ETV Bharat / state

महायोगी गोरखनाथ विवि के नए कुलपति होंगे डॉ. सुरिंदर सिंह, सीएम योगी ने किया चयन

Mahayogi Gorakhnath University : डॉ. सुरिंदर सिंह जेएसएस एएचईआर मैसूर के कुलपति और भारत सरकार के औषधि महानियंत्रक रह चुके हैं.

महायोगी गोरखनाथ विवि के कुलपति होंगे डॉ. सुरिंदर सिंह.
महायोगी गोरखनाथ विवि के कुलपति होंगे डॉ. सुरिंदर सिंह. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 14, 2024, 7:37 PM IST

गोरखपुर : जेएसएस एएचईआर (जेएसएस एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च) मैसूर, कर्नाटक के पूर्व कुलपति डॉ. सुरिंदर सिंह महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के नए कुलपति होंगे. उनका चयन विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है. डॉ. सिंह वर्तमान कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी का स्थान लेंगे. जिनका कार्यकाल 14 नवंबर को पूरा चुका है.

एमबीबीएस और एमडी डिग्रीधारी डॉ. सुरिंदर सिंह जेएसएस एएचईआर मैसूर में कुलपति पद का कार्यकाल 4 नवंबर को पूर्ण कर चुके हैं. साथ ही भारत सरकार के औषधि महानियंत्रक भी रह चुके हैं. वह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ बॉयोलॉजिकल के निदेशक, रीजनल ड्रग टेस्टिंग लैब के निदेशक, सेंट्रल ड्रग लैब में अपर निदेशक, सेंट्रल रिसर्च इंस्टिट्यूट में माइक्रोबायोलॉजी के सहायक निदेशक, सरदार पटेल राजकीय मेडिकल कॉलेज बीकानेर में माइक्रोबायोलॉजी के सहायक प्रोफेसर, एम्स नई दिल्ली में माइक्रोबायोलॉजी के सीनियर डेमोंस्ट्रेटर के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं.


डॉ. सुरिंदर सिंह के नेतृत्व में जेएसएस एएचईआर मैसूर ने देश के 25 टॉप यूनिवर्सिटी में अपना स्थान बनाया है. साथ ही जेएसएस एएचईआर को पांच साल में 55 करोड़ रुपये का शोध अनुदान दिलाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. डॉ. सुरिंदर सिंह की सेवाओं को देखते हुए ग्लोबल फार्मा इंडस्ट्री के क्षेत्र में उन्हें लगातार तीन साल विश्व के सर्वाधिक प्रभावी लोगों (मोस्ट इंफ्लुएंशील पीपल) में शामिल किया जा चुका है. वह फार्मा बायो वर्ल्ड अवार्ड 2011, डॉ. बीसी राय मेमोरियल अवार्ड 2014, इनोवेशन लीडरशिप अवार्ड, वर्ष 2022 में टॉप 20 वाइस चांसलर ऑफ इंडिया अवार्ड समेत अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है. महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी ने कहा है कि डॉ. सुरिंदर सिंह के अनुभव से विश्वविद्यालय नई ऊंचाइयों को छुएगा.

बता दें, सिटी ऑफ नॉलेज के रूप में ख्याति अर्जित कर रहे गोरखपुर में यूपी के पहले आयुष विश्वविद्यालय का निर्माण इसी माह के अंत तक पूरा हो जाने की उम्मीद है. महायोगी गुरु गोरखनाथ के नाम पर बने इस विश्वविद्यालय में आयुष से जुड़े सभी चिकित्सा पद्धतियों पर पारंपरिक पाठ्यक्रमों के साथ आज के दौर की आवश्यकताओं के अनुरूप यूनिक कोर्स भी चलाए जाएंगे. फिलहाल पीएचडी समेत दर्जनभर पाठ्यक्रमों को चलाने की रूपरेखा तैयार कर ली गई है.

जिले के भटहट कस्बे के पिपरी में 52 एकड़ क्षेत्रफल में बन रहे महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास 28 अगस्त 2021 को तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया था. आयुष विश्वविद्यालय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है. विश्वविद्यालय में आयुष ओपीडी का शुभारंभ 15 फरवरी 2023 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था. ओपीडी शुभारंभ के बाद अब तक करीब एक लाख मरीज आयुष चिकित्सकों से परामर्श लाभ ले चुके हैं. जल्द ही यहां आयुष अस्पताल शुरू होने से आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथ, योग, प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से उपचार की सुविधा भी उपलब्ध होने लगेगी.

यह भी पढ़ें : महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय को मिली MBBS पाठ्यक्रम की मान्यता, दाखिला इसी सत्र से होगा शुरू

यह भी पढ़ें : गोरखपुर में एक और मेडिकल कॉलेज की शुरुआत, गोरखनाथ विश्वविद्यालय में MBBS की 100 सीटों पर मिलेगा प्रवेश - Gorakhnath University

गोरखपुर : जेएसएस एएचईआर (जेएसएस एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च) मैसूर, कर्नाटक के पूर्व कुलपति डॉ. सुरिंदर सिंह महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के नए कुलपति होंगे. उनका चयन विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है. डॉ. सिंह वर्तमान कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी का स्थान लेंगे. जिनका कार्यकाल 14 नवंबर को पूरा चुका है.

एमबीबीएस और एमडी डिग्रीधारी डॉ. सुरिंदर सिंह जेएसएस एएचईआर मैसूर में कुलपति पद का कार्यकाल 4 नवंबर को पूर्ण कर चुके हैं. साथ ही भारत सरकार के औषधि महानियंत्रक भी रह चुके हैं. वह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ बॉयोलॉजिकल के निदेशक, रीजनल ड्रग टेस्टिंग लैब के निदेशक, सेंट्रल ड्रग लैब में अपर निदेशक, सेंट्रल रिसर्च इंस्टिट्यूट में माइक्रोबायोलॉजी के सहायक निदेशक, सरदार पटेल राजकीय मेडिकल कॉलेज बीकानेर में माइक्रोबायोलॉजी के सहायक प्रोफेसर, एम्स नई दिल्ली में माइक्रोबायोलॉजी के सीनियर डेमोंस्ट्रेटर के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं.


डॉ. सुरिंदर सिंह के नेतृत्व में जेएसएस एएचईआर मैसूर ने देश के 25 टॉप यूनिवर्सिटी में अपना स्थान बनाया है. साथ ही जेएसएस एएचईआर को पांच साल में 55 करोड़ रुपये का शोध अनुदान दिलाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. डॉ. सुरिंदर सिंह की सेवाओं को देखते हुए ग्लोबल फार्मा इंडस्ट्री के क्षेत्र में उन्हें लगातार तीन साल विश्व के सर्वाधिक प्रभावी लोगों (मोस्ट इंफ्लुएंशील पीपल) में शामिल किया जा चुका है. वह फार्मा बायो वर्ल्ड अवार्ड 2011, डॉ. बीसी राय मेमोरियल अवार्ड 2014, इनोवेशन लीडरशिप अवार्ड, वर्ष 2022 में टॉप 20 वाइस चांसलर ऑफ इंडिया अवार्ड समेत अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है. महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी ने कहा है कि डॉ. सुरिंदर सिंह के अनुभव से विश्वविद्यालय नई ऊंचाइयों को छुएगा.

बता दें, सिटी ऑफ नॉलेज के रूप में ख्याति अर्जित कर रहे गोरखपुर में यूपी के पहले आयुष विश्वविद्यालय का निर्माण इसी माह के अंत तक पूरा हो जाने की उम्मीद है. महायोगी गुरु गोरखनाथ के नाम पर बने इस विश्वविद्यालय में आयुष से जुड़े सभी चिकित्सा पद्धतियों पर पारंपरिक पाठ्यक्रमों के साथ आज के दौर की आवश्यकताओं के अनुरूप यूनिक कोर्स भी चलाए जाएंगे. फिलहाल पीएचडी समेत दर्जनभर पाठ्यक्रमों को चलाने की रूपरेखा तैयार कर ली गई है.

जिले के भटहट कस्बे के पिपरी में 52 एकड़ क्षेत्रफल में बन रहे महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास 28 अगस्त 2021 को तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया था. आयुष विश्वविद्यालय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है. विश्वविद्यालय में आयुष ओपीडी का शुभारंभ 15 फरवरी 2023 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था. ओपीडी शुभारंभ के बाद अब तक करीब एक लाख मरीज आयुष चिकित्सकों से परामर्श लाभ ले चुके हैं. जल्द ही यहां आयुष अस्पताल शुरू होने से आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथ, योग, प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से उपचार की सुविधा भी उपलब्ध होने लगेगी.

यह भी पढ़ें : महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय को मिली MBBS पाठ्यक्रम की मान्यता, दाखिला इसी सत्र से होगा शुरू

यह भी पढ़ें : गोरखपुर में एक और मेडिकल कॉलेज की शुरुआत, गोरखनाथ विश्वविद्यालय में MBBS की 100 सीटों पर मिलेगा प्रवेश - Gorakhnath University

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.