ETV Bharat / state

सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल का शव संदिग्ध हालत में मिला, जांच में जुटी पुलिस - Principal body found in Palamu - PRINCIPAL BODY FOUND IN PALAMU

Principal body found in Palamu. पलामू के छतरपुर में सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल का शव संदिग्ध हालत में मिला है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Principal body found in Palamu
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 8, 2024, 11:00 AM IST

पलामू: जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल के प्रभारी प्रिंसिपल का शव संदिग्ध स्थिति में बरामद हुआ है. प्रिंसिपल का घर स्कूल से कुछ ही दूरी पर स्थित है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पूरे मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, छतरपुर थाना क्षेत्र के तेलारी पंचायत के नव प्राथमिक विद्यालय चुरवाही के प्रभारी प्रिंसिपल जीतन सिंह प्रतिदिन स्कूल में ही सोते थे. उनका घर स्कूल से कुछ दूरी पर था जबकि स्कूल के बगल में उनका खेत भी है. जीतन सिंह अपने खेत की रखवाली करने के लिए रात में स्कूल में ही सोते थे.

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार की रात जीतन सिंह खाना खाने के बाद स्कूल में सोने चले गए. पीछे से उनकी पत्नी वहां गईं तो देखा कि वे वहां नहीं हैं. काफी देर तक इंतजार करने के बाद पत्नी स्कूल में ही सो गईं. सुबह जब पत्नी उठीं तो देखा कि जीतन सिंह का शव स्कूल में संदिग्ध हालत में पड़ा हुआ है. पत्नी के रोने और चीखने की आवाज सुनकर अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा कि जतन सिंह का शव रस्सी के सहारे टंगा है.

घटना की सूचना पाकर छतरपुर थाना प्रभारी राजेश रंजन मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि प्रिंसिपल का शव स्कूल के बरामदे में पड़ा हुआ था. उन्होंने बताया कि प्रिंसिपल और उनकी पत्नी प्रतिदिन स्कूल में ही सोते थे. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. परिजनों ने फिलहाल किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

पलामू: जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल के प्रभारी प्रिंसिपल का शव संदिग्ध स्थिति में बरामद हुआ है. प्रिंसिपल का घर स्कूल से कुछ ही दूरी पर स्थित है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पूरे मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, छतरपुर थाना क्षेत्र के तेलारी पंचायत के नव प्राथमिक विद्यालय चुरवाही के प्रभारी प्रिंसिपल जीतन सिंह प्रतिदिन स्कूल में ही सोते थे. उनका घर स्कूल से कुछ दूरी पर था जबकि स्कूल के बगल में उनका खेत भी है. जीतन सिंह अपने खेत की रखवाली करने के लिए रात में स्कूल में ही सोते थे.

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार की रात जीतन सिंह खाना खाने के बाद स्कूल में सोने चले गए. पीछे से उनकी पत्नी वहां गईं तो देखा कि वे वहां नहीं हैं. काफी देर तक इंतजार करने के बाद पत्नी स्कूल में ही सो गईं. सुबह जब पत्नी उठीं तो देखा कि जीतन सिंह का शव स्कूल में संदिग्ध हालत में पड़ा हुआ है. पत्नी के रोने और चीखने की आवाज सुनकर अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा कि जतन सिंह का शव रस्सी के सहारे टंगा है.

घटना की सूचना पाकर छतरपुर थाना प्रभारी राजेश रंजन मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि प्रिंसिपल का शव स्कूल के बरामदे में पड़ा हुआ था. उन्होंने बताया कि प्रिंसिपल और उनकी पत्नी प्रतिदिन स्कूल में ही सोते थे. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. परिजनों ने फिलहाल किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: पेड़ पर लटका मिला नाबालिग प्रेमी जोड़े का शव, दोनों हैं आपस में रिश्तेदार - loving couple committed suicide

यह भी पढ़ें: लातेहार में युवक की पीट-पीटकर हत्या, नग्न अवस्था में मिला शव - Young Man Beaten To Death In Latehar

यह भी पढ़ें: गिरिडीह में भगत की निर्मम हत्या, पूजा कर वापस लौटने के दौरान दिया गया घटना को अंजाम - Murder in Giridih

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.