ETV Bharat / state

VIDEO : कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन ने छात्राओं को बेरहमी से पीटा, पीठ-हाथ पर जख्म, फूट-फूटकर रोईं बच्चियां - Warden brutally beat up girls

गोरखपुर के खजनी में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में छात्राओं की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. वीडियो में वार्डन बुरी तरह छात्रा को पीटती नजर आ रही है. पूरे मामले की जांच शुरू करा दी गई है.

पिटाई के बाद घंटों रोती रहीं छात्राएं.
पिटाई के बाद घंटों रोती रहीं छात्राएं. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 4, 2024, 1:35 PM IST

पूरे मामले की जांच शुरू करा दी गई है. (Video Credit; ETV Bharat)

गोरखपुर : खजनी विकासखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में वार्डन ने डंडे से कई छात्राओं को बेरहमी से पीटा. इससे उनके पीठ और हाथ पर निशान पड़ गए. मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें वार्डन बेरहमी से छात्रा को पीटती नजर आ रहीं हैं. वार्डन की पिटाई से आहत कई बच्चिया फूट-फूटकर रो रहीं है. मामला सामने आने के बाद बीएसए ने जांच के लिए स्कूल में एक टीम भेजी गई है.

खजनी में उसवां बाबू कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय है. इसमें काफी संख्या में छात्राएं पढ़ती हैं. वे स्कूल में ही रहती भी हैं. स्कूल की वार्डन अर्चना पांडेय हैं. शनिवार को स्कूल का 1 मिनट 17 सेकेंड का एक वीडियो सामने आया. इसमें वार्डन एक छात्रा पर बेरहमी से डंडे बरसा रहीं हैं. छात्रा रो रही है लेकिन वार्डन रुक नहीं रही हैं. कह रही है 'काहे ऐसा की, डर नहीं था कि जूता खाएंगे'.

आरोपी वार्डन ने आरोपों को किया खारिज. (Video Credit; ETV Bharat)

वीडियो के अगले हिस्से में वार्डन हॉल से चली जाती हैं. इसके बाद अलग-अलग तख्ते पर बैठी दो छात्राएं रो रहीं हैं. वे पास से एक और छात्रा को बुला लेती हैं. तीनों छात्राएं हाथ, पीठ और पेट पर वार्डन की पिटाई के निशान दिखाती हैं. रो-रोकर कहती हैं कि मैम ने मारा है. घटना कुछ दिनों पहले की बताई जा रही है, वीडियो शनिवार को सामने आया.

बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेंद्र कुमार सिंह ने घटना का संज्ञान लिया है. उन्होंने एक टीम बनाकर स्कूल में जांच के लिए भेजा है. घटना को लेकर ट्वीट भी किया गया है. खजनी थानेदार शैलेन्द्र कुमार ने वार्डन को बुलाकर पूछताछ की है. पुलिस के अनुसार तहरीर मिलने पर वार्डन पर एक्शन लिया जाएगा. बीएसए ने बताया कि दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

वहीं बर्बरता का वीडियो आने के बावजूद वार्डन आरोपों से पलट गईं. वार्डन का कहना है कि छात्राओं की पिटाई के आरोप गलत हैं. ऐसा कुछ नहीं हुआ, छात्राएं किसी के बहकावे में आकर उनके ऊपर आरोप लगा रहीं हैं.

ह भी पढ़ें : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कार-स्लीपर बस में भिड़ंत, 7 लोगों की मौत, 45 लोग घायल

पूरे मामले की जांच शुरू करा दी गई है. (Video Credit; ETV Bharat)

गोरखपुर : खजनी विकासखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में वार्डन ने डंडे से कई छात्राओं को बेरहमी से पीटा. इससे उनके पीठ और हाथ पर निशान पड़ गए. मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें वार्डन बेरहमी से छात्रा को पीटती नजर आ रहीं हैं. वार्डन की पिटाई से आहत कई बच्चिया फूट-फूटकर रो रहीं है. मामला सामने आने के बाद बीएसए ने जांच के लिए स्कूल में एक टीम भेजी गई है.

खजनी में उसवां बाबू कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय है. इसमें काफी संख्या में छात्राएं पढ़ती हैं. वे स्कूल में ही रहती भी हैं. स्कूल की वार्डन अर्चना पांडेय हैं. शनिवार को स्कूल का 1 मिनट 17 सेकेंड का एक वीडियो सामने आया. इसमें वार्डन एक छात्रा पर बेरहमी से डंडे बरसा रहीं हैं. छात्रा रो रही है लेकिन वार्डन रुक नहीं रही हैं. कह रही है 'काहे ऐसा की, डर नहीं था कि जूता खाएंगे'.

आरोपी वार्डन ने आरोपों को किया खारिज. (Video Credit; ETV Bharat)

वीडियो के अगले हिस्से में वार्डन हॉल से चली जाती हैं. इसके बाद अलग-अलग तख्ते पर बैठी दो छात्राएं रो रहीं हैं. वे पास से एक और छात्रा को बुला लेती हैं. तीनों छात्राएं हाथ, पीठ और पेट पर वार्डन की पिटाई के निशान दिखाती हैं. रो-रोकर कहती हैं कि मैम ने मारा है. घटना कुछ दिनों पहले की बताई जा रही है, वीडियो शनिवार को सामने आया.

बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेंद्र कुमार सिंह ने घटना का संज्ञान लिया है. उन्होंने एक टीम बनाकर स्कूल में जांच के लिए भेजा है. घटना को लेकर ट्वीट भी किया गया है. खजनी थानेदार शैलेन्द्र कुमार ने वार्डन को बुलाकर पूछताछ की है. पुलिस के अनुसार तहरीर मिलने पर वार्डन पर एक्शन लिया जाएगा. बीएसए ने बताया कि दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

वहीं बर्बरता का वीडियो आने के बावजूद वार्डन आरोपों से पलट गईं. वार्डन का कहना है कि छात्राओं की पिटाई के आरोप गलत हैं. ऐसा कुछ नहीं हुआ, छात्राएं किसी के बहकावे में आकर उनके ऊपर आरोप लगा रहीं हैं.

ह भी पढ़ें : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कार-स्लीपर बस में भिड़ंत, 7 लोगों की मौत, 45 लोग घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.