ETV Bharat / state

गूगल मैप्स यूज करते है तो 1 अगस्त से देनी होगी भारी फीस? फ्री सर्विस चाहते हैं तो जानें नए नियम - GOOGLE MAPS RULE CHANGE 1ST AUGUST - GOOGLE MAPS RULE CHANGE 1ST AUGUST

अगर आप गूगल मैप का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके बडे़ काम की है. यदि आप इसे बिजनेस के लिए इस्तेमाल करते हैं तो भी आपको बड़ा फायदा होने वाला है. अपडेट होने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

GOOGLE MAPS RULE CHANGE 1 AUGUST
Google Maps का 1 अगस्त से बदल रहा नियम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 30, 2024, 2:32 PM IST

Updated : Jul 30, 2024, 2:42 PM IST

Google Maps: फूड डिलेवरी का ऑर्डर करना हो या कहीं रास्ता खोजना है तो गूगल मैप आपको वहां का पता चंद मिनट में बता देता है, मतलब गूगल मैप आज लोगों की जरूरत बन गया है. यह एक पापुलर नेविगेशन एप है. अब 1 अगस्त 2024 से गूगल मैप का नियम बदल रहा है. बदला हुआ यह नियम देशभर में लागू होगा. खास बात ये है कि अब गूगल मैप फीस के रूप में डॉलर की जगह भारतीय रूपये में भी लेगा.

अब डॉलर नहीं रुपये में पेमेंट

गूगल मैप की ओर से नियमों में बदलाव किए जा रहे हैं. 1 अगस्त से यह लागू होंगे. इसमें मुख्य बात ये है कि गूगल मैप ने अपनी फीस में 70 प्रतिशत तक कटौती कर दी है. खास बात ये है कि अब गूगल मैप फीस के रूप में डॉलर की जगह भारतीय रूपये में भी लेगा. गूगल की ओर से नेविगेशन के लिए 4 से 5 डॉलर हर माह फीस ली जाती थी. जिसे घटाकर अब 1 अगस्त से लगभग 1.50 डॉलर कर दिया है. अब डॉलर की जगह इंडियन रुपये में भी लोग फीस दे सकेंगे.

आम यूजर्स पर असर नहीं

गूगल मैप की फीस का आम लोगों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. अगर आप गूगल मैप का व्यावसायिक उपयोग करते हैं तो आपको अब पहले से काफी कम फीस चुकानी होगी. बिजनेस के लिए इस्तेमाल करने वाले अब भारतीय रुपये में पेमेंट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

1 अगस्त से आपकी जेब पर पड़ेगा असर, लागू होंगे ये नियम

सेविंग अकाउंट में रखते हैं पैसा तो जान लें नियम कायदा, आप भी न आ जाएं इनकम टैक्स के रडार पर

क्या आपके मन में भी है ये सवाल

आपके मन में एक सवाल जरूर उठ रहा होगा कि हम तो गूगल मैप के लिए कोई फीस नहीं देते फिर पेमेंट रिवाइज क्यों हुआ. इसे लेकर हम आपको बताना चाहेंगे कि आम लोगों के लिए गूगल मैप फ्री है और अगर इसका उपयोग कोई बिजनेस के लिए करता है तो उसे फीस देना होती है. बता दें कि मार्केट में कई कैब कंपनियां और कई संस्थान हैं जो इसका बिजनेस के लिए इस्तेमाल करते हैं और ऐसे में वे गूगल मैप को पेमेंट करते हैं. ऐसे में अब इसी पेमेंट को रिवाइज किया गया है और ये अब पहले से कम कर दिया गया है. आपको ये भी बता दें कि ये बदलाव ऐसे समय में हुआ है जब ओला मैप मार्केट में आ चुका है. ओला मैप को लोग फ्री में उपयोग कर सकेंगे.

Google Maps: फूड डिलेवरी का ऑर्डर करना हो या कहीं रास्ता खोजना है तो गूगल मैप आपको वहां का पता चंद मिनट में बता देता है, मतलब गूगल मैप आज लोगों की जरूरत बन गया है. यह एक पापुलर नेविगेशन एप है. अब 1 अगस्त 2024 से गूगल मैप का नियम बदल रहा है. बदला हुआ यह नियम देशभर में लागू होगा. खास बात ये है कि अब गूगल मैप फीस के रूप में डॉलर की जगह भारतीय रूपये में भी लेगा.

अब डॉलर नहीं रुपये में पेमेंट

गूगल मैप की ओर से नियमों में बदलाव किए जा रहे हैं. 1 अगस्त से यह लागू होंगे. इसमें मुख्य बात ये है कि गूगल मैप ने अपनी फीस में 70 प्रतिशत तक कटौती कर दी है. खास बात ये है कि अब गूगल मैप फीस के रूप में डॉलर की जगह भारतीय रूपये में भी लेगा. गूगल की ओर से नेविगेशन के लिए 4 से 5 डॉलर हर माह फीस ली जाती थी. जिसे घटाकर अब 1 अगस्त से लगभग 1.50 डॉलर कर दिया है. अब डॉलर की जगह इंडियन रुपये में भी लोग फीस दे सकेंगे.

आम यूजर्स पर असर नहीं

गूगल मैप की फीस का आम लोगों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. अगर आप गूगल मैप का व्यावसायिक उपयोग करते हैं तो आपको अब पहले से काफी कम फीस चुकानी होगी. बिजनेस के लिए इस्तेमाल करने वाले अब भारतीय रुपये में पेमेंट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

1 अगस्त से आपकी जेब पर पड़ेगा असर, लागू होंगे ये नियम

सेविंग अकाउंट में रखते हैं पैसा तो जान लें नियम कायदा, आप भी न आ जाएं इनकम टैक्स के रडार पर

क्या आपके मन में भी है ये सवाल

आपके मन में एक सवाल जरूर उठ रहा होगा कि हम तो गूगल मैप के लिए कोई फीस नहीं देते फिर पेमेंट रिवाइज क्यों हुआ. इसे लेकर हम आपको बताना चाहेंगे कि आम लोगों के लिए गूगल मैप फ्री है और अगर इसका उपयोग कोई बिजनेस के लिए करता है तो उसे फीस देना होती है. बता दें कि मार्केट में कई कैब कंपनियां और कई संस्थान हैं जो इसका बिजनेस के लिए इस्तेमाल करते हैं और ऐसे में वे गूगल मैप को पेमेंट करते हैं. ऐसे में अब इसी पेमेंट को रिवाइज किया गया है और ये अब पहले से कम कर दिया गया है. आपको ये भी बता दें कि ये बदलाव ऐसे समय में हुआ है जब ओला मैप मार्केट में आ चुका है. ओला मैप को लोग फ्री में उपयोग कर सकेंगे.

Last Updated : Jul 30, 2024, 2:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.