ETV Bharat / state

पर्यावरण के सच्चे प्रहरी, सरकारी स्कूल के बच्चों ने पौधारोपण के लक्ष्य का पहला पड़ाव किया पार, सबके लिए बने प्रेरणा - Plantation in School - PLANTATION IN SCHOOL

Plantation in School. झारखंड के सरकारी स्कूलों में पांच लाख से अधिक पौधे लगाए जाने का लक्ष्य झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने रखा है. इसका पहला पड़ाव पार कर लिया गया है. इस मिशन के तहत बच्चे एक लाख से अधिक पौधे लगा चुके हैं.

PLANTATION IN SCHOOL
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 1, 2024, 5:54 PM IST

रांची: हरियाली शब्द के बगैर झारखंड की बात बेमानी लगती है. जल, जंगल और जमीन का अद्भुत जुड़ाव इस राज्य को अलग पहचान देता है. हालांकि अवैध तरीके से पेड़ों की कटाई इस राज्य की एक बड़ी समस्या बनी हुई है. इस दिशा में वन विभाग अपना काम करता रहता है. लेकिन इसकी भरपाई के लिए सरकारी स्कूल के बच्चे जिस तरीके से सक्रियता दिखा रहे हैं, वह बेमिसाल है.

मिशन लाइफ के तहत सरकारी विद्यालयों में इस साल एक लाख पौधे लगाए जा चुके हैं. झारखंड शिक्षा परियोजना को मिले आंकड़ों के मुताबिक राज्य के सभी स्कूलों ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अभूतपूर्व प्रयास जारी रखते हुए विद्यालयों के कैंपस को हरा भरा बनाने के लिए अब तक 1 लाख से अधिक पौधे लगाए हैं. इस मिशन के तहत विद्यालयों में 5,153 आदर्श किचन गार्डन बनाये जा चुके हैं.

राज्य के सभी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन में उपयोग होने वाले पोषक सब्जियां उगाई जा रही हैं. औषधीय पौधे लगाए जा रहे हैं. लक्ष्य की प्राप्ति के लिए विद्यालयों को विद्यालय समितियों, जनप्रतिनिधियों और समाज सेवियो का भी योगदान मिल रहा है. 02 जून, 2024 से शुरू इस पौधरोपण अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालयों में कम से कम 10 पौधे, मध्य विद्यालयों में कम से कम 20 पौधे और उच्च विद्यालयों में कम से कम 30 पौधा लगाना अनिवार्य होगा.

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक आदित्य रंजन ने बताया कि इस वर्ष सरकारी विद्यालयों में पर्यावरण संरक्षण के लिए 5 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए सभी स्कूलों को विस्तृत दिशा निर्देश के साथ साथ राशि उपलब्ध कराई गई थी. अबतक प्राप्त आंकड़े संतोषजनक है। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों को पुरस्कृत करने की भी योजना है.

ईको क्लब के जरिए होगी ट्रैकिंग

सभी सरकारी विद्यालयों में बारिश के दौरान वर्षा जल संरक्षण के ठोस उपायों पर अमल करने का निर्देश दिया गया है. मानसून के साथ ही वर्षा जल संरक्षण का कार्य शुरू कर दिया गया है. संग्रहित जल की मात्रा को ट्रैक करने के लिए ईको क्लब के सदस्यों को प्रोजेक्ट वर्क दिया गया है. भविष्य में इस ट्रैकिंग तंत्र के माध्यम से यह पता लगाया जाएगा कि कितना वर्षा जल संरक्षित किया गया या संरक्षित वर्षा जल का उपयोग कहां किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

इस मानसून हजारीबाग में लगेंगे 1 लाख पौधे, भाजपा नेता ने हरित शहर बनाने का लिया संकल्प - Saplings Planted in Hazaribag

झारखंड के सरकारी स्कूलों में लगेंगे 5 लाख पौधे, पर्यावरण संरक्षण के लिए जेईपीसी ने चलाया अभियान - plant saplings in school

रांची: हरियाली शब्द के बगैर झारखंड की बात बेमानी लगती है. जल, जंगल और जमीन का अद्भुत जुड़ाव इस राज्य को अलग पहचान देता है. हालांकि अवैध तरीके से पेड़ों की कटाई इस राज्य की एक बड़ी समस्या बनी हुई है. इस दिशा में वन विभाग अपना काम करता रहता है. लेकिन इसकी भरपाई के लिए सरकारी स्कूल के बच्चे जिस तरीके से सक्रियता दिखा रहे हैं, वह बेमिसाल है.

मिशन लाइफ के तहत सरकारी विद्यालयों में इस साल एक लाख पौधे लगाए जा चुके हैं. झारखंड शिक्षा परियोजना को मिले आंकड़ों के मुताबिक राज्य के सभी स्कूलों ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अभूतपूर्व प्रयास जारी रखते हुए विद्यालयों के कैंपस को हरा भरा बनाने के लिए अब तक 1 लाख से अधिक पौधे लगाए हैं. इस मिशन के तहत विद्यालयों में 5,153 आदर्श किचन गार्डन बनाये जा चुके हैं.

राज्य के सभी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन में उपयोग होने वाले पोषक सब्जियां उगाई जा रही हैं. औषधीय पौधे लगाए जा रहे हैं. लक्ष्य की प्राप्ति के लिए विद्यालयों को विद्यालय समितियों, जनप्रतिनिधियों और समाज सेवियो का भी योगदान मिल रहा है. 02 जून, 2024 से शुरू इस पौधरोपण अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालयों में कम से कम 10 पौधे, मध्य विद्यालयों में कम से कम 20 पौधे और उच्च विद्यालयों में कम से कम 30 पौधा लगाना अनिवार्य होगा.

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक आदित्य रंजन ने बताया कि इस वर्ष सरकारी विद्यालयों में पर्यावरण संरक्षण के लिए 5 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए सभी स्कूलों को विस्तृत दिशा निर्देश के साथ साथ राशि उपलब्ध कराई गई थी. अबतक प्राप्त आंकड़े संतोषजनक है। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों को पुरस्कृत करने की भी योजना है.

ईको क्लब के जरिए होगी ट्रैकिंग

सभी सरकारी विद्यालयों में बारिश के दौरान वर्षा जल संरक्षण के ठोस उपायों पर अमल करने का निर्देश दिया गया है. मानसून के साथ ही वर्षा जल संरक्षण का कार्य शुरू कर दिया गया है. संग्रहित जल की मात्रा को ट्रैक करने के लिए ईको क्लब के सदस्यों को प्रोजेक्ट वर्क दिया गया है. भविष्य में इस ट्रैकिंग तंत्र के माध्यम से यह पता लगाया जाएगा कि कितना वर्षा जल संरक्षित किया गया या संरक्षित वर्षा जल का उपयोग कहां किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

इस मानसून हजारीबाग में लगेंगे 1 लाख पौधे, भाजपा नेता ने हरित शहर बनाने का लिया संकल्प - Saplings Planted in Hazaribag

झारखंड के सरकारी स्कूलों में लगेंगे 5 लाख पौधे, पर्यावरण संरक्षण के लिए जेईपीसी ने चलाया अभियान - plant saplings in school

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.