्य ने सरकार के फैसले के खिलाफ नाराजगी जताई है.

इसे भी पढ़े- भीषण गर्मी से दर्जनों छात्राएं बेहोश, स्कूलों में मची अफरा-तफरी, परिजनों ने केके पाठक के खिलाफ की नारेबाजी - Heat Wave In Sheikhpura

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.