ETV Bharat / state

सरसों के खेत में जलती हुई मिली युवती की लाश, हत्या की वजह तलाश रही गोपालगंज पुलिस - युवती को जिंदा जलाया

Murder In Gopalganj: बिहार के गोपालगंज में एक अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. पुलिस ने अधजले शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है. स्थानीय लोगों ने शव को जलता देख पुलिस को इसकी सूचना दी थी. हत्या किसने की और वजह क्या थी, पुलिस जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर

खेत में जलती हुई मिली युवती की लाश
खेत में जलती हुई मिली युवती की लाश
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 22, 2024, 2:14 PM IST

गोपालगंज: बिहार की गोपालगंज जिल से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां बदमाशों ने सरसों के खेत में एक युवती को जिंदा जलाया और फरार हो गए. युवकी को जलता देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने अधजली युवकी के शव को बरामद कर जांच शुरू कर दी है. घटना जिले के हथुआ के कोईरैली गांव की है.

सरसों की खेत में जलती हुई मिली युवती की लाश : इस बीच, युवती की जलती हुई लाश की खबर पूरे इलाके में फैल गई. बताया जाता है कि जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड नंबर 3 के पास एक अज्ञात युवती का शव जलता हुआ बरामद किया गया है. शव की जानकारी लगते ही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल हथुआ थाना पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने अधजली शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जा रहा कि जब पुलिस पहुंची थी तब शव से धुआं उठ ही रहा था. पुलिस ने शव पर पानी डालकर आग बुझाया.

अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी
अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी

ग्रामीणों ने देखी जलती हुई लाश : ग्रामीणों ने बताया कि ''रोज की तरह हम लोग आज सुबह अपने खेत की तरफ गए हुए थे. इस दौरान हमलोगों ने चंवर से धुआं निकलते देखा. जब पास गए तो पता चला कि एक युवती का शव जल रहा था, जिसका आधा हिस्सा जल चुका था.'' युवती के अधजने शव मिलने की सूचना जैसे ही आस पास के लोगों को हुई वैसे ही मौके पर भीड़ जुट गई.

हत्या का केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस : स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल हथुआ थाना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दिया है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है. हालांकि अभी तक युवती की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने बताया कि जांच के लिए हथुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. पूरे मामले की जांच फॉरेंसिक टीम कर रही है. गांव के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. मामले में जल्द खुलासा होगा

"स्थानीय लोगों से जानकारी मिली की एक युवती का अधजला शव मिला है. उससे अभी भी धुआं उठ है. जिसके बाद हमारी टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है." - हथुआ थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़े- सिवान में युवती का शव मिला, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

गोपालगंज: बिहार की गोपालगंज जिल से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां बदमाशों ने सरसों के खेत में एक युवती को जिंदा जलाया और फरार हो गए. युवकी को जलता देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने अधजली युवकी के शव को बरामद कर जांच शुरू कर दी है. घटना जिले के हथुआ के कोईरैली गांव की है.

सरसों की खेत में जलती हुई मिली युवती की लाश : इस बीच, युवती की जलती हुई लाश की खबर पूरे इलाके में फैल गई. बताया जाता है कि जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड नंबर 3 के पास एक अज्ञात युवती का शव जलता हुआ बरामद किया गया है. शव की जानकारी लगते ही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल हथुआ थाना पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने अधजली शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जा रहा कि जब पुलिस पहुंची थी तब शव से धुआं उठ ही रहा था. पुलिस ने शव पर पानी डालकर आग बुझाया.

अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी
अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी

ग्रामीणों ने देखी जलती हुई लाश : ग्रामीणों ने बताया कि ''रोज की तरह हम लोग आज सुबह अपने खेत की तरफ गए हुए थे. इस दौरान हमलोगों ने चंवर से धुआं निकलते देखा. जब पास गए तो पता चला कि एक युवती का शव जल रहा था, जिसका आधा हिस्सा जल चुका था.'' युवती के अधजने शव मिलने की सूचना जैसे ही आस पास के लोगों को हुई वैसे ही मौके पर भीड़ जुट गई.

हत्या का केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस : स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल हथुआ थाना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दिया है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है. हालांकि अभी तक युवती की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने बताया कि जांच के लिए हथुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. पूरे मामले की जांच फॉरेंसिक टीम कर रही है. गांव के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. मामले में जल्द खुलासा होगा

"स्थानीय लोगों से जानकारी मिली की एक युवती का अधजला शव मिला है. उससे अभी भी धुआं उठ है. जिसके बाद हमारी टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है." - हथुआ थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़े- सिवान में युवती का शव मिला, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.