ETV Bharat / state

गोरखपुर महानगर बनेगा स्मार्ट, 136 करोड़ की परियोजनाएं लेंगी आकार

Gorakhpur Smart City Project: गोरखपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए लगभग 136 करोड़ खर्च किये जा रहे हैं.

ETV Bharat
गोरखपुर बनेगा स्मार्ट सिटी (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 3 hours ago

गोरखपुर: महानगर को स्मार्ट सिटी बनाने का काम हो रहा है. अब 136 करोड़ खर्च कर शहर में सुविधाओं को बढ़ाया जायेगा. इसमें सात परियोजना मुख्य हैं. इसमें टाउन हॉल रेस्टोरेशन का कार्य, मल्टी लेवल पार्किंग, ऑडिटोरियम, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स समेत कई काम होने हैं. करीब 5 साल पूर्व प्रदेश सरकार ने राज्य स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत, प्रदेश के कुल सात नगर निगम का चयन किया था. इसमें, गोरखपुर नगर निगम भी शामिल था. इस योजना के तहत नगर निगम को आवंटित किए गए धन के तहत वर्ष 2024-25 में लगभग 135.88 करोड़ की सात परियोजनाएं गोरखपुर के लिए स्वीकृत हुई हैं. इसके अलावा भी कुछ परियोजनाओं की कार्य योजना शासन स्तर पर स्वीकृति के लिए लंबित हैं.


गोरखपुर को स्मार्ट सिटी परियोजना में अब तक कुल लगभग 250 करोड़ की धनराशि मिल चुकी है. इसमें 114.05 करोड़ के निर्माण कार्य या तो पूरे हो चुके हैं या पूरे होने वाले हैं. इस सबंध में महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव और कमिश्नर अनिल ढींगरा ने राज्य स्मार्ट सिटी परियोजना की समीक्षा की. कुछ नई परियोजना का प्रस्ताव तैयार किया गया है.

नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया है कि मौजूदा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 135.88 करोड़ की सात परियोजनाओं की कार्य योजना बनाई गई है. इसमें 4.99 करोड़ से टाउन हॉल रेस्टोरेशन का काम होगा, तो 26.32 करोड़ से सिविल लाइंस प्रथम में बिस्मिल पार्क के बगल में परिसर और मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण और 35.37 करोड़ से निगम परिसर में मल्टीपरपज हॉल और मिनी ऑडिटोरियम और कमर्शियल कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य शासन स्तर पर स्वीकृत हुआ है. जल्द ही इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी. उन्होंने बताया कि नगर निगम की आय के अनुरूप शासन से बजट जारी हो रहा है, जिससे विकास को गति मिलेगी.

नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने दी जानकारी (Video Credit; ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें - स्मार्ट सिटी के तहत गोरखपुर को सीएम योगी अब देने जा रहे हैं ये सुविधाएं

इन योजनाओं को लेकर महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव और कमिश्नर अनिल ढींगरा ने नगर निगम और कार्यकारी संस्थाओं को समय से गुणवत्तापूर्ण निर्माण के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द परियोजनाओं को पूरा करें. नए साल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों परियोजना का लोकार्पण कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि गोरखपुर नगर निगम स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत महानगर के तीन पार्कों के पाथवेज पर रबड़ ट्रैक भी बिछाएगा. कमिश्नर के निर्देश पर उत्तर प्रदेश जल निगम सीएनडीएस यूनिट-19 इसके लिए परियोजना बनाएगी. स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत नगर निगम ने इसके तहत राजकीय उद्यान मोहद्दीपुर, पंडित गोविंद बल्लभ पंत पार्क और मुंशी प्रेमचंद पार्क को चिन्हित किया है.

राज्य स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत नेपाल से गोरखपुर की तरफ आने वाले महेसरा एंट्री पॉइंट को रोशनी से सजाया जाएगा. इसे सुंदर बनाया जाएगा. इसके लिए जल निगम की सीएमडीएस यूनिट-14 ने सर्वे शुरू कर रिपोर्ट बनाा रही है. यहां पौधारोपण और लैंडस्कैपिंग के जरिए इस क्षेत्र में हरियाली विकसित करने के साथ ही खूबसूरत लाइट्स से इसे सजाया जाएगा. पूर्व नगर आयुक्त अविनाश सिंह के कार्यकाल में भी महानगर के सभी एंट्री पॉइंट के सुन्दरीकरण की परियोजना बनाई गई थी. नौसड़ से कालेसर के बीच ही यह सुंदरीकरण का कार्य पूरा कराया जा सका था. यह कार्य भी पर्यटन विभाग की ओर से कराया गया है. नगर निगम के मुख्य अभियंता संजय चौहान ने बताया कि सुंदरीकरण की परियोजना बनाई जा रही है, जो राज्य स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत विकसित की जाएगी.

यह भी पढ़ें - हजरतगंज जैसा होगा गोलघर मार्केट का नजारा, सीएम ग्रिड योजना से बदलेगी सूरत, शासन में दिया प्रेजेंटेशन

गोरखपुर: महानगर को स्मार्ट सिटी बनाने का काम हो रहा है. अब 136 करोड़ खर्च कर शहर में सुविधाओं को बढ़ाया जायेगा. इसमें सात परियोजना मुख्य हैं. इसमें टाउन हॉल रेस्टोरेशन का कार्य, मल्टी लेवल पार्किंग, ऑडिटोरियम, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स समेत कई काम होने हैं. करीब 5 साल पूर्व प्रदेश सरकार ने राज्य स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत, प्रदेश के कुल सात नगर निगम का चयन किया था. इसमें, गोरखपुर नगर निगम भी शामिल था. इस योजना के तहत नगर निगम को आवंटित किए गए धन के तहत वर्ष 2024-25 में लगभग 135.88 करोड़ की सात परियोजनाएं गोरखपुर के लिए स्वीकृत हुई हैं. इसके अलावा भी कुछ परियोजनाओं की कार्य योजना शासन स्तर पर स्वीकृति के लिए लंबित हैं.


गोरखपुर को स्मार्ट सिटी परियोजना में अब तक कुल लगभग 250 करोड़ की धनराशि मिल चुकी है. इसमें 114.05 करोड़ के निर्माण कार्य या तो पूरे हो चुके हैं या पूरे होने वाले हैं. इस सबंध में महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव और कमिश्नर अनिल ढींगरा ने राज्य स्मार्ट सिटी परियोजना की समीक्षा की. कुछ नई परियोजना का प्रस्ताव तैयार किया गया है.

नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया है कि मौजूदा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 135.88 करोड़ की सात परियोजनाओं की कार्य योजना बनाई गई है. इसमें 4.99 करोड़ से टाउन हॉल रेस्टोरेशन का काम होगा, तो 26.32 करोड़ से सिविल लाइंस प्रथम में बिस्मिल पार्क के बगल में परिसर और मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण और 35.37 करोड़ से निगम परिसर में मल्टीपरपज हॉल और मिनी ऑडिटोरियम और कमर्शियल कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य शासन स्तर पर स्वीकृत हुआ है. जल्द ही इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी. उन्होंने बताया कि नगर निगम की आय के अनुरूप शासन से बजट जारी हो रहा है, जिससे विकास को गति मिलेगी.

नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने दी जानकारी (Video Credit; ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें - स्मार्ट सिटी के तहत गोरखपुर को सीएम योगी अब देने जा रहे हैं ये सुविधाएं

इन योजनाओं को लेकर महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव और कमिश्नर अनिल ढींगरा ने नगर निगम और कार्यकारी संस्थाओं को समय से गुणवत्तापूर्ण निर्माण के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द परियोजनाओं को पूरा करें. नए साल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों परियोजना का लोकार्पण कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि गोरखपुर नगर निगम स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत महानगर के तीन पार्कों के पाथवेज पर रबड़ ट्रैक भी बिछाएगा. कमिश्नर के निर्देश पर उत्तर प्रदेश जल निगम सीएनडीएस यूनिट-19 इसके लिए परियोजना बनाएगी. स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत नगर निगम ने इसके तहत राजकीय उद्यान मोहद्दीपुर, पंडित गोविंद बल्लभ पंत पार्क और मुंशी प्रेमचंद पार्क को चिन्हित किया है.

राज्य स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत नेपाल से गोरखपुर की तरफ आने वाले महेसरा एंट्री पॉइंट को रोशनी से सजाया जाएगा. इसे सुंदर बनाया जाएगा. इसके लिए जल निगम की सीएमडीएस यूनिट-14 ने सर्वे शुरू कर रिपोर्ट बनाा रही है. यहां पौधारोपण और लैंडस्कैपिंग के जरिए इस क्षेत्र में हरियाली विकसित करने के साथ ही खूबसूरत लाइट्स से इसे सजाया जाएगा. पूर्व नगर आयुक्त अविनाश सिंह के कार्यकाल में भी महानगर के सभी एंट्री पॉइंट के सुन्दरीकरण की परियोजना बनाई गई थी. नौसड़ से कालेसर के बीच ही यह सुंदरीकरण का कार्य पूरा कराया जा सका था. यह कार्य भी पर्यटन विभाग की ओर से कराया गया है. नगर निगम के मुख्य अभियंता संजय चौहान ने बताया कि सुंदरीकरण की परियोजना बनाई जा रही है, जो राज्य स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत विकसित की जाएगी.

यह भी पढ़ें - हजरतगंज जैसा होगा गोलघर मार्केट का नजारा, सीएम ग्रिड योजना से बदलेगी सूरत, शासन में दिया प्रेजेंटेशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.