गोरखपुर : इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (आईटीएम) गीडा गोरखपुर की बीसीए की 2 छात्राओं अंकिता राय और अंशिका तिवारी ने कॉलेज की इन्नोवेशन सेल टीम के साथ मिलकर खास डिवाइस (निर्भय रिंग गन) ईजाद की है. यह खास गन महिलाओं के साथ बढ़ती छेड़खानी और रेप जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के साथ मनचलों को सबक सिखाने में काफी मददगार साबित होगी.
छात्रा अंशिका तिवारी ने बताया इस रिंग में दो बटन लगे हैं. पहला बटन ब्लूटूथ के माध्यम सें मोबाइल सें कनेक्ट होता है. इमरजेंसी होने पर इस बटन को दबाकर अपने परिवार और दोस्तों के नंबरों पर कॉल और लोकेशन भेजी जी सकती है. गन का वजन लगभग 50 से 60 ग्राम है. इसे किसी भी मोबाइल चार्जर से चार्ज किया जा सकता है.
रिंग गन दो भागों में है. छात्रा अंकिता राय ने बताया कि हाल ही में कोलकाता में जूनियर महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या से पूरा देश शर्मसार है. महिलाओं के साथ ऐसी घटना को रोकने के लिए तथा उनकी आत्मरक्षा के लिए यह डिवाइस काफी कारगर साबित होगी. रिंग गन में लाल बटन से ब्लैंक फायरिंग भी होती है. जिससे काफी तेज आवाज होगी. जिससे लोगों का ध्यान घटनास्थल की ओर जा सकेगा.
आईटीएम के निदेशक डॉ. एनके सिंह ने कहा कि ऐसे छोटे- छोटे आईडिया से देश व समाज की समस्याओं का समाधान किया जा सकता. छात्राओं द्वारा बनाए गए निर्भय रिंग से महिलाएं मुसीबत में अपनी आत्मरक्षा कर सकेंगी. ऐसे उपकरणों पर विशेष रूप सें शोध करने की आवश्कता है. रिंग को बनाने में हमें दो हप्ते का समय लगा और 1500 रुपये का खर्च आया है. इसे बनाने में हमने 10 एमएम मेटल पाइप, ब्लूटूथ मॉडुल, 3.7 वोल्ट नैनो बैटरी, स्विच, मेटल रिंग इत्यादि का इस्तेमाल किया है. संस्थान के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया, सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया, संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल सहित संस्थान के सभी शिक्षकों ने छात्रों को बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है.
यह भी पढ़ें : Shiva Blind Stick नेत्रहीनों को दिखाएगी रास्ता, इस मामूली कीमत पर होगी उपलब्ध