गोरखपुर : गोला तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा मदरहा के नकटा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को रसोईघर की लाइट जलाते ही वहां रसोई घर बिकराल आग में तब्दील होगया. रसोईघर में आग लगने से रसोईया दुर्गावती देवी (42) गंभीर रूप से झुलस गईं. आग से रसोईघर भी पूरी तरह ध्वस्त हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से दुर्गावती देवी को बड़हलगंज के एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां स्थिति नाजुक बताई जा रही है.
गोला तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा मदरहा के नकटा में पूर्व माध्यमिक विद्यालय है. यहां गांव की दुर्गावती रसोइया हैं. रोज की तरह दुर्गावती गुरुवार को विद्यालय पहुंची थी और रसोईघर की सफाई करने जा रही थीं. रसोईघर खोलने के बाद दुर्गावती ने जैसी ही रोशनी के लिए बल्ब का स्विच ऑन किया वैसे रसोईघर आग को गोला बन गया. इसके पहले दुर्गावती कुछ समझ पातीं वह आग की भयंकर लपटों से घिर गईं. दुर्गावती के शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़ कर स्कूल पहुंचे और किसी तरह दुर्गावती को आग से लपटों से बचाया. हालांकि इस बीच दुर्गावती गंभीर रूप से झुलस चुकी थीं. ग्रामीणों ने आननफानन दुर्गावती को अस्पताल पहुंचाया. जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
वहीं रसोईघर में आग लगने और रसोइया के गंभीर रूप से घायल होने से सूचना से महकमे में हड़कंप मच गया. मौके पर तहसीलदार गोला बृजमोहन शुक्ला और एबीएसए उदयशंकर राय पहुंचे और हालात का जायजा लिया. इसके अलावा अधिकारियों ने घायल रसोइया दुर्गावती के इलाज कराने का आश्वासन दिया. बहरहाल दुर्गावती की हालत काफी क्रिटिकल बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें : खाना बनाते समय सिलिंडर में हुआ ब्लास्ट, पुलिसकर्मी की पत्नी समेत तीन लोग झुलसे