ETV Bharat / state

झारखंड में सरकारी नौकरीः JPSC-JSSC से एक महीने में हजारों पदों पर होंगी नियुक्तियां! - GOVERNMENT JOBS

सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद झारखंड में नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी आई है. अब एक महीने के भीतर हजारों पद भरे जाएंगे.

Government jobs in Jharkhand through JPSC and JSSC
झारखंड मंत्रालय भवन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 3, 2024, 7:50 PM IST

रांचीः झारखंड के सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों को तेजी से भरने की कवायद राज्य सरकार ने शुरू कर दी है. सरकार का कामकाज लगातार दूसरी बार संभालने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्राथमिकता सूची में रोजगार को रखा है. जिसके तहत पिछले दिनों अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है.

इसके तहत 15 जनवरी तक राज्य में करीब 40 हजार भर्तियां होंगी. जिन पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी उनमें सर्वाधिक पद शिक्षकों के हैं जो जेएसएससी द्वारा सुप्रीम कोर्ट का फैसला आते ही भरा जाएगा. राज्य सरकार ने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाए गए स्टे को हटाने का आग्रह किया है. इसके अलावा विवादों में रहा सीजीएल परीक्षा का भी रिजल्ट जल्द जारी होगा.

जेपीएससी के द्वारा 11वीं से 13वीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट भी जारी करने की तैयारी की गई है. इतना ही नहीं समयबद्ध परीक्षा आयोजित करने के उद्देश्य से 2025 में होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर जेपीएससी और जेएसएससी के द्वारा इस महीने के अंत तक परीक्षा कैलेंडर जारी किया जाएगा. सरकार का निर्देश मिलने के बाद जेपीएससी और जेएसएससी इन दिनों परीक्षा कैलेंडर तैयार करने में जुट गया है.

लंबित परीक्षाएं जल्द लेने का निर्देश

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग और झारखंड लोक सेवा आयोग में करीब एक दर्जन परीक्षा लंबित हैं. दोनों आयोग के द्वारा जारी कुछ परीक्षाएं आयोजित हो चुकी हैं तो कुछ के होने हैं. ऐसे में इन परीक्षाओं को जल्द से जल्द लेकर रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया गया है. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सरकारी नौकरी की आस लगाकर तैयारी में जुटे छात्रों में एक नई उम्मीद जग गई है.

इसको लेकर छात्र नेता सत्यनारायण शुक्ला कहते हैं कि अगर यह जमीन पर उतर जाए तो युवाओं के लिए अभूतपूर्व होगा. प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे शैलेष कहते हैं कि कई ऐसी परीक्षाएं हैं जो वर्षों वर्षों से लंबित हैं और कोई ठिकाना नहीं है कि कब होगा. अगर जेपीएससी और जेएसएससी द्वारा परीक्षा कैलेंडर जारी होता है तो छात्रों के लिए बड़ा काम होगा.

इसे भी पढ़ें- एक्शन में सीएम हेमंत सोरेन: अधिकारियों के साथ बैठक में रोजगार, राजस्व संग्रह और विकास पर जोर

इसे भी पढ़ें- हेमंत सोरेन सरकार के सामने मुंह बाये खड़ी है ये 5 चुनौती, इसे नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी

इसे भी पढ़ें- जानिए कब से मिलेंगे मंईयां सम्मान योजना के 2500 रुपए, सीएम हेमंत सोरेन ने कर दी घोषणा

रांचीः झारखंड के सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों को तेजी से भरने की कवायद राज्य सरकार ने शुरू कर दी है. सरकार का कामकाज लगातार दूसरी बार संभालने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्राथमिकता सूची में रोजगार को रखा है. जिसके तहत पिछले दिनों अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है.

इसके तहत 15 जनवरी तक राज्य में करीब 40 हजार भर्तियां होंगी. जिन पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी उनमें सर्वाधिक पद शिक्षकों के हैं जो जेएसएससी द्वारा सुप्रीम कोर्ट का फैसला आते ही भरा जाएगा. राज्य सरकार ने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाए गए स्टे को हटाने का आग्रह किया है. इसके अलावा विवादों में रहा सीजीएल परीक्षा का भी रिजल्ट जल्द जारी होगा.

जेपीएससी के द्वारा 11वीं से 13वीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट भी जारी करने की तैयारी की गई है. इतना ही नहीं समयबद्ध परीक्षा आयोजित करने के उद्देश्य से 2025 में होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर जेपीएससी और जेएसएससी के द्वारा इस महीने के अंत तक परीक्षा कैलेंडर जारी किया जाएगा. सरकार का निर्देश मिलने के बाद जेपीएससी और जेएसएससी इन दिनों परीक्षा कैलेंडर तैयार करने में जुट गया है.

लंबित परीक्षाएं जल्द लेने का निर्देश

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग और झारखंड लोक सेवा आयोग में करीब एक दर्जन परीक्षा लंबित हैं. दोनों आयोग के द्वारा जारी कुछ परीक्षाएं आयोजित हो चुकी हैं तो कुछ के होने हैं. ऐसे में इन परीक्षाओं को जल्द से जल्द लेकर रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया गया है. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सरकारी नौकरी की आस लगाकर तैयारी में जुटे छात्रों में एक नई उम्मीद जग गई है.

इसको लेकर छात्र नेता सत्यनारायण शुक्ला कहते हैं कि अगर यह जमीन पर उतर जाए तो युवाओं के लिए अभूतपूर्व होगा. प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे शैलेष कहते हैं कि कई ऐसी परीक्षाएं हैं जो वर्षों वर्षों से लंबित हैं और कोई ठिकाना नहीं है कि कब होगा. अगर जेपीएससी और जेएसएससी द्वारा परीक्षा कैलेंडर जारी होता है तो छात्रों के लिए बड़ा काम होगा.

इसे भी पढ़ें- एक्शन में सीएम हेमंत सोरेन: अधिकारियों के साथ बैठक में रोजगार, राजस्व संग्रह और विकास पर जोर

इसे भी पढ़ें- हेमंत सोरेन सरकार के सामने मुंह बाये खड़ी है ये 5 चुनौती, इसे नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी

इसे भी पढ़ें- जानिए कब से मिलेंगे मंईयां सम्मान योजना के 2500 रुपए, सीएम हेमंत सोरेन ने कर दी घोषणा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.