ETV Bharat / state

झूठे प्रमाण पत्र देकर हासिल की सरकारी नौकरी, आरोपी सहित पूर्व निदेशक और पटवारी पर भी FIR - govt job with fake documents

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 6, 2024, 7:54 PM IST

govt. Job by fraud FIR registered: मंडी में पशुपालन विभाग के तहत फर्जी डॉक्यूमेंट से नौकरी हासिल करना एक युवक को महंगा पड़ गया. अब इस मामले में विजिलेंस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पटवारी और पूर्व निदेशक पर आरोपी को अनुचित तरीके से लाभ पहुंचाने का आरोप है. आरोपी अनूप कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 120बी और पशुपालन विभाग के तत्कालीन निदेशक और पटवारी के खिलाफ भी विजिलेंस पुलिस थाना मंडी में केस दर्ज किया गया है.

झूठे प्रमाण पत्र देकर हासिल की सरकारी नौकरी
कॉन्सेप्ट इमेज ((IANS))

मंडी: जिला में पशुपालन विभाग में झूठे प्रमाण पत्र पेश कर नौकरी हथियाने के मामले में राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (विजिलेंस) ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. मामले में फर्जी प्रमाण पत्र देकर नौकरी हासिल करने वाले फार्मासिस्ट के साथ-साथ पूर्व निदेशक पशु पालन विभाग, पटवारी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

पूर्व निदेशक और पटवारी पर आरोपी को गलत दस्तावेजों के सहारे लाभ पहुंचाने का आरोप है. तत्कालीन निदेशक के खिलाफ विभागीय सचिव से अनुमति लेने के बाद कार्रवाई अमल में लाई गई है. जानकारी के अनुसार विजिलेंस के पास झूठे दस्तावेजोे के आधार पर नौकरी लेने की शिकायत पहुंची थी. शिकायत मिलने पर विजिलेंस ने इस संबंध में प्रारंभिक जांच शुरू की तो आरोप सही पाए गए. इस पर विजिलेंस ने सभी प्रकार की औपचारिकताएं पूरी करते हुए नियमों के अनुसार कार्रवाई अमल में लाई.

मंडी विजिलेंस थाने में केस हुआ दर्ज

बता दें कि सरकाघाट क्षेत्र अनूप कुमार पर आरोप है कि उसने झूठे प्रमाण पत्र और तथ्य छिपाकर 2017 में पशुपालन विभाग में फार्मासिस्ट की नौकरी हासिल की थी. आरोप है कि पटवारी और पशुपालन विभाग के तत्कालीन निदेशक ने भी वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन के गलत प्रमाण पत्र के तहत अनुचित लाभ पहुंचाया, जबकि उसके पिता सरकारी नौकरी ले चुके हैं. इसी को लेकर आरोपी अनूप कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 120बी और पशुपालन विभाग के तत्कालीन निदेशक और पटवारी के खिलाफ विजिलेंस पुलिस थाना मंडी में केस दर्ज किया गया है.

पुराने कानून के तहते ही होगी कार्रवाई

राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मध्य जोन के पुलिस अधीक्षक कुलभूषण वर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. फ्रॉड का यह मामला एक जुलाई से पहले का है. ऐसे में इस मामले में पुराने कानून के अनुसार ही कार्रवाई अमल पर लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: दुबई भेजने के नाम पर शातिर ने लगाया एक करोड़ का चूना, अमृतसर के युवक ने 6 लोगों को बनाया ठगी का शिकार

मंडी: जिला में पशुपालन विभाग में झूठे प्रमाण पत्र पेश कर नौकरी हथियाने के मामले में राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (विजिलेंस) ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. मामले में फर्जी प्रमाण पत्र देकर नौकरी हासिल करने वाले फार्मासिस्ट के साथ-साथ पूर्व निदेशक पशु पालन विभाग, पटवारी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

पूर्व निदेशक और पटवारी पर आरोपी को गलत दस्तावेजों के सहारे लाभ पहुंचाने का आरोप है. तत्कालीन निदेशक के खिलाफ विभागीय सचिव से अनुमति लेने के बाद कार्रवाई अमल में लाई गई है. जानकारी के अनुसार विजिलेंस के पास झूठे दस्तावेजोे के आधार पर नौकरी लेने की शिकायत पहुंची थी. शिकायत मिलने पर विजिलेंस ने इस संबंध में प्रारंभिक जांच शुरू की तो आरोप सही पाए गए. इस पर विजिलेंस ने सभी प्रकार की औपचारिकताएं पूरी करते हुए नियमों के अनुसार कार्रवाई अमल में लाई.

मंडी विजिलेंस थाने में केस हुआ दर्ज

बता दें कि सरकाघाट क्षेत्र अनूप कुमार पर आरोप है कि उसने झूठे प्रमाण पत्र और तथ्य छिपाकर 2017 में पशुपालन विभाग में फार्मासिस्ट की नौकरी हासिल की थी. आरोप है कि पटवारी और पशुपालन विभाग के तत्कालीन निदेशक ने भी वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन के गलत प्रमाण पत्र के तहत अनुचित लाभ पहुंचाया, जबकि उसके पिता सरकारी नौकरी ले चुके हैं. इसी को लेकर आरोपी अनूप कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 120बी और पशुपालन विभाग के तत्कालीन निदेशक और पटवारी के खिलाफ विजिलेंस पुलिस थाना मंडी में केस दर्ज किया गया है.

पुराने कानून के तहते ही होगी कार्रवाई

राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मध्य जोन के पुलिस अधीक्षक कुलभूषण वर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. फ्रॉड का यह मामला एक जुलाई से पहले का है. ऐसे में इस मामले में पुराने कानून के अनुसार ही कार्रवाई अमल पर लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: दुबई भेजने के नाम पर शातिर ने लगाया एक करोड़ का चूना, अमृतसर के युवक ने 6 लोगों को बनाया ठगी का शिकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.