गोरखपुर: अगर आपको गोरखपुर में आवास और भूखंड की जरूरत है, तो गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) आपके लिये सुनहरा अवसर लेकर आया है. लोकसभा चुनाव में लगी आचार संहिता के समाप्त होने के बाद जीडीए कई आवसीय योजना लांच करने की तैयारी में है, जिसमें ग्रीनवुड अपार्टमेंट की योजना उसकी प्रमुख योजनाओं में शामिल है. इसमें 500 से अधिक फ्लैट लोगों को मिल सकेंगे.
विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आनंद वर्धन सिंह ने कहा कि प्रीमियम क्वालिटी के इस प्रोजेक्ट में थ्री और फोर बीएचके के फ्लैट बनाये जाएंगे. यह प्रोजेक्ट शहर के वीवीआईपी क्षेत्र तारामंडल में रामगढ़ ताल से महज एक किलोमीटर की दूरी पर निर्मित होंगे. ले आउट, डिजाइन सब तैयार है. पर्यावरण क्लीयरेंस मिलने के साथ इसको लांच किया जायेगा. पंजीकरण के साथ इसका निर्माण भी शुरू हो जाएगा. पांच एकड़ क्षेत्रफल में यह प्रोजेक्ट चौदह मंजिला बनाया जाएगा.
उन्होंने बताया कि यह प्रोजेक्ट मिवान तकनीक से बनाया जाएगा. जिस पर करीब 326 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यह प्राधिकरण की ऐसी योजना है जिसमें सर्वेंट क्वाटर के साथ स्विमिंग पूल की भी सुविधा मिलेगी. उन्होंने बताया कि कुछ अन्य योजनाएं भी तैयार हैं, जिसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने अगले दो दिनों में प्रजेंटेशन दिया जायेगा, जिससे गोरखपुर में आवास की चाहत रखने वालों को कई नये अवसर और प्रोजेक्ट मिलेंगे. ग्रीनवुड अपार्टमेंट योजना में 300 फ्लैट थ्री बीएचके और 180 फ्लैट फोर बीएचके के होंगे. 660 कारों की पार्किंग भी यहां हो सकेगी, जो बेसमेंट और सतह पर की जा सकेगी. इस योजना में फ्लैट की कीमत लगभग 90 लाख से एक करोड़ होगी.
खोराबार आवसीय योजना में 13 जून से करें आवेदन : उन्होंने कहा कि करीब छह माह पहले लांच की गई खोराबार मेडिसिटी योजना में, कुछ आवेदकों के आवेदन के निरस्तीकरण के बाद इसमें जो फ्लैट और भूखंड उपलब्ध हैं, उसका पंजीकरण शुरू होने जा रहा है. वहीं, कमर्शियल श्रेणी में क्लीनिकल लेन में हाॅस्पिटल, डायग्नोस्टिक सेंटर, एजुकेशन सोसाइटी, स्कूल, वर्किंग वूमन हॉस्टल आदि के 145 भूखंड के लिए जीडीए नये सिरे आवेदन निकाल दिया है. यह अभी तक खाली हैं. इनकी बुकिंग नहीं हो पाई थी. 13 जून से आवेदन के इच्छुक लोग पंजीकरण कर सकते हैं.
वहीं, इस योजना में EWS श्रेणी के 4 फ्लैट और वन बीएचके एलआईजी फ्लैट 192, टू बीएचके मिनी एमआईजी 40 फ्लैट और थ्री बीएचके एमआईजी के 220 फ्लैट की बुकिंग खोल दी गई है. इसके अलावा भूखंड में एलआईजी का एक, एमआईजी के 6 और एचआईजी के दो प्लॉट निरस्त होने से जीडीए ने फिर से इसे बिक्री के लिये खोल दिया है. यह योजना 178 एकड़ क्षेत्रफल में बनकर तैयार होगी, जिसमें कुल 700 मकान और पांच टावर फ्लैट के बनेंगे जो 14 मंजिल का होंगे, जिसमें 2700 फ्लैट बनेंगे. इसमें फ्लैट की कीमत 6, 16 और 34 लाख से 43 लाख और भूखंड की कीमत 30 लाख से 90 लाख है. कमर्शियल की कीमत कई करोड़ में है.
यह योजनाएं लोगों के आवास की इच्छा को कर सकती हैं पूरा: ग्रीनवुड नई आवास योजना के साथ शहर के लच्छीपुर में कुसमी एनक्लेव नाम से भी एक आवासीय, मल्टी स्टोरी योजना गोरखपुर विकास प्राधिकरण बहुत जल्द लॉन्च करेगा. जिसमें थ्री और फोर बीएचके की आवास बनाए जाएंगे. इसके लिए एक कंपनी को डिजाइन तैयार करने काम GDA ने सौंप दिया है. इसी प्रकार राप्ती नगर स्पोर्ट्स सिटी योजना में भी 2, 3 और 4 बीएचके के फ्लैट बनाए जाएंगे. इसका मुख्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव की आचार संहिता से पहले शिलान्यास कर दिया था. इसका काम चल रहा है. पंजीकरण अभी खोला नहीं गया है, यहां भी कीमत 40 लाख से शुरू होगी.
इसके अलावा दो प्राइवेट बिल्डर पाम पैराडाइज योजना में 160 ईडब्ल्यूएस और 160 एलआईजी भवन बना रहे हैं, जिसका आवंटन गोरखपुर विकास प्राधिकरण के द्वारा ही किया जायेगा. इसके लिये भी पंजीकरण होगा. वहीं, ओमैक्स सिटी को भी GDA ने गोरखपुर में आवसीय योजना लांच करने की अनुमति और लाइसेंस दे दिया है, जिससे बड़े स्तर पर लोगों को आवास पाने के अवसर उपलब्ध होंगे. इसके अलावा नए गोरखपुर को बसाने की कवायद भी जोर शोर से चल रही है. यह छह हजार एकड़ में बसेगा. मुख्यमंत्री का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसके लिये भूमि अधिग्रहण चल रहा है. इसके लिए बारह सौ करोड़ रुपये योगी सरकार ने जारी कर दिया है. यह योजना गोरखपुर-कुशीनगर रोड पर बसाई जाएगी.
यह भी पढ़ें : गोरखपुर में 1000 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास, सीएम योगी बोले- हर आय वर्ग के लोगों को मिलेगा आवास