गोपालगंज : उत्तर प्रदेश से सटा जिला होने के चलते बिहार के गोपालगंज में आपराधिक वारदातों की आशंका ज्यादा रहती है, जिसको देखते हुए गोपालगंज की पुलिस ने स्थानीय गुंडों पर नजर रखना शुरू कर दिया है. उसी के तहत आज सदर थाना क्षेत्र में गुंडों की परेड कराई गई.
योगी स्टाइल में हुई गुंडों की परेड : बिहार के गोपालगंज जिले में यूपी स्टाइल में गुंडों की परेड कराई गई. 175 बदमाश हाथों में 'लाल कार्ड' लेकर सदर थाने पहुंचे थे. वहां पर पुलिस ने उन्हें गैरकानूनी गतिविधियों से दूर रहने की चेतावनी दी और उनकी परेड कराई साथ ही नोटिस देकर उन्हें चेताया गया.
इन थानों से आए थे बदमाश : लाल कार्ड में नए कानून की जानकारी दी गई थी. साथ में ये भी लिखा हुआ था कि अगर उनके इलाके में कोई अपराध होता है तो इसके लिए उनकी जिम्मेदारी होगी. जिसमें नगर थाना की गुंडा पंजी में 35, थावे थाना में 30, विश्वमभरपुर में 25, यादोपुर में 28, कुचायकोट में 35 और गोपालपुर थाना में 25 लोग थाना में उपस्थित हुए. गुंडा परेड के दौरान एसडीओपी प्रांजल भी मौजूद रहे. इन सभी गुंडों को नए नियम और कानून के बारे जानकारी दी गई और लाल कार्ड थमाकर परेड निकाला गया.
'गुंडों की रखी जा रही निगरानी' : इस दौरान सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया की ''इलाके में गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले असामाजिक तत्वों की हरकतों पर निगरानी रखने के लिए गुंडा परेड का आयोजन किया गया. इनकी गतिविधियों की निगरानी की जा रही है. उनको गतिविधियों में सुधार करने की चेतावनी दी गई है. यदि इनके द्वारा कोई अपराध किया जाता है तो इनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.''
ये भी पढ़ें- बिहार पुलिस मुख्यालय का आदेश- 'गुंडा रजिस्टर में दर्ज बदमाशों की थानों में कराएं परेड'